कुल पाठक

गुरुवार, 6 अगस्त 2020

उत्तर बिहार में आई भीषण बाढ़ के कारण छह जिलों में बिजली आपूर्ति बाधित GS NEWS


उतर बिहार में आई भीषण बाढ़ के कारण 400/132 केवी ग्रिड उपकेंद्र मोतिहारी, 400/200 केवी ग्रिड उपकेंद्र दरभंगा व 220/132/33 केवी ग्रिड उपकेंद्र अमनौर से संबंधित संचरण लाइनों से बिजली आपूर्ति वर्तमान में पूरी तरह बाधित है। 
इसके फलस्वरूप उत्तर बिहार के पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, गोपालगंज, सीवान, सारण(छपरा) जिलों में बिजली आपूर्ति बाधित हुई है। विद्युत अधीक्षण अभियंता दरभंगा सुनील कुमार दास ने जानकारी देते हुए बताया कि  वैकल्पिक व्यवस्था के तहत उपलब्ध अन्य स्त्रोतों से क्रमवार ढंग से इन क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति की जा रही है। 
उपरोक्त ग्रिड उपकेंद्रों व  संबंधित संचरण लाइनों के पुर्नस्थापन कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है। मोतिहारी ग्रिड उपकेन्द्र से संबंधित संचरण लाइन के मरम्मत का कार्य अंतिम चरण में है। इस लाइन के चालू होने के बाद प्रभावित क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति में आमूल सुधार हो जाएगा। दरभंगा उपकेंद्र से बाढ़ का जलस्तर कम होने के कारण मरम्मत का कार्य शुरू किया गया है।
 अगले चार से पांच दिनों में इससे बिजली आपूर्ति सामान्य हो जाएगी। अमनौर ग्रिड उपकेन्द्र में बाढ़ का पानी जमा होने के कारण मरम्मत का कार्य प्रभावित हो रहा है। जलस्तर कम होने के साथ मरम्मत कार्य होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें