कुल पाठक

शनिवार, 29 फ़रवरी 2020

नवगछिया : श्री श्याम भक्त मंडल के तत्वाधान में नवगछिया से 201श्याम भक्त जाएंगे भागलपुर श्याम मंदिर GS NEWS

नवगछिया श्री श्याम भक्त मंडल के तत्वाधान में नवगछिया से भागलपुर  मंदौजा स्थित श्री श्याम मंदिर में नवगछिया के 201 श्याम भक्तों द्वार 05--03--2020  दिन गुरूवार को निशान चढ़ाया जाएगा यह निशान यात्रा नवगछिया स्थित मारवाड़ी विवाह भवन से बड़े ही धूमधाम से गाजे-बाजे रास लीला के साथ अबीर गुलाल उड़ाते हुए भागलपुर श्री श्याम मंदिर जाएगी इस निशान यात्रा में रास्ते में जगह-जगह निशान  लिए भक्तों के लिए विभिन्न संस्थाओं द्वारा विभिन्न प्रकार की सेवाएं भी दी जाएगी इसके पूर्व 04-03- 2020 दिन बुधवार को मारवाड़ी विवाह भवन में श्री श्याम बाबा की जोत जगाई जाएगी और भक्तों द्वारा श्री श्याम को भजनों से रिझाया जाएगा इस कार्यक्रम की जानकारी संस्था के अध्यक्ष  अनिल केजरीवाल ने दी इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के अध्यक्ष अनिल केजरीवाल उपाध्यक्ष रवि सराफ पंकज सराफ  सचिव रूपेश कुमार रूगँटा  कोषाध्यक्ष संदीप कुमार चिरानिया उपकोषाध्यक्ष राकेश कुमार भरतिया मीडिया प्रभारी अशोक केडिया नंदलाल तिवारी मनोज चौधरी शंभू रूगँटा संतोष यादुका  नंदलाल तिवारी एवं सभी श्याम भक्त मंडल के सदस्य लगे हुए है. 

नवगछिया के बालभारती विद्यालय में पुष्प प्रदर्शनी का हुआ आयोजन GS NEWS


नवगछिया : लायंस क्लब ऑफ नवगछिया टाउन के तत्वावधान में पुष्प गोष्ठी शनिवार को गौशाला रोड स्थित स्थानीय बालभारती विद्यालय परिसर में पुष्प प्रदर्शनी सह प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. पुष्प प्रदर्शनी कार्यक्रम में दो दर्जन से अधिक की संख्या में पुष्प प्रेमियों ने कार्यक्रम में भाग लिया. पुष्प प्रेमिका ने प्रदर्शनी में अपने फूलों के गमले को लेकर प्रदर्शनी प्रतियोगिता के प्रतिभागी बने. नवगछिया में पुष्प प्रदर्शनी प्रतियोगिता कार्यक्रम पहली बार आयोजित की गई है. लायंस क्लब के इस अनूठे पहल को लोगों ने काफी सराहना की और शहर के लोगों ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. पुष्प प्रदर्शनी में विभिन्न प्रकार के फूल, टमाटर के विभिन्न प्रकार के प्लांट, नारंगी के प्लांट, गमले में लगे 42 वर्ष पुराना वट वृक्ष के प्लांट, सहित अन्य प्रकार के प्लांट को लोगो ने प्रदर्शनी में लगया था. प्रदर्शनी में भाग लिए प्रतिभागियों के प्लांट का निरीक्षण करने एवं प्रतियोगिता के परिणाम की घोषणा करने हेतु सबौर कृषि विश्व विद्यालय के उद्यान एवं पुष्प विभाग के एचओडी डॉ रणधीर कुमार, प्रो परमवीर सिंह पहुचे हुए थे. जिन्होंने प्रदर्शनी में लगाए गए सभी प्रकार के प्लांट का क्रमशः अवलोकन किया. देर शाम तक आयोजन समिति के द्वारा पुष्प प्रदर्शनी में उत्कृष्ट प्रतिभागी की चयन प्रक्रिया ही चल रही थी.  
कार्यक्रम में लायंस क्लब के अध्यक्ष शिव कुमार पंसारी, बालकृष्ण पंसारी, सुभाष चंद्र वर्मा, बालभारती विद्यालय के उपाध्यक्ष अजय कुमार रूंगटा, प्राचार्य नवनीत सिंह, प्रशासक डीपी सिंह सहित अन्य मौजूद थे. नवगछिया लायंस क्लब के सुभाषचंद्र वर्मा ने कहा कि पुष्प प्रदर्शनी में भाग लिए प्रतिभागियों के विशिष्ट अतिथि के द्वारा मूल्यांकन किया जा रहा है. रविवार को उत्कृष्ट प्रतिभागियों की घोषणा कर उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा.

गुरुवार, 27 फ़रवरी 2020

नवगछिया में धूमधाम से निकला श्री खाटू श्याम निशान शोभायात्रा GS NEWS


नवगछिया शहर की सड़कों पर खाटू श्याम बाबा के भजनों पर दर्जनों श्याम भक्त हाथों में निशान लेकर चल रहे थे मौका था खाटू धाम राजस्थान निकलने के पूर्व श्री श्याम फागुन उत्सव को लेकर शोभा यात्रा की ।  आज गुरुवार  निशान शोभायात्रा नवगछिया  शहर में  निकाली गई जिसके बाद  रात्रि  गरीब नवाज एक्सप्रेस से 61 भक्त रींगस राजस्थान के लिए रवाना होंगे और वहां से पुनः 17 किलोमीटर पैदल चल खाटू धाम मंदिर जाकर शाम बाबा को निशान अर्पित करेंगे । रवाना होने से पूर्व निशान पूजन के बाद निशान शोभायात्रा गाजे बाजे ढोल नगाड़े के साथ नगर में अबीर गुलाल खेलते हुए निकाला गया । मौके पर कार्यक्रम संयोजक नंदलाल तिवारी,मनोज चौधरी,अनिल केजरीवाल, बरुण केजरीवाल सहित कई भक्त मौजूद थे ।

बुधवार, 26 फ़रवरी 2020

नवगछिया के मदन अहल्या महिला महाविद्यालय में NSS का साप्ताहिक शिविर कार्यक्रम का समापन GS NEWS

नवगछिया के मदन अहल्या महिला महाविद्यालय में बुधवार को एनएसएस का साप्ताहिक शिविर कार्यक्रम का समापन समारोह पूर्वक किया गया।कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि एनएसएस के विश्वविद्यालय पदाधिकारी डॉ दीपो महतो एवं प्राचार्या डॉ कुमारी सुदामा यादव के द्वारा कुलध्वज फहरा कर किया। इसके बाद महाविद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया।सांस्कृति कार्यक्रम का आगाज  छात्रा अंजली के द्वारा देवा श्री गणेश पर नृत्य प्रस्तुति कर किया गया। 
    मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय एनएसएस पदाधिकारी डॉ दीपो महतो ने कहा कि साप्ताहिक शिविर में जो सीखा है उसे अपने जीवन में आत्मसात करें एवं सदैव समाज सेवा हेतु तत्पर रहें।
      
कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम संयोजक अरुण झा कर रहे थे। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ सीता भगत कर रही थी।
         सांस्कृतिक कार्यक्रम में पूजा, संजू, खुशी, अभिलाषा, अर्चना, अनुष्का, अन्नू, शालिनी, राधिका, कृतिका, पूजा, स्वीटी, सोनाली, प्रीति सहित अन्य कई Nss की छात्राओ ने नृत्य, संगीत एवं कविता की प्रस्तुति दी।। 

कार्यक्रम में डॉ सुशील मंडल, प्रो विंदेश्वरी सिंह , छात्रसंघ उपाध्यक्ष प्रतिभा झा, सचिव आकांक्षा चौधरी,प्रो इरा कुमारी,  श्री श्याम किशोर शर्मा, शैलेंद्र कुमार, संतोष कुमार सहित महाविद्यालय के सभी शिक्षक ,छात्राएं एवं अन्य कर्मी मौजूद थे ।

नवगछिया : चित्रकला प्रतियोगिता में आइडियल विद्या मंदिर के बच्चों का जलवा GS NEWS


नवगछिया पुलिस जिला के नवगछिया पुलिस लाइन के प्रांगण में पुलिस सप्ताह के उपलक्ष में बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें नवगछिया अनुमंडल के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया इस प्रतियोगिता में गोपालपुर प्रखंड के आवासीय आइडियल विद्या मंदिर के बच्चों ने सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति दी विद्यालय के प्रिया कुमार प्रथम स्थान पर दुर्गेश कुमार द्वितीय स्थान पर एवं सावित्री पब्लिक स्कूल के बच्चे ने तीसरा स्थान प्राप्त किया मौके पर पुलिस जिला नवगछिया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रवेंद्र भारती द्वारा विजेताओं को पुरस्कृत किया गया । मौके पर विद्यालय पर शिक्षक दिनेश शर्मा , अमरदीप चौधरी,भावना चौधरी,माधुरी चौधरी,संतोषी चौधरी,शंकर सिंह, मणिकांत सिंह  कृष्णानंद चौधरी सहित कई अन्य उपस्थित थे ।

नवगछिया में फिर गरजी बंदूक व्यवसाई की गोली मारकर हत्या GS NEWS

GS NEWS

नवगछिया पुलिस जिला में अपराधियों का खूनी खेल रुकने का नाम नहीं ले रहा है इसी क्रम में  नवगछिया थाना क्षेत्र के नयाटोला स्थित पानी व्यवसायी 
चंद्रशेखर कुमार उर्फ पप्पू मंडल की सरे शाम घर के दरवाजे पर ही गोली मारकर हत्या कर दी गई।

फिलहाल घटना का कारण एक पड़ोसी से पुरानी रंजिश बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही नवगछिया थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक राजकपूर कुशवाहा दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में लग गये है वही सब के पास परिजन दहाड़ मार कर रो रहे हैं ।

नवगछिया : नगरह पंचायत के युवाओं ने किया पुलिस अधीक्षक निधि रानी का व्यक्त किया आभार GS NEWS


 अभी कुछ दिनों पहले ही नवगछिया एसपी निधि रानी जी ने नगरह को आदर्श गांव बनाने हेतु लिया गोद।
इस सराहनीय कदम व प्रशंसनीय कार्य हेतु नगरह पंचायत के युवाओं ने एस पी कार्यालय जाकर एस पी का आभार अर्पण पत्र, पुष्पगुच्छ , अंग वस्त्र के साथ-साथ श्री लक्ष्मीपति वैंकटेश भगवान की तस्वीर, स्टीकर व स्वामी आगामानंद जी महाराज के शैक्षणिक काल में ही लिखी गई नगरह की आध्यात्मिक पृष्ठभूमि की श्रीपति वेंकटेश्वर देवस्थानम् नामक पुस्तिका भेंट किया।

युवाओं से कार्यालय में मुलाकात के दरम्यान एस पी  ने कहा कि, वो नगरह पंचायत में शिक्षा व्यवस्था के साथ साथ अन्य सामाजिक गतिविधियों पर विशेष ध्यान देंगी। बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि नगरह को आदर्श गांव बनाने का संकल्प , मेरा सपना है और मैं इसे साकार करने का हरसंभव प्रयास करूंगी।
मौके पर माधवानंद ठाकुर, सुनील सिंह, सम्पूर्णानंद पाण्डेय, रूपेश कुमार सिंह,नंदन सिंह, मुकेश ठाकुर, अभिनव मानस, स्मृति सिंह मौजूद थीं। २८ फरवरी को एस पी निधि रानी पहुंचेंगी नगरह।

सोमवार, 24 फ़रवरी 2020

महाशिवरात्रि विशेष : भूतनाथ बने विशाल गुप्ता ने जीता शहरवासियों का दिल, दाँतों तले उँगली दबाने को मजबूर हुए लोग GS NEWS

GS NEWS 
नवगछिया में महाशिवरात्रि महोत्सव काफी चर्चा में रहता है। पूरे वर्ष नवगछिया शहरवासी व बाजारवासी महाशिवरात्रि का इंतजार करते हैं। इसके अनेक कारण हैं। भव्य दृश्य देखने को मिलता है। जगतपति नाथ महादेव मंदिर गोपाल गौशाला से शिव  बारात निकलती है। प्रत्येक वर्ष शिव बारात  में 2 दर्जन से अधिक डीजे की गाड़ी, एक दर्जन बैंड पार्टी, शिव-हनुमान की भव्य झाँकी और हजारों शिव भक्त रहते हैं।  लेकिन 2020 का शिव बारात कुछ अलग  रहा जिसे देखकर लोग दाँतों तले उँगली दबाने को मजबूर हो गये। नवगछिया की सड़कों पर श्री जगतपति नाथ महादेव के शिव बारात में एक झाँकी बाबा भूतनाथ की थी जिस पर भूतनाथ महादेव अपने भूत-प्रेतों के साथ जमकर तांडव कर रहे थे, झूम रहे थे और सबसे बड़ी बात कि भूतनाथ की टीम और स्वयं भूतनाथ बिल्कुल साक्षात् महादेव जैसे लग रहे थे। भूतनाथ बने कलाकार विशाल गुप्ता ने लोगों के बीच अपनी कला का परचम लहरा दिया। लोग विशाल गुप्ता और उनकी टीम में भूत- प्रेत के रूप में सनम कुमार, मृत्युंजय कुमार , राजेश कुमार , दीपक कुमार , राकेश कुमार  की जमकर तारीफ करने लगे। शिव के नटराज नृत्य की प्रस्तुति चलती गाड़ी में विशाल और उनकी टीम के द्वारा की गयी वहीं बाबा भूतनाथ की झाँकी को शहरवासियों ने खूब सराहा है।


नवगछिया के बाबा गणिनाथ सेवा समिति के संयोजक पंकज भारती ने कहा कि विशाल और उनकी टीम की प्रस्तुति शहरवासी को अचंभित कर गया है। जल्द ही बाबा गणिनाथ सेवा समिति द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन कर विशाल और उनकी टीम को सम्मानित किया जायेगा ।।