कुल पाठक

सोमवार, 24 फ़रवरी 2020

महाशिवरात्रि विशेष : भूतनाथ बने विशाल गुप्ता ने जीता शहरवासियों का दिल, दाँतों तले उँगली दबाने को मजबूर हुए लोग GS NEWS

GS NEWS 
नवगछिया में महाशिवरात्रि महोत्सव काफी चर्चा में रहता है। पूरे वर्ष नवगछिया शहरवासी व बाजारवासी महाशिवरात्रि का इंतजार करते हैं। इसके अनेक कारण हैं। भव्य दृश्य देखने को मिलता है। जगतपति नाथ महादेव मंदिर गोपाल गौशाला से शिव  बारात निकलती है। प्रत्येक वर्ष शिव बारात  में 2 दर्जन से अधिक डीजे की गाड़ी, एक दर्जन बैंड पार्टी, शिव-हनुमान की भव्य झाँकी और हजारों शिव भक्त रहते हैं।  लेकिन 2020 का शिव बारात कुछ अलग  रहा जिसे देखकर लोग दाँतों तले उँगली दबाने को मजबूर हो गये। नवगछिया की सड़कों पर श्री जगतपति नाथ महादेव के शिव बारात में एक झाँकी बाबा भूतनाथ की थी जिस पर भूतनाथ महादेव अपने भूत-प्रेतों के साथ जमकर तांडव कर रहे थे, झूम रहे थे और सबसे बड़ी बात कि भूतनाथ की टीम और स्वयं भूतनाथ बिल्कुल साक्षात् महादेव जैसे लग रहे थे। भूतनाथ बने कलाकार विशाल गुप्ता ने लोगों के बीच अपनी कला का परचम लहरा दिया। लोग विशाल गुप्ता और उनकी टीम में भूत- प्रेत के रूप में सनम कुमार, मृत्युंजय कुमार , राजेश कुमार , दीपक कुमार , राकेश कुमार  की जमकर तारीफ करने लगे। शिव के नटराज नृत्य की प्रस्तुति चलती गाड़ी में विशाल और उनकी टीम के द्वारा की गयी वहीं बाबा भूतनाथ की झाँकी को शहरवासियों ने खूब सराहा है।


नवगछिया के बाबा गणिनाथ सेवा समिति के संयोजक पंकज भारती ने कहा कि विशाल और उनकी टीम की प्रस्तुति शहरवासी को अचंभित कर गया है। जल्द ही बाबा गणिनाथ सेवा समिति द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन कर विशाल और उनकी टीम को सम्मानित किया जायेगा ।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें