कुल पाठक

नवगछिया लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
नवगछिया लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 13 अगस्त 2020

खरीक में बोलेरो की चोरी GS NEWS



खरीक थाना क्षेत्र के 14 नंबर सड़क के बगल में अज्ञात चोरों ने गुरुवार की देर रात क्लीनिक के आगे लगे चिकित्सक का वेलेरो गाड़ी की चोरी कर ली. सिवान निवासी गाड़ी चालक सुरेंद्र यादव ने इस संदर्भ में खरीक थाना में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है. दर्ज प्राथमिकी में चालक ने आरोप लगाया है कि सिवान से चिकित्सक को लेकर नवगछिया खरीक आया.रात्रि में बोलेरो गाड़ी आवास के सामने लगाया. सुबह करीब चार बजे जब नींद खुली तो बाहर निकल कर देखा. बोलेरो गायब थी.खरीक थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि इस संदर्भ में चालक के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

गोपालपुर: मारपीट घायल विकास साह की मौत इलाज के दौरान सिलीगुडी में GS NEWS

                           
गोपालपुर - पिछले दिनों आपसी जमीन संबंधी विवाद में थाना क्षेत्र के मालपुर में विकास कुमार साह पिता महेन्द्र साह गंभीर रूप से घायल हो गया था.जिसे सीएचसी गोपालपुर से बेहतर इलाज हेतु मायागंज अस्पताल भेज दिया गया था.परन्तु गंभीर स्थिति के कारण मायागंज अस्पताल से सिलीगुडी भेज दिया गया था.जहाँ गुरुवार की सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई .परिजनों द्वारा एंबुलेस से शव को गोपालपुर थाना लाया गया.गोपालपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेजा.मिली जानकारी के अनुसार अब आरपित जितेन्द्र साह व उसके भाइयों पर हत्या का मामला चलेगा.

मंगलवार, 11 अगस्त 2020

नवगछिया:राजनीति के तहत मुझे फंसाया जा रहा है, मैं दुर्गापुर में हूं - टीएन यादव GS NEWS




नवगछिया नगर पंचायत के उप मुख्य पार्षद अभिषेक रमण उर्फ टीएन यादव ने कहा कि उसके साथ राजनीति की जा रही है. हत्या उसके सबसे भरोसेमंद व्यक्ति की हुई है और उसे ही फंसाया जा रहा है. टीएन ने कहा कि वह सात अगस्त से ही पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में हैं. संतोष को उसने हटाया नहीं था. सात अगस्त को भी उससे बात हुई है. उसे दुर्गापुर चलने को कहा था लेकिन वह निजी काम मे व्यस्त था. टीएन ने कहा इसी घटना के बहाने कुछ लोग अपना उल्लू सीधा करने में जुट गए हैं. लेकिन कानून पर उन्हें भरोसा है. उसके साथ जरूर न्याय होगा.

नवगछिया :मृतक संतोष के पिता ने कहा नपं के उपाध्यक्ष टीएन यादव ने करा दी उसके पुत्र की हत्या GS NEWS


 नवगछिया थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर लक्ष्मी होटल के पास सोमवार की देर रात अपराधियों द्वारा रसलपुर निवासी संतोष यादव की गोली मारकर हत्या करने के मामले में मृतक के पिता सुभाष यादव ने पुलिस को बताया है कि नगर पंचायत के उपाध्यक्ष अभिषेक रमण उर्फ टीएन यादव ने उसके पुत्र की हत्या करा दी है.
मामले में मृतक युवक के पिता सुभाष यादव के लिखित बयान पर दर्ज की गयी प्राथमिकी में नवगछिया नगर पंचायत उपाध्यक्ष अभिषेक रमन उर्फ टीएन यादव, उसके बॉडीगार्ड रंगरा थाना क्षेत्र के साधुवा निवासी अरविंद कुमार यादव, अंशु मियां, रसलपुर निवासी प्रवेश उर्फ राजा, नयाटोला निवासी अभिषेक कुमार सहित तीन अज्ञात अपराधियों को नामजद किया है. मालूम हो कि घटना के तुरंत बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नयाटोला निवासी अभिषेक यादव को गिरफ्तार कर लिया था. मृतक के पिता सुभाष यादव ने पुलिस को बताया है कि अभिषेक रमण उर्फ टीएन यादव ने पूरी साजिश के तहत मेरे पुत्र की हत्या करवाई है. उन्होंने कहा कि संतोष वर्षो से राजद नेता बाहुबली विनोद यादव के यहां चालक का काम करता था. वर्ष 2015 में विनोद यादव की हत्या के बाद टीएन ने पिता की विरासत को संभाला तो चालक संतोष उसका भरोसेमंद माना जाता था. एक माह पूर्व संतोष का टीएन यादव के बॉडी गार्ड अरविंद यादव से कुछ विवाद हुआ था. जिसके बाद टीएन यादव ने संतोष को काम से हटा दिया. इसके बाद संतोष खुद के काम पर ध्यान देने लगा. इसी दौरान उसने रविवार को एक गाड़ी खरीदी थी. गाड़ी खरीदने के बाद अपराधियों ने उसे आगे बढ़ता देख उसकी हत्या की साजिश रच डाली. प्रवेश उर्फ राजा ने उसे पार्टी देने के नाम पर उसके साथ घर से निकला रास्ते मे अरविंद एवं अंशु मियां भी उसके साथ हो गया. इसके बाद बंधु होटल के बगल स्थित ढाबा पहुचा. जहां अभिषेक कुमार सहित अपराधी पहुचें. सबों ने उसे विश्वास में लेकर उसके साथ खाना पीना किया और वहां से लक्ष्मी होटल की ओर बढ़े. लक्ष्मी होटल के पास पहुचने के बाद अपराधियों ने पूरी योजना के साथ संतोष की गोली मार कर हत्या कर दी. बताया जाता है कि संतोष की हत्या के बाद अपराधी उसके शव को गायब करने की योजना में थे.
संतोष को गोली मारे जाने का बाद परिजनों को भ्रामक जानकारी  मिलने के बाद उन्हें भटकना पड़ा. परिजनों एवं पुलिस की गायिविधि होने के कारण शव को लक्ष्मी होटल के पास ट्रेक्टर के नीचे शव को छोड़ कर सभी अपराधी फरार हो गए. 
कहते हैं थानेदार
नवगछिया थानाध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा ने कहा कि हत्याकांड की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. हत्याकांड के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

नवगछिया में फिर रिकॉर्ड टूटा, 53 लोग हुए कोरोना संक्रमित, नारायणपुर से सामने आए 25 मामले GS NEWS


नवगछिया में एक बार फिर कोरोना संक्रमितों की संख्या के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए हैं. 
नवगछिया अनुमंडल में विभिन्न जगहों से सामने आए मामलों में 53 लोग कोरोना संक्रमित पाये गए हैं.
 मालूम हो कि नवगछिया में यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है.

नवगछिया:रंगरा से स्कॉर्पियो लेकर भाग रहे अपराधियों को पुलिस ने मानसी में दबोचा GS NEWS


नवगछिया - रंगरा सहायक थाना के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 के पास एक स्कॉर्पियो को अगवा कर भाग रहे अपराधियों को नवगछिया और खगड़िया पुलिस में संयुक्त प्रयास कर दबोच लिया है. पुलिस ने स्कॉर्पियो को बरामद कर लिया है और दो अपराधियों लतरा निवासी गोलू यादव और खगड़िया जिले के महेशखूंट मदारपुर निवासी सुभाष यादव के पुत्र आर्यन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का दावा है कि पूरे गिरोह का पर्दाफाश कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि इस गिरोह का सरगना मानसी का ही एक गैरेज मिस्त्री है. गैरेज मिस्त्री की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस ने छापेमारी की है. मिली जानकारी के अनुसार पूर्णिया में कुछ अपराधियों ने यह कहकर एक स्कार्पियो भाड़े पर लिया कि उन लोगों को जरूरी काम से खगड़िया जाना है. सोमवार को रात्रि करीब 10:00 बजे रंगरा चौक के पास अपराधियों ने स्कॉर्पियो को कब्जे में ले लिया और चालक को रस्सियों से जकड़ कर सड़क के किनारे फेंक दिया और स्कॉर्पियो लेकर भाग गए. उसी वक्त वहां से गुजर रहे रंगरा पुलिस के गश्ती दल के पुलिसकर्मियों की नजर चालक पर पड़ी तो पुलिस ने चालक को बंधन से मुक्त किया फिर चालक ने पुलिस को पूरी कहानी बतायी. इसके बाद पुलिस ने तुरंत नवगछिया से लेकर खगड़िया तक के सभी थानों को अलर्ट कर दिया. इसके बाद रंगरा नवगछिया समेत कई थानों की पुलिस ने अपराधियों द्वारा जब्त कर लिए गए स्कॉर्पियो का पीछा किया. हरे थाना क्षेत्र में चेक पोस्ट लगा दिए गए लेकिन अपराधी महेशखूंट तक पुलिस को चकमा देते रहें और अंततः मानसी पुलिस ने स्कॉर्पियो को रोककर उस पर सवार दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जबकि इस कार्य पर सवार कुछ और अपराधी भागने में सफल रहे. इसके बाद मौके पर पहुंची नवगछिया के पुलिस और मानसी पुलिस ने के सदस्यों ने आसपास के इलाके में सघन छापेमारी और संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी की. मानसी पुलिस की तरफ से मानसी थाने के थानाध्यक्ष संतोष कुमार, सहायक अवर निरीक्षक दीपक कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक रॉबिन कुमार नवगछिया पुलिस का सहयोग कर रही थी.

नवगछिया: भाजपा कार्यकर्ता का निधन GS NEWS




नवगछिया - तीनटंगा दियारा निवासी जनसंघ कालीन कार्यकर्ता महंत हीरालाल चौधरी केवट का निधन सोमवार को उनके पैतृक आवास पर हो गयी. भाजपा के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल ने उनके आवास पर पहुंच कर परिजनों को सांत्वना दी है. श्री मंडल ने कहा कि हीरालाल जी ने विपरीत परिस्थिति में भी भाजपा को आमजनों तक पहुंचाने का काम किया है. ऐसे ही लोगों के बदौलत आज भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है.

नवगछिया पुलिस ने:-सात आरोपियों को किया गिरफ्तार, एक अपहृता बरामद GS NEWS

 

नवगछिया एसपी स्वप्ना जी मेश्रम के निर्देश पर नवगछिया पुलिस जिले के विभिन्न थानाध्यक्ष के द्वारा की गई कार्रवाई में संगीन मामलों के सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इस कार्रवाई में एक अपहृत लड़की को भी बरामद किया है. 
एसपी ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया कि रंगरा पुलिस ने शादी की नीयत अपहृत को रुपौली से बरामद किया है. इस मामले में आरोपी युवक सागर कुमार उर्फ सोनू कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. बिहपुर पुलिस ने सोनवर्षा निवासी मन्नू कुमार यादव एवं मिल्की निवासी मो टीपू को गिरफ्तार कर लिया है. 

झंडापुर थाना के आरोपी मड़वा निवासी अमित कुमार को बिहपुर थानाध्यक्ष रणजीत कुमार ने महंथ स्थान चौक से गिरफ्तार कर लिया है. खरीक थाना के मधनिषेद मामले के आरोपी थाना क्षेत्र के लोकमानपुर निवासी सुधीर दास एवं उदय सिंह को प्रशिक्षु अनि प्रभात कुमार के द्वारा खरीक बाजार से गिरफ्तार किया गया है. 
जबकि खरीक थाना के आरोपी खैरपुर निवासी नीतीश कुमार को खरीक थानाध्यक्ष पंकज कुमार में छापेमारी कर गिरफ्तार किया है. एसपी ने बताया कि पुलिस टीम के द्वारा छापेमारी में गिरफ्तार सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

गोपालपुर:गंगा प्रसाद धार में डिमाहा के निकट गरैया के अधेड़ का बोरी में बंद शव बरामद GS NEWS

 गोपालपुर - गंगा प्रसाद धार में मध्य विद्यालय डिमाहा के निकट परवत्ता थाना क्षेत्र के 45 वर्षीय बबलू शर्मा का बोरे में बंधा शव बरामद किया गया. ग्रामीणों ने जब सब को देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन की तो बबलू शर्मा के परिजन सामने आए और उन्हें उन लोगों ने शव की शिनाख्त की. मामले में गोपालपुर थाने में परिजनों के बयान पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है तो दूसरी ओर इस मामले में नवगछिया के एक लाइन होटल के संचालक शक के घेरे में है. पुलिस हर एक बिंदु को ध्यान में रखकर छानबीन में जुट गई है. जानकारी मिली है कि बबलू शर्मा पिछले 7 महीने से मानसिक रूप से बीमार हो गए थे. इसी कारण व इधर-उधर घूमता रहता था. परिजनों का कहना है कि इसी क्रम में वह नवगछिया विक्रमशिला सेतु पथ पर स्थित एक लाइन ढाबे में भी गया था जहां उसके साथ बुरा सलूक किया गया था. परिजनों का कहना है कि बबलू शर्मा के लापता हुए 10 से अधिक दिन हो गए हैं जबकि शव को देखने से भी प्रतीत होता है कि बबलू शर्मा की मृत्यु 7 से 8 दिन पहले ही हो गई होगी. पूरा सब काफी सूज गया है. घटना की सूचना मिलने पर गोपालपुर पुलिस व सर्किल इंसपैक्ट भारत भूषण घटनास्थल पर जाकर मामले की तहकीकात की है तो दूसरी तरफ पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है. बोरे में शव मिलना निश्चित रूप से हत्या की घटना की ओर इशारा कर रहा है लेकिन सवाल यह भी है कि आखिर मानसिक बीमारी से ग्रसित एक अधेड़ की कोई क्यों हत्या करेगा. बहरहाल पुलिस के आलाधिकारी भी इस घटना की मॉनिटरिंग कर रहें हैं. पुलिस ने दावा भी किया है कि जल्द से जल्द घटना के रहस्यों से पर्दा उठाया जाएगा. अगर कोई भी दोषी पाया जाता है तो उसे किसी भी सूरत में छोड़ा नहीं जाएगा. गोपालपुर थानाध्यक्ष सह इंसपैक्टर श्रीकांत भारती ने बताया कि परिजनों के बयान पर मामले में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. पुलिस छानबीन में जुट गई है सच जल्द ही सामने होगा.

नवगछिया:स्वतंत्रता दिवस को लेकर युवाओं ने चलाया स्वच्छता अभियान GS NEWS




नवगछिया - स्वतंत्रता दिवस को लेकर स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत बिहपुर के  गौरीपुर गांव के श्री सत्य पुस्तकालय प्रांगण में प्रिंस क्लब गौरीपुर द्वारा सुदर्शन भारद्वाज के नेतृत्व में क्लब के दर्जनों युवाओं ने सफाई अभियान चलाया गया. इस अवसर पर सफाई अभियान में राजा चौधरी, प्रशांत कुमार, मिसाल कुमार, किशन कुमार, सार्थक झा, चंदन सहित दर्जनों  युवाओं ने सहयोग किया. 
.

नवगछिया में राजद की बैठक GS NEWS

नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत गोपालपुर विधानसभा के इस्माइलपुर प्रखंड अंतर्गत लक्ष्मीपुर नारायणपुर पंचायत में महिला सेल की प्रखंड अध्यक्ष मीना देवी की अध्यक्षता में एक बैठक की गई. जिसमें महिला जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय जनता दल के अभिलाषा कुमारी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल थी. बैठक में लक्ष्मीपुर पंचायत में कई महिला युवा एवं पुरुषों ने अपना अपना विचार रखा. जिसमें महिला अध्यक्ष अभिलाषा कुमारी ने सभी लोगों से आग्रह किया आने वाला विधानसभा चुनाव में मेरे प्रतिपक्ष के नेता आदरणीय तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाएं ताकि हम सभी महिलाओं की भविष्य साथ साथ हम लोगों के बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सभी लोगों ने एक साथ नारा लगाया अबकी बार  तेजस्वी जी को मुख्यमंत्री बना कर ही रहेंगे. मौके पर अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष मोहम्मद मोहीउद्दीन, जिला उपाध्यक्ष सुजीत मंडल, जिला किसान उपाध्यक्ष रामविलास सिंह, जिला अल्पसंख्यक उपाध्यक्ष  मनोवर आलम, प्रखंड अध्यक्ष इस्माइलपुर लड्डू दास, जिला किसान उपाध्यक्ष अरविंद दास, युवा उपाध्यक्ष अरुण यादव, प्रखंड प्रधान महासचिव राजू देवी कई महिला एवं पुरुष आदि ग्रामीण मौजूद थे.

नवगछिया में मास्क चेकिंग अभियान में 53 लोगो से वसूला गया जुर्माना GS NEWS

नवगछिया एसपी स्वप्ना जी मेश्रम के निर्देश पर पुलिस जिले के सभी थाना क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान मास्क एवं वाहनो की जांच की गई.
जांच अभियान में कुल 53 लोगो बिना माक्स के  सार्वजनिक स्थानों पर गतिविधि करते पाए गए. जिससे कुल 2650 रुपया जुर्माना वसूला गया. इस अभियान ने एक वाहन से एक हजार रुपये जुर्माना वसूला गया.

नवगछिया के रंगरा से चोरी किए गए स्कार्पियो खगड़िया के मानसी से बरामद GS NEWS

 नवगछिया के रंगरा सहायक थाना क्षेत्र के रंगरा गांव से चोरी किए गए स्कॉर्पियो को नवगछिया पुलिस की टीम ने खगड़िया जिले के मानसी से बरामद कर लिया है. पुलिस ने मौके से ही रंगे हाथ 2 लोगों की गिरफ्तारी की है. दोनों नवगछिया के ही बताए जा रहे हैं.

सोमवार, 10 अगस्त 2020

नवगछिया: उपकारा के 13 बंदी सहित नवगछिया में 23 पॉजिटिव GS NEWS



 नवगछिया में सोमवार को हुए कुल 203 लोंगो की कोरोना जांच में 23 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.  संक्रमित पाए गए लोगो मे नवगछिया उपकारा के 13 बंदी सहित तेतरी पंचायत के एक ही परिवार के तीन सदस्य, एक नवगछिया बाजार एवं दो महदतपुर गांव सहित तीन आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायक शामिल हैं. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि जेल में सभी संक्रमित बंदी के लिये एक आइसोलेशन वार्ड बना दिया गया है. किसी भी बंदी में कोरोना के लक्षण नहीं पाये गए हैं. उन्होंने कहा कि अनुमंडल अस्पताल के पदाधिकारी पूरी तरह से अलर्ट है और किसी भी स्थिति का सामना करने में सक्षम हैं. दूसरी तरफ पॉजिटिव पाए गए मरीजों को बांड भारवाने एवं कोविड सेंटर लाने की प्रक्रिया की जा रही है.

नवगछिया में कोरोना विस्फोट - मिले रिकॉर्ड 42 लोग संक्रमित GS NEWS


नवगछिया  - सोमवार को नवगछिया में एक बार फिर से कोरोना हुआ है. नवगछिया में रिकॉर्ड 42 लोग संक्रमित पाये गए हैं. नवगछिया में यह अब तक सबसे बड़ा आंकड़ा है. मालूम हो कि नवगछिया में अब तक कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 700 को पार कर गया है. जिसमें 550 रोगियों के ठीक हो जाने की सूचना है. अब तक नवगछिया अनुमंडल में 15 हजार से अधिक लोगों का टेस्ट किया जा चुका है. नवगछिया अनुमंडल में विभिन्न जगहों पर हुए रेपिड एंटीजन टेस्ट में नवगछिया से 23, बिहपुर से पांच, खरीक से 09, रंगरा से पांच लोगों के संक्रमित हो जाने की सूचना है.

रंगरा: मंदरौनी में दो पक्षों के बीच जम कर गोलीबारी GS NEWS


रंगरा सहायक थाना क्षेत्र के मंदरौनी गांव में चौक पर एक दुकान के पीछे शराब पीने का विरोध करने के विवाद पर पहले दोनों पक्षों के बीच जम कर लात घुसे चले फिर दोनों पक्षों ने जम कर फायरिंग किया. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले में आवश्यक छानबीन की है. मामले में मंदरौनी गांव के सुशांत सिंह ने सोहोड़ा गांव के अजय सिंह, रंजीत सिंह और मंटू सिंह के विरूद्ध गोलीबारी करने और मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मामले की प्राथमिकी दर्ज करायी है. इधर सोहोड़ा गांव के अजय सिंह ने सुशांत सिंह, प्रशांत सिंह, गुड्डू सिंह और सुमन सिंह समेत अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. रंगरा पुलिस ने मामले की प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है.