कुल पाठक

शुक्रवार, 31 मई 2019

भागलपुर की शान प्रो० देवज्योति मुखर्जी को कश्मीरी युवाओं को ट्रेनिंग देंनें के लिए मिला आमंत्रण


Gosaingaon Samachar

भागलपुर शहर के शहर के जाने माने जीवनोपयोगी शिक्षक तथा उद्यमिता विकास कार्यकर्ता प्रो डा देबज्योति मुखर्जी जी को कश्मीरी युवा - युवतियों को उद्यमिता तथा लाइफस्किल्स की ट्रेनिंग देने के लिए बुलाया गया है । देबज्योति कश्मीर के विभिन्न प्रांत में जा कर 15 से 18 जून तक युवाओं से मिलेंगे, बात करेंगे और पढाएंगे भी । बुलाने वाली संस्था युसुफ मेहरौली सेंटर, मुम्बई का मानना है की देबज्योति का सान्निध्य ही काफी होगा कश्मीरी युवाओं के लिए की वह एक सुन्दर जीवन जी सके । ज्ञात हो की देबज्योति आज देश - विदेश मे एक बड़े  शिक्षाविद के रूप में प्रतिष्ठित है ।


ज्ञात हो कि श्री मुखर्जी वर्तमान में मैं इंडियन आर्मी,  बिहार पुलिस ऐकडमी - राजगीर,  नावार्ड,  बर्ड ( बैंकिंग इंस्टीट्यूट फार रूरल डेवलपमेंट ), भारतीय कृषि अनुसंधान आयोग ( ICAR ), युसुफ मेहरौली सेंटर-मुंबई, विभिन्न विश्वविद्यालयों,  कालेजों और ग्कूल तथा बहुत सारे गैर सरकारी संस्थाओं के रिसोर्स पर्सन के रूप में काम कर रहें हैं ।




नवगछिया में बस पलटी , तेज बस ने बाईक सवार को रौंदा

Gosaingaon Samachar

शुक्रवार को नवगछिया एन एच 31 के परबत्ता थाना क्षेत्र के खगड़ा चौक समीप भागलपुर की तरफ से आ रही तेज बस बेकाबू होकर पलट गई । भागलपुर की तरफ से आ रही बस ने चौक समीप मोटरसाइकिल में हवा भरवाने रूके बाईक सवार महिला व बाईक को रौंदते हुऐ बगल के गढ्ढे में जा पलटी। बेकाबू बस के पलटने से बस में सवार यात्रियों में दर्जनों लोगों को चोट आई है,वही इस दुघर्टना में चार लोगों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है , स्थानीय प्रशासन की मदद से दो लोगों को मायागंज रेफर कर दिया गया  जहाँ स्थिति नाजुक बताई जा रही । वही बेकाबू बस के चपेट में आने से खरीक के गोलचौक निवासी ज्योति कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई । देर शाम अनुमंडलीय अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया गया ।


नवगछिया : अज्ञात अपराधियों ने मारी गोली ,मायागंज रेफर

Gosaingaon Samachar

गुरूवार देर रात रंगरा थाना क्षेत्र के ज्ञानी दास टोला तिनटंगा में अज्ञात अपराधियों ने स्थानीय निवासी बाबूलाल चौधरी के पुत्र मंजय चौधरी को गोली मार गंभीर रूप से घायल कर दिया , घटना के बाद आनन फानन में मायागंज ले जाया गया है जहाँ उपचार किया जा रहा है । वही घटना का मुख्य कारण स्पष्ट नही हो पाया , सूत्र बताते है कि जमीनी विवाद में गोली मारी गई है हाँलाकि घटना का कारण स्पष्ट नही पाया है।
वसी स्थानीय प्रशासन ने बताया छानबीन कि जा रही हैं ।

नारायणपुर: पीटीईसी नागरपारा में परीक्षा आज से


राजेश भारती की रिपोर्ट
पीटीईसी नागरपारा में परीक्षा आज से
नारायणपुर- प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय नागरपारा, नारायणपुर में आज  से डीएलएड सत्र 2018-2020
की आंतरिक परीक्षा होगी।
उक्त जानकारी देते हुए प्राचार्य शंभूनाथ शर्मा ने बताया कि परीक्षा में एक सौ तें तालिस छात्रों को शामिल होना है जो अनिवार्य है। परीक्षा दो पाली में प्रातः साढ़े दस बजे से साढ़े बारह बजे तक तथा दूसरी पाली एक बजकर तीस मिनट से तीन बजकर तीस मिनट तक होगा। यह परीक्षा आठ जून तक होगा।


नारायणपु


राजेश भारती की रिपोर्ट
पीटीईसी नागरपारा में परीक्षा आज से
नारायणपुर- प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय नागरपारा, नारायणपुर में आज  से डीएलएड सत्र 2018-2020
की आंतरिक परीक्षा होगी।
उक्त जानकारी देते हुए प्राचार्य शंभूनाथ शर्मा ने बताया कि परीक्षा में एक सौ तें तालिस छात्रों को शामिल होना है जो अनिवार्य है। परीक्षा दो पाली में प्रातः साढ़े दस बजे से साढ़े बारह बजे तक तथा दूसरी पाली एक बजकर तीस मिनट से तीन बजकर तीस मिनट तक होगा। यह परीक्षा आठ जून तक होगा।


नारायनपुर : पीटीसीसी नागरपारा में डीएलएड की औपबंधिक सूची जारी

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

नारायणपुर- प्रखंड के प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय (पीटीईसी)
 नागरपारा में सत्र 2019-2021
में  नामांकन के लिये कॉलेज ने अपने वेब साइट सहित कॉलेज के सूचनापट्ट पर औपबंधिक मेधा सूची प्रकाशित किया है। उक्त जानकारी देते हुए प्राचार्य शंभूनाथ शर्मा  ने बताया कि एक सौ पचास छात्रों का नामांकन होगा जिसके लिये सत्ताईस सौ बाइस आवेदन जमा किया गया था जिसमें पंचानवे आवेदन ऑस्वीकृत किया गया है।
सूची जारी होने पर छात्र छः जून तक कॉलेज की वेबसाइट पर ऑनलाइन आपत्ति कर सकता है। जिसका निराकरण चौदह जून तक किया जायेगा। यह आपत्ति ऑफलाइन नहीं है। इस आपत्ति के निराकरण के बाद अंतिम मेधा सूची अठारह जून को प्रकाशित होगा। उसके बाद उन्नीस जून से चौबीस जून तक कॉलेज अवधी में नामांकन होगा। फिर नामांकन के बाद दूसरी सूची प्रकाशित होगी। इसके बाद बचे छात्रों का पच्चीस जून को कॉलेज में  कला, वाणिज्य का तथा 26 जून को विज्ञान का काउंसलिंग होगा। सीट के अनुसार चयनित होने पर 27 जून से 4 जुलाई तक दूसरी सूची के छात्रों का नामांकन होगा।


नारायणपुर : अंतरराष्ट्रीय धूम्रपान निषेध दिवस के अवसर पर शिव प्राण मैटी मिशन ऑफ इंडिया के द्वारा गंगाघाट नारायणपुर में कार्यक्रम आयोजित

Gosaingaon Samachar

राजेश भारती की ख़बर

नरायणपुर- धूम्रपान करने से जहाँ एक ओर पैसे की बर्बादी होती है वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य की भी बर्बादी होती है । उक्त बातें अंतरराष्ट्रीय धूम्रपान निषेध दिवस के अवसर पर शिव प्राण मैटी मिशन ऑफ इंडिया के द्वारा गंगाघाट नारायणपुरमें बोलते हुए डॉ सुभाष कुमार विद्यार्थी नें कहा । इन्होंने कहा कि धूम्रपान करने से लंग्स , हार्ट , लिवर , किडनी जैसे महत्वपूर्ण अंग प्रभावित होते हैं जिससे कई गंभीर एवं जानलेवा बीमारी से लोग ग्रसित हो जाते हैं । सीताराम साह नें कहा कि धूम्रपान धीमा जहर है जो शरीर को अंदर से खोखला कर देती है ।डॉ सुधांशु कुमार ने कहा कि किसी भी तरह के नशीली चीजें जीवन को खराब कर देती है । डॉ सुबोध कुमार मिश्रा ने कहा कि जो व्यक्ति शरीर से स्वस्थ नहीं हों वो जीवन जीने का आनंद नहीं ले पाता क्योंकि कहा भी जाता है प्रथम सुख निरोगी काया । इसलिए लोगों को किसी भी नशीली चीजों से दूर रहकर स्वस्थ जीवन जीना चाहिए ।गोपाल कुमार भारती ने कहा कि नशीली चीजों के सेवन से शारीरिक बीमारी के साथ साथ मानसिक बीमारी चिड़चिड़ापन , अनिद्रा , याददास्त शक्ति की कमीं आदि भी होता है इसलिए स्वस्थ समाज निर्माण हेतु नशीली चीजों से बिल्कुल ही परहेज करने की आवश्यकता है ।चन्द्रशेखर यादव ने कहा आज 80 प्रतिशत युवा धूम्रपान करने का आदि है जो समाज ही नही देश के लिए बहुत बड़ा खतरा है इसलिए युवाओं को बचाने के लिए सरकारी स्तर पर नशीली चीजों पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाने की कारगर प्रयास होना चाहिए । इस अवसर पर रमेश प्रसाद साह , रामानंद साह ,सुखदेव पंडित , पुष्पराज कुमार आदि उपस्थित थे ।

मंगलवार, 28 मई 2019

उपेंद्र कुशवाहा, जीतनराम मांझी, मदन मोहन और रामचंद्र पूर्वे पर नवगछिया में सनहा दर्ज

Gosaingaon Samachar
रणवीर कश्यप की ख़बर 

नमामि गंगे के संयोजक भाजपा नेता राघोपुर निवासी प्रमोद मंडल ने रालोसपा सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, वीआईपी पार्टी सुप्रीमो मुकेश सहनी, राजद के प्रांतीय अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे, कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन के विरूद्ध नवगछिया व्यवहार न्यायालय में सनहा दर्ज कराया है. प्रमोद मंडल ने कहा कि 21 मई को पटना में पांचो नेता एक जुट होकर एक संवाददाता सम्मेलन में खुले तौर पर धमकी दी गई कि अगर नतीजों में हेरफेर हुआ तो सड़क पर खून बहेगा. प्रमोद मंडल ने न्यायालय का ध्यान अमेठी में हुई भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या की ओर ले जाते हुए कहा कि परिणाम के बाद वहां पर भाजपा कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई थी. प्रमोद मंडल का कहना है कि महागठबंधन के नेता गण साजिश कर बिहार में भी इस तरह की घटना को अंजाम दे सकते हैं. प्रमोद मंडल ने उक्त मामले न्यायालय के निजी संचिका में रखने की गुहार लगाई है. इधर इसी मामले प्रमोद मंडल के अधिवक्ता भाजपा के जिला महामंत्री अजीत कुमार सिंह ने कहा कि महागठबंधन के नेताओं को जनता का रुझान समझ में आ गया था. इसलिए महागठबंधन के शीर्षस्थ नेता गण हिंसा पर उतारू हो गए हैं और खूनी धन की खुलेआम संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से दे रहे हैं. अजीत ने कहा कि बिहार में कानून की सरकार है यह समाज में विघ्न पैदा करने की मंशा रखने वाले हर एक व्यक्ति को याद रखना चाहिए. भाजपा के मीडिया प्रभारी विजेंद्र शर्मा, नगर अध्यक्ष मुकेश राणा, नगर उपाध्यक्ष प्रवेश कुमार यादव, भाजपा नेता राजेश मणि आदि अन्य नेताओं ने भी महागठबंधन के नेताओं के बयान की निंदा की है.
    रणवीर कश्यप की रिपोर्ट


सोमवार, 27 मई 2019

मुजफ्फरपुर विवि में बलाहा का धनंजय बना असिसटेंट प्रोफेसर

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

नवगछिया- नारायणपुर  प्रखंड के बलाहा गाँव से अवकाश प्राप्त शिक्षक सकलदेव सिंह का पुत्र धनन्जय कुमार बीआर अंबेडकर विश्विद्यालय मुजफ्फरपुर में बीपीएससी की परीक्षा पास करके असिस्टेंट प्रोफेसर बना। पूरे बिहार में 98वां स्थान लाया है। धनंजय की सफलता से क्षेत्र में खुशी है। धनंजय ने मैट्रिक की परीक्षा 1998 में उच्च माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर से, बारहवीं की परीक्षा वर्ष 2000 में विज्ञान विषय से मारवाड़ी कॉलेज भागलपुर से, स्नातक की पढ़ाई वर्ष 2007 में जेपी कॉलेज नारायणपुर से ईतिहास विषय से,
वर्ष 2009 में पटना विश्वविद्यालय से  पीजी तथा 2018 में पीएचडी की पढ़ाई पूरा किया। धनन्जय की सफलता से शिक्षक पिता सकलदेव सिंह, भाई नवगछिया स्टेशन पर कार्यरत वाणिज्य मुख्य क्लर्क प्रवीण कुमार व सिविल कोर्ट भागलपुर में कार्यरत पेशकार पद पर भाई मृत्युंजय कुमार में खुशी है। धनंजय ने सफलता का श्रेय अपने पिता को दिया है जिसने हमेशा मार्गदर्शन किया है।
.

⚡नारायणपुर में  ने बीएलओ पद छोड़ेगा शिक्षक⚡ 🤝बैठक में लिया गया निर्णय🤝

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की ख़बर

 नारायणपुर-  प्रखंड के  मध्य विद्यालय बिरबन्ना  में प्रखंड के शिक्षकों ने बैठक किया। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष संजय झा ने किया। सभी शिक्षकों ने सुप्रीम कोर्ट के द्वारा शिक्षकों के आर्थिक दोहन के फैसले के विरोध में असहयोग आंदोलन करने का फैसला लिया । जिसमें मुख्य रूप से गैर शैक्षणिक कार्य नहीं करने का फैसला शिक्षकों ने लिया। इसी के तहत एकमुश्त ग्रीष्मावकाश समाप्त होने के बाद  172 शिक्षकों ने बीएलओ पद छोड़ने का फैसला लिया। शिक्षक सदय कुमार ने कहा की बीएलओ कार्य करने से विद्यालय संचालन में परेशानी होती है। बीएलओ कार्य में चुनाव के लिये लगातार विद्यालय से बाहर रहकर चुनाव का कार्य करना होता है। इसमें शिक्षकों ने कहा कि सभी संगठन के शिक्षक नेता को एक स्वर में एक मंच पर आकर शिक्षक की लड़ाई लड़ना चाहिए। मो फारुक ने कहा कि अगर ये सभी ऊपर के शिक्षकनेता शिक्षकों की समस्या का समाधान करने एक मंच पर नहीं आते हैं तो सभी शिक्षक अपने अपने संगठन को छोड़ देगा। क्योंकि शिक्षक संगठन के नेताओं ने शिक्षक को गुमराह करने का प्रयास किया है। सभी संघ के नेता यदि इस लड़ाई में नियोजित शिक्षकों का साथ नहीं देगा तो नारायणपुर प्रखंड के सभी नियोजित शिक्षक एक साथ सभी शिक्षक संगठन को छोड़कर  स्वतंत्र रूप से शिक्षक हित में कार्य करेगा। डीपीई 2007 से 2012 तक उतीर्ण शिक्षक के तीनो मॉडल का ग्रेड कार्ड एवं दक्षता परीक्षा पास के अंकपत्र की छाया प्रति एक स  तीन जून 2019 तक अपने - अपने संकुल समन्वयक के पास जमा करने का निर्णय लिया गया ताकि जल्दी से जल्दी डीपीई एरियर का भुगतान सुनिश्चित करवाया जा सके।
 इस संयुक्त बैठक में शंभू कुमार मंडल ,संजय कुमार झा, प्रशांत कुमार ,फुल कुमार पासवान, दीपक कुमार सिंह,अंजनी कुमार,अमरनाथ मंडल ,भागवत दास, रूपेश कुमार यादव, जितेंद्र कुमार सिंह,नीरोज रजक, मुकेश कुमार गुप्ता, प्रभात रंजन ,फारूक अली, ओमप्रकाश सिंह,कुमार सौरव , मृत्युंजय कुमार,राजेश कुमार, अंजनी कुमार, तरुण कुमार झा, प्रमोद कुमार , कुंदन कुमार, रजनीश कुमार ,मोहम्मद अताउल्लाह, संजय कुमार शर्मा,निरंजन कुमार सिंह एवंअन्य शिक्षक मौजूद थे।


मंगलवार, 21 मई 2019

नारायणपुर : बिजली का मीटर रीडिंग नहीं हो रहा

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट
 
नारायणपुर - इन दिनों प्रखंड के कई क्षेत्र में बिजली की मीटर रीडिंग नहीं हो रहा है । इस बारे में उपभोक्ताओं ने कई बार विद्युत विभाग की जेई से मिलकर इसकी शिकायत किया लेकिन कोई असर नहीं। मीटर रीडिंग करनेवाले कंपनी के सुपरवाइजर से भी मिलकर मीटर रीडिंग करने की बात कहा लेकिन अनसुना कर दिया। इस बारे में बिहपुर विद्युत अवर प्रमंडल एसडीओ अभिषेक पासवान  ने कहा कि जल्दी हीं सभी का मीटर रीडिंग होगा।


नारायणपुर : आपसी विवाद में मारपीट करके सिर फोड़ दिया

Gosaingaon Samachar

राजेश भारती की रिपोर्ट
मारपीट में जख्मी
नारायणपुर- प्रखंड के भवानीपुर ओपीक्षेत्र के पहाड़पुर गाँव में  विनोद शर्मा की पत्नी  रेणु देवी को उसके देवर एतवारी शर्मा ने आपसी विवाद में मारपीट करके सिर फोड़ दिया। जख्मी हालत में रेणु देवी भवानीपुर ओपी पहुंची जहाँ से उसे पुलिस अपने वाहन से साथ ले जाकर पीएचसी नारायणपुर में ईलाज कराया। नवटोलिया की मंसूर अली की पत्नी झालिया खातुन ने भवानीपुर ओपी में गाँव के सलाउद्दीन, फखरुद्दीन, जलाल आदि के बारे में पानी बहाने की बात पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए आवेदन दी है। पुलिस ने उसे प्राथमिक उपचार के लिये पीएचसी नारायणपुर भेजा।


नारायणपुर : आपदा में नहीं है आवंटन

Gosaingaon Samachar
राजेश भर्ती की रिपोर्ट

नारायणपुर- अंचल के आपदा कोष में राशि नहीं है। इस बारे में जानकारी देते हुए सीओ रामजपि पासवान ने बताया कि आपदा की लाभ के लिये पंद्रह आवेदन जमा है लेकिन राशि नहीं रहने से पीड़ित को लाभ नहीं दिया जा रहा है। राशि के लिये जिला कार्यालय को लगातार पत्र दिया जा रहा है।


नारायणपुर : गंगा गंगा तटबंध का निरीक्षण

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

नवगछिया- मंगलवार को  नारायणपुर में करीब तीन किमी क्षेत्र में पड़ने वाले गंगा बाँध का निरीक्षण अधिकारियों ने किया। यह क्षेत्र बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल खगड़िया एक के अधीन आता है। निरीक्षण में खगड़िया अवर प्रमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह, जेई नरेंद्र कुमार के साथ बीडीओ अजय प्रकाश राय, सीओ रामजपि पासवान थे। जेई नरेंद्र कुमार ने कहा कि तीन किमी के क्षेत्र में बांध के रखरखाव व सुरक्षा के लिए तीन होमगार्ड जवानों की तैनाती एक- एक कीमो पर होगी। सीओ ने निरीक्षण में पाया की बाँध पर लोगों ने मकई पुआल जमा कर दिया है जिससे बाँध को खतरा होने की संभावना है क्योंकि पुआल में चूहा का बसेरा रहता है जो बाँध में बिल बनाकर उसे कमजोर करेगा। इससे बाँध की मजबूती खतरे में रहती है। सीओ ने बताया की सभी को पुआल हटाने कहा गया है। यदि पुआल नहीं हटाएगा तो राजस्व कर्मचारी को भेजकर वैसे लोगों को चिन्हित करके कानूनी कार्यवाह होगी। जेई नरेंद्र कुमार ने बताया कि  बाँध पर जिस जगह मरम्मत या बोरी की आवश्यकता होगी वैसी जगह को चिन्हित किया गया है।


शनिवार, 18 मई 2019

नारायणपुर : अभाविप ने छात्रों को किया सम्मानित

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

नवगछिया-  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् नारायणपुर इकाई द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह में दशम व इंटर के प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण तीन सौ छात्र - छात्राओं को सम्मानित किया गया . इस कार्यक्रम के अध्यक्षता अवकाश प्राप्त शिक्षक सुदामा साह व मुख्य अतिथि प्रात सह संगठन मंत्री डॉ सुग्रीव कुमार पूर्व प्रदेश मंत्री भारत सिंह जोशी, पूर्व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामानंद मंडल व छात्रसंघ तिलकामांझी विश्व विद्यालय महासचिव अंकुश राज ने संयुक्त रूप से मिलकर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।मौके पर प्रांत सह संगठन मंत्री सुग्रीव कुमार ने कहा छात्र छात्राओं के लिए हर संभव तत्पर तैयार रहता है, विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन होने का गौरव प्राप्त है । सभी मंच से अतिथि का ज्योति  के द्वारा अंग वस्त्र दे कर सम्मानित किया । इस कार्यक्रम का संचालन राहुल कुमार ने किया तथा इस कार्यक्रम में पूर्व संगठन मंत्री विजय कुमार सिंह, गया व नवादा विभाग के विभाग संगठन मंत्री हेमंत मिश्रा, त्रिभुवन शर्मा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पंकज कुमार यादव, पूर्व छात्र संघ संयुक्त सचिव मुकेश कुमार, नगर मंत्री प्रेम कुमार व नगर सह मंत्री मधुरमिलन नायक, कॉलेज उपाध्यक्ष श्रवण कुमार, कॉलेज सह मंत्री उत्तम कुमार, मुकेश यादव, नीतीश कुमार, सुशांत कुमार, राजीव, निकेश, मोनू,आशीष, दिलखुश, राकेश, अमरदीप, सिट्टू,सुमित, अंजलि, रुचि, भावना, सिमरन, स्वाति, स्वीटी, तुनू, रूपा, अपसाना खातून, इमरना खातून, लक्ष्मी, तृप्ति, शाकम्भरी शाक्य, मोनिका, सोनिका सौकड़ों छात्र छात्रा उपस्थित थे ।


नवगछिया : पंडित ललित झा, नवगछिया पर मंडल अध्यक्ष पद से मनोनीत किया गया

Gosaingaon Samachar
   

भागलपुर – राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ प्रमंडल नवगछिया बिहार प्रदेश प्रभारी पंडित अंशु झा ,के निर्देश पर युवा अध्यक्ष भागलपुर प्रमंडल प्रभारी पंडित उज्जवल आनंद झा, प्रदेश सलाहकार पंडित धीरज है, प्रदेश उपाध्यक्ष रविकांत मिश्रा, के नेतृत्व में पंडित ललित झा, नवगछिया पर मंडल अध्यक्ष पद से मनोनीत किया गया ।
मौके पर पंडित ललित झा ने कहा राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ को एक नई ऊर्जा प्रदान करते हुए इमानदारी से अपना दायित्व संभाल लेंगे और संघ को मजबूती प्रदान करेंगे साथ ही भगवान परशुराम को साक्षी मानकर संकल्प लेते हैं अपने दायित्व का निर्वाह भली-भांति करूंगा
मौके पर बिहार प्रदेश प्रभारी पंडित अंशु झा के द्वारा संकल्प दिलाया गया और उन्होंने कहा बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर उन्हें पद से मनोनीत किया गया है और उन्होंने कहाहिन्दू धर्मावलंबियों के लिए बुद्ध विष्णु के नौवें अवतार हैं. अतः हिन्दुओं के लिए भी यह दिन पवित्र माना जाता है.



बिहार स्थित बोधगया नामक स्थान हिन्दू व बौद्ध धर्मावलंबियों के पवित्र तीर्थ स्थान हैं. गृहत्याग के पश्चात सिद्धार्थ सत्य की खोज के लिए सात वर्षों तक वन में भटकते रहे. यहाँ उन्होंने कठोर तप किया और अंततः वैशाख पूर्णिमा के दिन बोधगया में बोधिवृक्ष के नीचे उन्हें बुद्धत्व ज्ञान की प्राप्ति हुई. तभी से यह दिन बुद्ध पूर्णिमा के रूप में जाना जाता है.

गौतम बुद्ध को सिद्धार्थ, महात्मा बुद्ध तथा शांक्य वंश के सम्राट होने के कारण शांक्यमुनि आदिनामों से भी जाना जाता हैं. राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की ओर से समस्त देशवासियों की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दिया ।

नवगछिया : क्रेडल पारा मेडिकल के प्रांगण में नर्चर क्लासेज द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन

Gosaingaon Samachar

नवगछिया के विभिन्न क्षेत्रों में पिछले दिनों सफल हुए छात्रों का सम्मान समारोह नवगछिया बाजार समिति के पास क्रेडल पारा मेडिकल के प्रांगण में नवगछिया विकास समिति और नर्चर क्लासेज के संयुक्त तत्वावधान में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में व अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सत्येंद्र नारायण चौधरी कौशल प्राचार्य सुरेन्द्र सिंह रामकुमार साहू डी पी सिंह पार्षद प्रतिनिधि विवेकानंद मंडल भानु महतो मो अंजार मो फिरोज आलम ने प्रतिभाशाली छात्रों को मेडल पहना कर स्वागत किया एवं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि नवगछिया जैसी छोटी जगहों में प्रतिभा की कमी नहीं है बस उसे उभारने की जरूरत है । कौशल जी ने क्रेडल पारा मेडिकल में 140 छात्र छात्राओं को सरकार की योजना के तहत निःशुल्क योजना से लाभान्वित कराने के लिए संस्था का आभार प्रकट किया
 और कार्यक्रम का संचालन क्रेडल के निदेशक अमित कुमार कर रहे थे ।


 मौके पर खेल संघ के घनश्याम सिंह भाजयुमो अध्यक्ष अजय कुशवाहा अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जेम्स फाइटर सेवार्थ के पुरूषोत्तम कुमार मो जमशेद अहमद आरिफ अनीष यादव सलिल कसेरा  सहित अन्य शिक्षकगण और छात्र छात्राओं उपस्थित थे ।




नवगछिया : चकरामी की महिला ने तीन बच्चों को दिया जन्म

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

नवगछिया- नारायणपुर प्रखंड के चकरामी गाँव की मधु देवी ने एक साथ तीन मृत बच्चों को नारायणपुर के एक निजी  क्लीनिक में जन्म दिया। रात्रि में अचानक पेट में दर्द होने पर परिजनों ने उसे एक नारायण पुर के एक निजी  क्लीनिक में भर्ती कराया। जहाँ डॉक्टर ने उसकी नार्मल डिलीवरी कराया। डॉक्टर ने बताया कि प्री मेच्योर डिलीवरी हुई । वह छह माह की गर्भवती थी। पहले बच्चे के बाद दूसरे और तीसरे बच्चे ने दस-दस मिनट के अंतराल में बच्चे को जन्म दिया। डॉक्टर ने बताया कि प्री मेच्योर होने के कारण तीनों बच्चा मृत पैदा हुआ। लेकिन महिला को  स्वस्थ  बताया।


गुरुवार, 16 मई 2019

नवगछिया : छत पर बोरा ढोने में युवक की  मौत दस दिन पूर्व डबलू की हुई थी शादी जीवन की राह में आरती को छोड़ गया अकेला

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट


नारायणपुर (नवगछिया)- गुरुवार को  सुबह करीब सात बजे प्रखंड के मनोहरपुर गांव में  पोली सिंह के पुत्र करीब बीस वर्षीय डबलू कुमार की मौत गेहूँ का बोरा ढोने में पर हुआ। डबलू की मौत पर परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है । डबलू अपने घर की छत पर धूप में गेहूँ सुखाने के लिये बोरा में ले जा रहा था। गेहूँ से भरा बोरा ले जाने पर वह ज्यों हीं छत पर पहुँचता है उसे चक्कर  आने लगा। चक्कर आने पर वह छत पर बेहोश हो गया। परिजनों ने प्राथमिक उपचार के लिये निजी क्लीनिक में ईलाज कराया जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत बताया। यह सुनते हीं परिजनों में मायूसी छा गई। लोगों ने ढांढस बंधाया। डबलू की मौत पर माता ललिता देवी, पिता पोली सिंह, पत्नी आरती देवी का रोते रोते बुरा हाल  है।
अकेली रह गई आरती - डबलू की शादी दस दिन पूर्व आरती कुमारी से हुआ था। अभी तो आरती के  हाथ की मेंहदी भी नहीं छूटी है कि  उसके जीवन साथी ने उसे बीच राह में अकेला छोड़ दिया। आरती  अब पूरी जिंदगी किसके सहारे बिताएगी। घर में मातम पसरा है।



भागलपुर लोक सभा चुनाव परिणाम : मतगणना के दिन सुबह सात बजे खुलेगा वज्रगृह, मोबाइल पर भी देख सकेंगे चुनाव परिणाम

Gosaingaon Samachar


भागलपुर में  इस बार लोकसभा चुनाव का परिणाम लोग अपने घरों में बैठकर देख सकेंगे। इसके लिए मतगणना केंद्र पर आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। चुनाव आयोग ने एप जारी किया है। राउंड वार गणना का परिणाम मोबाइल पर मिलेगा। निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को वीडियो कान्फेंस के जरिये इटीपीबीएस की मतगणना की ट्रेनिंग दी। इस बार न्यू सुविधा एप पर मतगणना अपडेट होगा। तीन तरीके से मतगणना की जानकारी मिलेगी।

पहला आयोग की वेबसाइट पर, दूसरा वोटर हेल्पलाइन के मोबाइल एप और तीसरा इन्फो पैनल रहेगा, जो मतगणना केंद्र पर लगा रहेगा। आयोग ने निर्देश दिया कि काउंटिंग का अपडेट सबसे पहले आयोग की उक्त तीनों माध्यम पर होना चाहिए। डाटा फीड करने में सावधानी बरतना होगा। एक बार सहायक रिटर्निंग अधिकारी डाटा फाइनल कर देंगे तो बाद में कोई बदलाव नहीं होगा। काउंटिंग से एक दिन पहले यानि 22 मई को रिहर्सल होगा। निर्देश हुआ कि 15 मई तक न्यू सुविधा एप को लेकर तमाम तकनीकी जांच की जाएगी। ताकि मतगणना वाले दिन कोई दिक्कत नहीं हो।

आठ बजे से मतगणना शुरू होगी

लोकसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन अधिकारी सह डीएम प्रणव कुमार ने प्रत्याशी और अभिकर्ताओं की बैठक में मतगणना को लेकर जानकारी दी। डीएम ने कहा कि 23 को सुबह सात बजे वज्रगृह खुलेगा। आठ बजे से मतगणना शुरू होगी। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गणना होगी। इसमें मैनुअल के अलावा नए इलेक्टर ट्रांसफर पोस्टल बैलेट पेपर सिस्टम (इटीपीबीएस) के लिफाफा को लेकर कार्रवाई होगी।

सभी को वीडियो के माध्यम से उक्त इटीपीबीएस की मतगणना का तरीका दिखा गया। 2439 सर्विस वोटर की गिनती को लेकर 15 टेबल बनाये गये हैं। हर विधानसभा में 14 मतगणना टेबल व एक सहायक रिटर्निंग अधिकारी का टेबल होगा। इन सभी के अलावा एक रिटर्निंग अधिकारी का टेबल रहेगा। सभी विधानसभा की मतगणना खत्म होने के बाद हर विधानसभा में लॉटरी के माध्यम से पांच बूथों का चयन होगा। इन बूथों के वीवीपैट की पर्ची का मिलान किया जाएगा।

इसके लिए हर विधानसभा में एक-एक मतगणना टेबल बनाये गये हैं। डीएम ने सभी प्रत्याशियों से अपने पोलिंग एजेंट बनाने का प्रपत्र दिया गया, जिसे हर हाल में 20 मई से पहले डीडीसी सुनील कुमार को जमा करना होगा। जबकि 22 मई को काउंटिंग का रिहर्सल होगा। इस मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी श्वेता कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे।

बुधवार, 15 मई 2019

नवगछिया : नारायणपुर में आग लगने से बाईक समेत घर जल कर राख

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

नारायणपुर (नवगछिया) - प्रखंड के नगड़पारा उत्तर पंचायत के नारायणपुर गॉव के वार्ड संख्या दो में बुधवार की दोपहर अचानक बिजली की सार्ट सर्किट के चिंगारी से आग लगाने से  शीला देवी का फुस का घर जलकर राख हो गया. घर में रखे खेत में देने के लिए खाद, अनाज, कपड़ा, बिछावन एवं आर्यन राज की रखी होण्डा साईन बाईक जल गया. आसपास के लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.अग्नी पीड़ीत शीला देवी व आर्यण राज ने भवानीपुर ओपी एवं नारायणपुर सीओ से गुहार लगाई है. मुखिया नरेंद्र कुमार ने बताया कि एक वर्ष पुर्व अग्नीपीड़ीत का पति अरुण यादव का राजमार्ग संख्या 31 नारायणपुर चौक पर रोड पार करने के दौरान सड़क हादसे में मौत हो गई थी. मुखिया एवं राजद के डॉ  नीतेश यादव ने नारायणपुर सीओ से दुरभाष पर वार्ता कर पीड़ीत परिवार को मुआवजा देने की मॉग की.वहीं आपदा पदाधिकारी सह सीओ रामजपी पासवान ने बताया कि कर्मचारी द्वारा जॉचोपरांत अग्नीपीड़ीत को सरकारी राशि मुहैया कराई जाएगी.


सोमवार, 13 मई 2019

पुलिस जिला नवगछिया में अपराधियों का मनोबल बढ़ा,बाजार जा रही महिला का गला रेता

Gosaingaon Samachar

नवगछिया 
पुलिस जिला नवगछिया में अपराधियों का मनोबल बढ़ा,बाजार जा रही महिला का गला रेता

पुलिस जिला के खरीक थाना क्षेत्र के पूर्वी घरारी टोला से अभी अभी एक अपराध से जुड़ी खबर सामने आ रही है , खरीक निवासी बुधो यादव की पत्नी सविता देवी बेटी की शादी की खरीददारी को लेकर नवगछिया बाजार जा रही थी, इसी क्रम में अज्ञात अपराधियों ने महिला से पैसा छीन गला रेत दिया। अपराधियों के हत्थे चढ़े महिला सविता देवी के चिल्लाने पर स्थानीय लोगों ने प्रशासन की मदद से तत्काल उपचार के लिऐ अनुमंडलीय अस्पताल भेजा , जहाँ तत्काल उपचार के पश्चात् स्थिति गंभीर देख मायागंज रेफर कर दिया है । खबर लिखें तक महिला की स्थिति नाजुक बनी हुई है ।


नवगछिया : नवगछिया आये तिलक समारोह में बेगूसराय निवासी को अज्ञात अपराधियों ने मारी गोली

Gosaingaon Samachar
✍🏻 विहान सिंह राजपूत

सोमवार सुबह बेगूसराय निवासी रंजन राय व शंभू राय तिलक समारोह संपन्न कर नवगछिया से वापस बेगूसराय जा रहे थें इसी क्रम में सोमवार सुबह बिहपुर रेलवे ओवरब्रिज के समीप अज्ञात अपराधियों ने छिनतई के प्रयास में असफल होने पर गोली चलानी शुरू कर दी । मौके पर गोली लगने से शंभू राय व रंजन राय गंभीर रूप से घायल हो गये ।

स्थानीय लोगों की मदद से आनन फानन में खगड़िया सदर अस्पताल ले जाया गया ,जहाँ रंजन राय की मौत हो गई ।


वही अज्ञात अपराधियों के गोली से शंभू राय की स्थिति गंभीर देख बेगूसराय रेफर कर दिया गया , जहाँ स्थिति नाजुक बनी हुई है ।


रविवार, 12 मई 2019

नवगछिया : भवानीपुर में नौ दिवसीय भक्ति कार्यक्रम का होगा आयोजन

Gosaingaon Samachar

रंगरा प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर स्थित काली मंदिर में संध्या के समय भागवत कथासार व प्रवचन कार्यक्रम को लेकर ग्रामीणों के बीच बैठक आयोजित की गई। जिसमें निर्णय लिया गया कि नौ दिवसीय भक्तिमय कार्यक्रम परमहंस स्वामी अगमानंद जी महाराज के सानिध्य में पूरी करवायी जाएगी। लगातार पांच बार दो महीनों के दरमियान बैठक आयोजित करते हुए यह निर्णय लिया गया। कार्यक्रम की तिथि भी जल्द घोषित होगी। मौके पर उपेंद्र यादव, मुखिया दीपक शर्मा, मुखिया प्रतिनिधि सुबोध यादव, प्रशांत कुमार उर्फ पिंटू यादव, गोविंद यादव, वेदानंद यादव, अनमोल कुमार सुमन, कुमार गौरव उर्फ सोनू, विश्वास झा, प्रशांत झा, कैलाश यादव, त्रिपुरारी कुमार भारती, सुबाली यादव, बेचन यादव, हिमांशु शेखर झा, अजय यादव, रंजीत यादव, केदार यादव, मनोज यादव सहित सैकड़ो धर्म प्रेमी उपस्थित हुए।

नार्थ बिहार क्रिकेट एकेडमी के तत्वावधान में नवगछिया क्रिकेट लीग का उद्घाटन हाई स्कूल नवगछिया मे

Gosaingaon Samachar

नार्थ बिहार क्रिकेट एकेडमी के तत्वावधान में नवगछिया क्रिकेट लीग का उद्घाटन हाई स्कूल नवगछिया मे हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन प्राचार्य सुरेन्द प्रसाद सिह एवं नवगछिया खेल संघ के अध्यक्ष राम देव प्रसाद यादव ने संयुक्त रुप से किया। इस अवसर पर नोर्थ बिहार क्रिकेट एकेडमी के महासचिव  घनश्याम प्रसाद ,खेल संघ के अम्पायर अशोक सिंह, अखिलेश पाण्डेय, इबरार आलम, ताइक्वांडो अंतरराष्ट्रिय खिलाड़ी जेम्स,खेल संघ के पुर्षोतम कुमार, , बिपिन सिंह ,ताइक्वांडो कोच मो नाजिम,विकास चौरसिया आदि उपस्थित थे। टाँस जीत कर पहले खेलते हुए सुपर क्रिकेट एकादश ने 20 ओवर में 140 रन बनाया। अमित ने 29 रन मनिष ने 23 रन सचिन ने 21 राकेश ने 11 रन का योगदान दिया। जवाब में लायन क्रिकेट एलेवन ने 8 विकेट खोकर कर 141 रन बना कर 2 विकेट से मैच जीत लिया। धीरू ने शानदार 56 रन बनाया, रोहित ने 21 रन राजू ने 14 रन का योगदान दिया। सोनू ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए। मैन आँफ द मैच धीरू को घोषित किया गया।इस अवसर पर आयोजन कमिटी के रमण सिंह, अवनीश कुमार, अनुराग कुमार, निखिल रंजन, दीपक गुप्ता ,राजकमल, मो शाजिद,अनीष यादव आदि उपस्थित थे।



नारायणपुर में मातृ दिवस पर संगोष्ठी

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

नारायणपुर -जननी जन्म भूमिश्च  स्वर्गादपि गरीयसी माँ से बढ़कर इस दुनिया में दूसरा और कोई नहीं है.उक्त बातें शिव प्राण मैटी मिशन ऑफ इंडिया नारायणपुर के द्वारा मातृ दिवस के अवसर पर आयोजित संगोष्ठी में बोलते हुए इंस्टीच्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिकल साइंस के प्राचार्य डॉ सुभाष कुमार विद्यार्थी ने कहा । इन्होंने कहा कि वर्तमान समय में लोगों की नैतिकता में काफी ह्रास हुई है और पाश्चात्य संस्कृति हावी हो गई है जिससे लोगों के द्वारा मां की उपेक्षा की जा रही है ।रंजीत कुमार मंडल ने कहा कि मां अपने कई बच्चों को जन्म देती है उसका पालन पोषण करती है लेकिन वही बच्चा जब बड़ा हो जाता है, तो गलत संगत में पड़ने के कारण अपने माँ बाप को भी भूल जाता है जो कि भारतीय संस्कृति का अवमूल्यन है ।अरुण कुमार शर्मा ने कहा कि पूत कपूत भले हो जाता है लेकिन माता कुमाता नहीं होती । कठिन परिस्थिति में भी मां अपने बच्चों की देखभाल करती है । समाजसेवी अधिवक्ता राजेश  यादव ने कहा कि माँ से बढ़कर इस जहाँ में दूसरा कोई जगह ही नहीं है जहाँ बच्चे को सुख चैन मिल सके । आज के इस तमो प्रधान दुनियाँ में लोगों में नैतिकता का पतन हो चुका है जिससे वे अपने माँ की उपेक्षा करते हैं जो न्याय संगत नहीं है । इन्होंने जनमानस को आगाह किया कि मां को  कुपित होने से बचाएं वरना उनके श्राप से नरक में भी जगह नहीं मिलेगा ।इस अवसर पर गोपाल कुमार भारती , इंसान अली ,गुरुदेव सिंह ,पंकज कुमार गुप्ता ,पुष्पराज कुमार , सागर कुमार आदि उपस्थित थे ।


नारायणपुर : बारहवीं के टॉपर छात्र किये गये सम्मानित

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

नवगछिया- नारायणपुर प्रखंड में इंटरमीडिएट के साईंस संकाय के छात्र छात्राओं को ए कॉम्प्रिहेंसिव क्लासेस बलाहा  द्वारा सम्मानित किया गया l कार्यक्रम का संचालन शिक्षक संजय शर्मा ने किया l इसकी अध्यक्षता शिक्षक पंकज कुमार शर्मा, ब्रजेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया। संस्थान के द्वारा बिहार में इंटरमीडिएट परीक्षा मे ग्यारहवीं स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा शायला खान, बिहपुर प्रखंड की द्वितीय टॉपर रोमा कुमारी, जेएनकेटी खगड़िया कॉलेज की टॉपर साधना कुमारी,तृप्ति, सलोनी, अंजली, के साथ साथ संस्थान के एक सौ छात्र छात्राओं को प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए सम्मानित किया गया।मुख्य अतिथि अवकाश प्राप्त शिक्षक लक्खी प्रसाद साह तथा विशिष्ट अतिथि भवनीपुर ओपी के एएस आई शाहिद खान ने छात्र छात्राओं को सफलता के लिए बधाई दी तथा संस्थान को शुभकामना दी l मौके पर अतिथि के रूप में जिला कबड्डी संघ के सचिव गौतम कुमार प्रीतम, कैलाश पंडित, चंद्रकांत चौधरी सिकंदर प्रसाद यादव, विन्देश्वरी शर्मा, जितेंद्र शर्मा, वॉर्ड सदस्य राजेश कुमार शर्मा, करण शर्मा,  अभाविप के सुमित  यादव, संजय कुमार झा, पंकज कुमार यादव, विश्व हिन्दू परिषद के टिंकू मंडल, शिक्षक शंभू पंडित, राजेश पंडित, किशोर कुमार, राजीव कुमार तथा विभिन्न संस्थान के निदेशक ने छात्रों को संबोधित किया l समारोह को सफल बनाने में संस्थान के शिक्षक प्रहलाद कुमार सिंह, अवधेश कुमार पंडित, तथा छात्र छात्राओं ने योगदान दिया ll


नवगछिया : घर से स्नान के लिए निकलें युवक की डूबकर मौत

Gosaingaon Samachar

✍🏻 विहान सिंह राजपूत

रविवार दोपहर बारह बजे करीब नवगछिया थाना क्षेत्र के माक्खातकिया मिल्की गौशाला निवासी बबलू कुमार यादव के सौलह वर्षीय पुत्र विक्रम कुमार  घर से खाना खाकर दोस्तो के साथ खरना धार स्नान के लिऐ गये थे , इसी दौरान विक्रम खरना नदी में डूबने लगा , दोस्तों के चिल्लाने पर स्थानीय लोगों ने विक्रम को निकाला तब तक विक्रम काफी ज्यादा पानी पी चुके थे , आनन फानन में अनुमंडलीय अस्पताल ले जाने के क्रम में विक्रम की मौत हो गयी ।

विक्रम की मौत की खबर सुनते ही परिवार में सन्नाटा छा गया , परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है ।विक्रम नवगछिया उच्च विद्यालय के नवमीं का छात्र था ।

वहीं देर दोपहर पोस्टमार्टम कर परिजनों को शव सौंप दिया गया ।


नवगछिया : नही रहे वरीय अधिवक्ता सच्चिदानंद हजारी

Gosaingaon Samachar

नवगछिया व्यवहार न्यायालय के वरीय अधिवक्ता सच्चिदानंद हजारी जी का शनिवार रात्रि साढ़े दस बजे करीब देहांत हो गया । वरीय अधिवक्ता सच्चिदानंद हजारी जी कई दिनों से बीमार चल रहे थे । उनके देहांत की खबर सुनते ही नवगछिया में मातम सी छा गई । बार एसोसिएशन नवगछिया के युवा अधिवक्ता रजनीश कुमार सिंह ने बताया सच्चिदानंद हाजरी जी हम सबों के अभिवावक तुल्य थें , वो हमेशा अपने कार्य समय से किया करते थे । पाँच मई को उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई थी , उन्होनें बताया था तेज धूप से लू लग गया , अचानक उनके देहांत हो गया । बार ऐसोसिएशन नवगछिया शोक संवेदना प्रकट करती है , हम सबों के हमेशा अभिवावक समान थे और हमेशा रहेगें । हमसबों के लिऐ अपूरणीय क्षति है ।



शुक्रवार, 10 मई 2019

नारायणपुर : नारायणपुर प्रखंड के मौजमा गाँव में अचानक लगी आग से दो घर जलकर राख

Gosaingaon Samachar

नारायणपुर प्रखंड के मौजमा गाँव में अचानक  घर में आग लगने से मनोहर साह, सकलदेव साहका घर पूरी तरह जल गया।  भवनीपुर पुलिस आग लगने की सूचना पर दमकल लेकर पहुँची थी लेकिन तबतक ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद   आग पर काबू पा लिया था। सीओ रामजपी पासवान ने बताया कि आग लगने से दो घर जला है जिसे सरकारी सहायता दी जाएगी।


बुधवार, 8 मई 2019

नारायणपुर : प्रतिभा सम्मान समारोह में मेधावी छात्र सम्मानीत

Gosaingaon Samachar
शिक्षा से RK भारती की खबर
 नारायणपुर (नवगछिया) - प्रखंड के  दुर्गा मंदिर परिसर भ्रमरपुर में यूथ क्लब भमरपुर द्वारा  प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें मैट्रिक एवं इन्टरमीडिएट में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि बिहार के प्रखर शिक्षाविद् श्री राजीवकांत मिश्रा व विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर अरविंद झा, भजन गायक दीपक मिश्रा, अभाविप के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य संजय झा, हेमंत मिश्रा, भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोहर झा ने दीप प्रज्वलित कर किया ।मुख्य अतिथि राजीव कान्त मिश्रा ने सभी छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि शिक्षा चरित्र निर्माण का माध्यम हैं न कि पैसा कमाने का माध्यम हैं । भारत ऋषि मुनियों का देश हैं यहाँ ज्ञान का भंडार हैं देश का भविष्य युवाओं के कंधे पर हैं अतः उनका कैरियर राष्ट्र के लिए समर्पित हो। कार्यक्रम का संचालन संजय झा ने किया व धन्यवाद ज्ञापन मनोहर झा ने किया । प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम में मैट्रिक में प्रथम स्थान साक्षी कुमारी , द्वितीय स्थान निखिल कुमार,  तृतीय स्थान शुभम कुमार झा तथा इन्टरमीडिएट में प्रथम स्थान खुशी कुमारी, द्वितीय स्थान काजल कुमारी,  तृतीय स्थान साक्षी कुमारी ने प्राप्त किया । मौके पर युवा समाजसेवी नवनीत झा, नित्यानंद झा, कन्हैया झा,  त्रिलोचन झा, सोनू गोस्वामी, सुमित झा, मृत्युंजय झा, नायक कुमार,  कुमार कार्तिक आदि दर्जनों कार्यकर्ता एवं सैकड़ों छात्र छात्राएँ एवं ग्रामीण मौजूद थे।


नारायणपुर : विद्यालय के शिक्षक ने प्रभारी से किया विवाद रामकुमार झा पर होगी निलंबन की कार्यवाही- डीईओ

Gosaingaon Samachar
RK भारती की रिपोर्ट

 नारायणपुर (नवगछिया)- प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय गंगापुर दियारा में सहायक शिक्षक राम कुमार झा  द्वारा  प्रभारी प्रधानाध्यापिका सीमा कुमारी के साथ अभद्र,अशिष्ट व्यवहार करने की जानकारी भवनीपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार को सीमा कुमारी द्वारा दिये गये आवेदन से मिला। प्रभारी ने रामकुमार झा के बारे में भवनीपुर ओपी सहित, बीईओ, डीईओ को आवेदन दी है। प्राप्त  आवेदन थानाप्रभारी ने विद्यालय पहुंचकर मामले की जानकारी लिया। उनके साथ संकुल समन्वयक प्रशांत कुमार भी थे ।लेकिन पुलिस आने की सूचना पर रामकुमार झा विद्यालय आकर विद्यालय से फरार हो गया । मौके पर से थानाध्यक्ष ने बीईओ से इस मामले में विभागीय पहल करने की बात मोबाइल पर करके कहा।मालूम हो कि मंगलवार को रामकुमार झा ने प्रभारी से साढ़े ग्यारह बजे विद्यालय आकर अशिष्ट भाषा के साथ अभद्र व्यवहार किया। प्रभारी ने रामकुमार झा को ऐसा करने से मना किया तो उससे उलझ कर उसे गाली गलौज करने लगा।लोगों की भीड़ जमा हुआ तो  उसे शांत करने के लिऐ विद्यालय के कमरे में बंद किया गया। इस पर रामकुमार झा ने कमरे की कुर्सी  तोड़ कर ट्रंक को इंट से पिचका दिया। कमरे में वह ज्यादा उत्पात मचाने लगा तो कमरा खोलकर उसे बाहर किया गया। इसपर रामकुमार झा प्रभारी को गाली गलौज करते हुये उसे देख लेने की धमकी दिया।
क्या कहते हैं बीईओ- बीईओ दिनेश कुमार ने कहा कि मामले की जानकारी है।पूर्व में भी इसके खिलाफ़  कई शिकायतें हैं।इसने वरीय अशिकारी के साथ भी अभद्र व्यवहार किया है। जेल भी गया है।इस बारे में वरीय अधिकारी से मार्गदर्शन लिया जायेगा।
क्या कहते हैं डीईओ - डीईओ मधुसूदन पासवान ने कहा की मामले की पूरी जानकारी लेकर रामकुमार झा के विरुद्ध निलंबन की कार्यवाही होगी।


जानें रमजान के महत्व को राजेश भारती की कलम ✍ से

Gosaingaon Samachar

नारायणपुर- जामिया इस्लामिक सैयदन्ना अबु बकर सिद्दीक रज़ि० अनहो मदरसा बीरबन्ना (बलाहा) नारायणपुर के प्राचार्य हजरत मौलाना निसार अहमद क़ासमी  ने इस पवित्र रमजान महीने के बारे में बताया कि माहे रमजान अल्लाह के तरफ से गुनाहों के बख्शने का साधन है। रमजान उल मुबारक का महीना रहमत, बरकत,और जहन्नम (नर्क) से निजात दिलाने का एक जरिया है और यह महीना सब्र और गम खारी का महीना है। इस महीने में मुहम्मद सल्लल्लाहू अलेही वसल्लम ने फरमाया है भूखों को खाना खिलाओ, प्यासे को पानी पिलाओ,और मजबूर व मोहताज लोगों की मदद करो। इस महीने में जो भी इंसान कोई नेकी अर्थात पुण्य करेगा उसे एक नेकी का सवाब 70 नेकी करने के बराबर सवाब मिलता है। इस महीने के अन्दर ज्यादा से ज्यादा इंसान को लोगों की मदद करनी चाहिए और अपने रब को खुश करने के लिए नमाज़,रोज़े और जक़ात का पाबंद करना चाहिए ।


नारायणपुर : प्राथमिक विद्यालय गंगापुर दियारा में शिक्षक से छात्र व ग्रामीण परेशान, शिक्षक ने तोड़ा कुर्सी

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट


 नारायणपुर (नवगछिया) -प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय गंगापुर दियारा में मंगलवार को सहायक शिक्षक राम कुमार झा से आए दिन छात्र व ग्रामीण परेशान सा हो गए हैं. शिक्षक रामकुमार विधालय में अपनी मनमानी तरीके से चलते हैं विधालय से हट कर उनका अपना अलग रवैया है जब मन हुआ आए और जब मन हुआ चले गए. अपनी एटेंडेंटस हाजरी भी व अपनी रजिस्टर ही बनाते हैं. मंगलवार की विधालय में शिक्षक ने सारी हादों को पार कर दिया.जब वो विधालय के एक कमरे में लगभग 8:30 बजे सोए थे तो बच्चों द्वारा जगाने पर छात्रों को गालीगलौज के साथ गुस्से में  विद्यालय की कुर्सी भी तोड़ डाली.मामले के बारे में प्रभारी प्रधानाध्यापिका सीमा कुमारी बताती है कि रामकुमार ने सुबह आठ बजे विद्यालय पहुंच कर उपस्थिति बनाया फिर तुरंत बाजार चला गया. बाजार से ग्यारह  बजे नशे की हालत में  विद्यालय पहुंचकर अभद्र व्यवहार करने लगा। अनाप सनाप बकने लगा. चावल व अन्य समान को फेंक कर छिट दिया गया जिसको लेकर प्रभारी औऱ शिक्षक रामकुमार झा के बीच नोंक झोंक हुआ तो रामकुमार झा ने हंगामा करना शुरू कर दिया. आसपास के कई लोग विद्यालय में इकट्ठे हो गए तो रामकुमार झा ने अपना आपा खोकर विद्यालय क़ी कुर्सी तोड़ दिया. ट्रंक को भी ईंट से चूर दिया। उसके बाद लोगों की भीड़ को देखकर विद्यालय से घर की और नवटोलिया भाग गया.ग्रामीणों की मानें तो रामकुमार झा बराबर विद्यालय में  हो हल्ला करता है जिससे विद्यालय का माहौल खराब होता है.ग्रामीणों का आरोप है कि शिक्षक रामकुमार झा विद्यालय में शिष्ट व्यवहार नहीं है।



बच्चे नहीं पढ़ पाते हैं.साथ ही गर्मी की वजह से छात्रों व शिक्षकों के साथ बेतुका व्यवहार करते हैं मामले के बारे में बीआरसी से जिला कार्यालय तक जानकारी है लेकिन इसमें कोई सुधार नहीं होता है.पुर्व में भी शिक्षक जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ अभद्रता को लेकर जेल जा चुका है. वरीय पदाधिकारी द्वारा कार्रवाई करने पर भागलपुर डीओ कार्यालय में नंग धरंग प्रदर्शन कर के साथ आत्म हत्या की धमकी देकर कार्यवाही से मुक्त हो जाते हैं और पुर्व की तरह व्यवहार औरों के साथ करते हैं.जिससे विधालय के प्रधानाध्यापिका,अभिभावक व छात्र छात्रा परेशान हैं.प्रधानाध्यापिका सीमा कुमारी ने भयभीत होकर शिक्षक के विरुद्ध मंगलवार को वरीय पदाधिकारी के साथ भवानीपुर ओपी में शिक्षक के विरुद्ध आवेदन दी है. रामकुमार झा से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन संपर्क नहीं हो सका।



मंगलवार, 7 मई 2019

नवगछिया में ब्राह्मण समुदाय के लोगों द्वारा भगवान परशुराम जयंती धूमधाम से मनाई गई

Gosaingaon Samachar
दुर्गेश कुमार की खबर

हिन्दी नववर्ष के अनुसार वैशाख मास की शुक्ल पक्ष की अक्षय तृतीया के दिन परशुराम जयंती मनाई जाती है। ऋषि परशुराम को भगवान विष्णु का छठा अवतार भी माना जाता हैं। रंगरा प्रखंड के भवानीपुर स्थित मॉडर्न वैभव पब्लिक स्कूल में ब्राह्मण समुदाय के लोगों द्वारा भगवान परशुराम जयंती धूमधाम से मनाई गई। सबसे पहले भगवान परशुराम जी के तैलिय चित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित की गई। जयंति पर संबोधित करते हुए प्राचार्य विश्वास झा ने बताया कि
परशुराम जी के जन्म समय को सतयुग और त्रेता का संधिकाल माना जाता है। उन्होंने बताया कि
भगवान परशुराम जी की माता का नाम रेणुका और पिता का नाम जमदग्नि ॠषि था। उन्होंने पिता की आज्ञा पर अपनी मां का वध कर दिया था। जिसके कारण उन्हें मातृ हत्या का पाप लगा, जो भगवान शिव की तपस्या करने के बाद दूर हुआ। भगवान शिव ने उन्हें मृत्युलोक के कल्याणार्थ परशु अस्त्र प्रदान किया, जिसके कारण वे परशुराम कहलाए। निर्देशिका शिखा विश्वास ने बताया कि ब्रह्रावैवर्त पुराण के अनुसार, जब परशुराम जी भगवान शिव के दर्शन करने के लिए कैलाश पर्वत पहुंचे तो भगवान गणेश जी ने उन्हें शिव से मुलाकात करने के लिए रोक दिया। इस बात से गुस्सा होकर उन्होंने अपने फरसे से भगवान गणेश का एक दांत तोड़ दिया था। अभिभावक संरक्षक सुबोध झा ने बताया कि शिवजी परशुराम की पूजा से अधिक प्रसन्न रहते थें। ऐसा माना जाता है कि इन्होंने धरती पर 21 बार क्षत्रियों का संहार किया था। मान्यता है कि इसी दिन से सतयुग की शुरुआत हुई थी। वहीं परशुराम सेना के प्रशांत झा ने बताया कि पुराणों के अनुसार एक युग लाखों वर्षों का होता है। ऐसे में देखें तो भगवान परशुराम ने न सिर्फ श्री राम की लीला बल्कि महाभारत का युद्ध भी देखा। मौके पर प्राचार्य विश्वास झा, निर्देशिका शिखा विश्वास, अभिभावक संरक्षक सुबोध झा, प्रशांत झा, डॉ केशव झा, कुमारी रूपम प्रिया, आर्यन राज, राकेश झा, हिमांशु शेखर झा, सौरभ कुमार, दीपक कुमार,नीरज, पार्वति, अन्नू, रिया, सुधांशु, राजरानी, पंकज, गौरव सहित दर्जनों छात्र-छात्रा उपस्थित हुए।


सोमवार, 6 मई 2019

नवगछिया : CBSE 10 वीं परीक्षा में सावित्री पब्लिक स्कूल का परचम , सभी परीक्षार्थी पास

Gosaingaon Samachar

सीबीएसई 10 वीं परिणाम में नवगछिया के सावित्री पब्लिक स्कूल का शानदार प्रदर्शन रहा है यहां के सभी छात्र छात्राओं ने परीक्षा में पास की, विद्यालय के निदेशक रामकुमार साहू ने बताया कि यहां के छात्र छात्राएं काफी मेघावी है । यहां के कुछ बच्चे काफी निम्न वर्ग के परिवार से आते हैं लेकिन अपनी पुरजोर मेहनत के बदौलत और विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं के निर्देश को पालन करते हुए यहां बहुत ही अच्छा परिणाम हासिल करते हैं इस बार भी परीक्षा में सभी परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं जिनमें मयूरी केडिया ,अभिषेक चंद, देवेश कुमार भगत, मनीष कुमार सत्संग कुमार श्रद्धा भारती सुनिधि प्रियांशु राज, खुशी भूडोलिया ,  अंकित कुमार शिवम गुप्ता प्रशांत कुमार शिवम राज हर्ष कुमार एवं  दुर्गेश कुमार  हैं ।


मौके पर विद्यालय की सचिव कृष्ण कुमार साहू प्राचार्य जरीन बहाव  सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे ।


रविवार, 5 मई 2019

नारायणपुर : कबड्डी संघ का गठन

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की ख़बर

नारायणपुर- रविवार को प्रखंड के चौहद्दी दुर्गा मंदिर परिसर में प्रखंड स्तरीय कबड्डी संघ की बैठक समाजसेवी सुशील पंडित की अध्यक्षता में हुआ। जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष सौरभ कुमार, उपाध्यक्ष अभिराम सिंह,सत्यम कुमार, सचिव सुमित कुमार ,संयुक्त सचिव निकेता कुमारी,नरेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष कृष्णा कुमार,कार्यकारिणी सदस्य नीतीश,रमभरोश,टिंकू व संरक्षक अवकाश प्राप्त शिक्षक सियायम शर्मा बने। मौके पर भागलपुर जिला कबड्डी संघ सचिव गौतम कुमार प्रीतम, खेल प्रशिक्षक मणिभूषण शर्मा , हंसराज, प्रेम ,टूसी मोनी,सुमन आदि   खिलाड़ी मौजूद थे।


शनिवार, 4 मई 2019

नारायणपुर प्रखंड के भवनीपुर ओपी थाना में लगा जनता दरबार

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की ख़बर

नारायणपुर-प्रखंड के भवनीपुर ओपी में शनिवार को जमीन विवाद मामले के निष्पादन के लिऐ जनता दरबार लगाया गया। सीओ रामजपी पासवान ने बताया कि जमीन मामले से जुड़ा  दस मामले का आवेदन दिया था।सीओ ने बताया कि मामले की सुनवाई के बाद सात वादी को नोटिस दिया गया है। दरबार में भवनीपुर ओपीध्यक्ष नीरज कुमार, राजस्व कर्मचारी अमरेंद्र कुमार आदि थे।