कुल पाठक

बुधवार, 8 मई 2019

जानें रमजान के महत्व को राजेश भारती की कलम ✍ से

Gosaingaon Samachar

नारायणपुर- जामिया इस्लामिक सैयदन्ना अबु बकर सिद्दीक रज़ि० अनहो मदरसा बीरबन्ना (बलाहा) नारायणपुर के प्राचार्य हजरत मौलाना निसार अहमद क़ासमी  ने इस पवित्र रमजान महीने के बारे में बताया कि माहे रमजान अल्लाह के तरफ से गुनाहों के बख्शने का साधन है। रमजान उल मुबारक का महीना रहमत, बरकत,और जहन्नम (नर्क) से निजात दिलाने का एक जरिया है और यह महीना सब्र और गम खारी का महीना है। इस महीने में मुहम्मद सल्लल्लाहू अलेही वसल्लम ने फरमाया है भूखों को खाना खिलाओ, प्यासे को पानी पिलाओ,और मजबूर व मोहताज लोगों की मदद करो। इस महीने में जो भी इंसान कोई नेकी अर्थात पुण्य करेगा उसे एक नेकी का सवाब 70 नेकी करने के बराबर सवाब मिलता है। इस महीने के अन्दर ज्यादा से ज्यादा इंसान को लोगों की मदद करनी चाहिए और अपने रब को खुश करने के लिए नमाज़,रोज़े और जक़ात का पाबंद करना चाहिए ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें