कुल पाठक

शुक्रवार, 31 मई 2019

नारायनपुर : पीटीसीसी नागरपारा में डीएलएड की औपबंधिक सूची जारी

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

नारायणपुर- प्रखंड के प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय (पीटीईसी)
 नागरपारा में सत्र 2019-2021
में  नामांकन के लिये कॉलेज ने अपने वेब साइट सहित कॉलेज के सूचनापट्ट पर औपबंधिक मेधा सूची प्रकाशित किया है। उक्त जानकारी देते हुए प्राचार्य शंभूनाथ शर्मा  ने बताया कि एक सौ पचास छात्रों का नामांकन होगा जिसके लिये सत्ताईस सौ बाइस आवेदन जमा किया गया था जिसमें पंचानवे आवेदन ऑस्वीकृत किया गया है।
सूची जारी होने पर छात्र छः जून तक कॉलेज की वेबसाइट पर ऑनलाइन आपत्ति कर सकता है। जिसका निराकरण चौदह जून तक किया जायेगा। यह आपत्ति ऑफलाइन नहीं है। इस आपत्ति के निराकरण के बाद अंतिम मेधा सूची अठारह जून को प्रकाशित होगा। उसके बाद उन्नीस जून से चौबीस जून तक कॉलेज अवधी में नामांकन होगा। फिर नामांकन के बाद दूसरी सूची प्रकाशित होगी। इसके बाद बचे छात्रों का पच्चीस जून को कॉलेज में  कला, वाणिज्य का तथा 26 जून को विज्ञान का काउंसलिंग होगा। सीट के अनुसार चयनित होने पर 27 जून से 4 जुलाई तक दूसरी सूची के छात्रों का नामांकन होगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें