कुल पाठक

शुक्रवार, 31 मई 2019

नारायणपुर : अंतरराष्ट्रीय धूम्रपान निषेध दिवस के अवसर पर शिव प्राण मैटी मिशन ऑफ इंडिया के द्वारा गंगाघाट नारायणपुर में कार्यक्रम आयोजित

Gosaingaon Samachar

राजेश भारती की ख़बर

नरायणपुर- धूम्रपान करने से जहाँ एक ओर पैसे की बर्बादी होती है वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य की भी बर्बादी होती है । उक्त बातें अंतरराष्ट्रीय धूम्रपान निषेध दिवस के अवसर पर शिव प्राण मैटी मिशन ऑफ इंडिया के द्वारा गंगाघाट नारायणपुरमें बोलते हुए डॉ सुभाष कुमार विद्यार्थी नें कहा । इन्होंने कहा कि धूम्रपान करने से लंग्स , हार्ट , लिवर , किडनी जैसे महत्वपूर्ण अंग प्रभावित होते हैं जिससे कई गंभीर एवं जानलेवा बीमारी से लोग ग्रसित हो जाते हैं । सीताराम साह नें कहा कि धूम्रपान धीमा जहर है जो शरीर को अंदर से खोखला कर देती है ।डॉ सुधांशु कुमार ने कहा कि किसी भी तरह के नशीली चीजें जीवन को खराब कर देती है । डॉ सुबोध कुमार मिश्रा ने कहा कि जो व्यक्ति शरीर से स्वस्थ नहीं हों वो जीवन जीने का आनंद नहीं ले पाता क्योंकि कहा भी जाता है प्रथम सुख निरोगी काया । इसलिए लोगों को किसी भी नशीली चीजों से दूर रहकर स्वस्थ जीवन जीना चाहिए ।गोपाल कुमार भारती ने कहा कि नशीली चीजों के सेवन से शारीरिक बीमारी के साथ साथ मानसिक बीमारी चिड़चिड़ापन , अनिद्रा , याददास्त शक्ति की कमीं आदि भी होता है इसलिए स्वस्थ समाज निर्माण हेतु नशीली चीजों से बिल्कुल ही परहेज करने की आवश्यकता है ।चन्द्रशेखर यादव ने कहा आज 80 प्रतिशत युवा धूम्रपान करने का आदि है जो समाज ही नही देश के लिए बहुत बड़ा खतरा है इसलिए युवाओं को बचाने के लिए सरकारी स्तर पर नशीली चीजों पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाने की कारगर प्रयास होना चाहिए । इस अवसर पर रमेश प्रसाद साह , रामानंद साह ,सुखदेव पंडित , पुष्पराज कुमार आदि उपस्थित थे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें