कुल पाठक

गुरुवार, 2 मई 2019

नवगछिया : नवोदय विद्यालय में साइंस में 92.6%अंक लाकर स्वाती व कॉमर्स में 89 शायमा तब्बुसुम 89% लाकर किया नाम रौशन , अफसर बन देश की सेवा करना चाहती है

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

नारायणपुर (नवगछिया) जवाहर नवोदय विद्यालय नगड़पारा की छात्रा बेगुसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के बाबुराही निवासी शिक्षक राजैश यादव व शिक्षिका रंजू कुमारी की पुत्री स्वाति कुमारी ने साइंस बारहवीं की परीक्षा में 926% अंक लाकर विद्यालय परिवार सहित अपने परिजनों का नाम रौशन की है.छात्रा स्वाती श्रेय नवोदय विद्यालय के प्राचार्य  शिक्षक व अपने माता, पिता को बताया साथ ही कहा कि मैं पढलिखकर अफसर बनकर देश की सेवा करना चाहती हुं. दुसरी और कॉमर्स में नवोदय विद्यालय की टॉपर अररिया जिले के फारबिसगंज थाना क्षेत्र के रमई निवासी किसान मो.कफिल व गृहणी शाहीन बेगम की पुत्री शायला तब्बुसुम 89%अंक लाकर नवोदय बिधालय परिवार सहित अपने परिजनों का नाम रौशन की है.छात्रा शायला तब्बुसुम ने पढाई के प्रति जुनून व हौसला अफजाई करने का श्रेय प्राचार्य शिक्षक व अपने परिजनों को बताया. शायला अफसर बनकर देश की सेवा करना चाहती है. दोनों छात्रा को नवोदय विधालय के प्राचार्य डा.ब्रजेश कुमार सहित बिधालय परिवार के शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मी ने बधाई दी है.



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें