कुल पाठक

सोमवार, 27 मई 2019

⚡नारायणपुर में  ने बीएलओ पद छोड़ेगा शिक्षक⚡ 🤝बैठक में लिया गया निर्णय🤝

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की ख़बर

 नारायणपुर-  प्रखंड के  मध्य विद्यालय बिरबन्ना  में प्रखंड के शिक्षकों ने बैठक किया। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष संजय झा ने किया। सभी शिक्षकों ने सुप्रीम कोर्ट के द्वारा शिक्षकों के आर्थिक दोहन के फैसले के विरोध में असहयोग आंदोलन करने का फैसला लिया । जिसमें मुख्य रूप से गैर शैक्षणिक कार्य नहीं करने का फैसला शिक्षकों ने लिया। इसी के तहत एकमुश्त ग्रीष्मावकाश समाप्त होने के बाद  172 शिक्षकों ने बीएलओ पद छोड़ने का फैसला लिया। शिक्षक सदय कुमार ने कहा की बीएलओ कार्य करने से विद्यालय संचालन में परेशानी होती है। बीएलओ कार्य में चुनाव के लिये लगातार विद्यालय से बाहर रहकर चुनाव का कार्य करना होता है। इसमें शिक्षकों ने कहा कि सभी संगठन के शिक्षक नेता को एक स्वर में एक मंच पर आकर शिक्षक की लड़ाई लड़ना चाहिए। मो फारुक ने कहा कि अगर ये सभी ऊपर के शिक्षकनेता शिक्षकों की समस्या का समाधान करने एक मंच पर नहीं आते हैं तो सभी शिक्षक अपने अपने संगठन को छोड़ देगा। क्योंकि शिक्षक संगठन के नेताओं ने शिक्षक को गुमराह करने का प्रयास किया है। सभी संघ के नेता यदि इस लड़ाई में नियोजित शिक्षकों का साथ नहीं देगा तो नारायणपुर प्रखंड के सभी नियोजित शिक्षक एक साथ सभी शिक्षक संगठन को छोड़कर  स्वतंत्र रूप से शिक्षक हित में कार्य करेगा। डीपीई 2007 से 2012 तक उतीर्ण शिक्षक के तीनो मॉडल का ग्रेड कार्ड एवं दक्षता परीक्षा पास के अंकपत्र की छाया प्रति एक स  तीन जून 2019 तक अपने - अपने संकुल समन्वयक के पास जमा करने का निर्णय लिया गया ताकि जल्दी से जल्दी डीपीई एरियर का भुगतान सुनिश्चित करवाया जा सके।
 इस संयुक्त बैठक में शंभू कुमार मंडल ,संजय कुमार झा, प्रशांत कुमार ,फुल कुमार पासवान, दीपक कुमार सिंह,अंजनी कुमार,अमरनाथ मंडल ,भागवत दास, रूपेश कुमार यादव, जितेंद्र कुमार सिंह,नीरोज रजक, मुकेश कुमार गुप्ता, प्रभात रंजन ,फारूक अली, ओमप्रकाश सिंह,कुमार सौरव , मृत्युंजय कुमार,राजेश कुमार, अंजनी कुमार, तरुण कुमार झा, प्रमोद कुमार , कुंदन कुमार, रजनीश कुमार ,मोहम्मद अताउल्लाह, संजय कुमार शर्मा,निरंजन कुमार सिंह एवंअन्य शिक्षक मौजूद थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें