कुल पाठक

गुरुवार, 16 मई 2019

नवगछिया : छत पर बोरा ढोने में युवक की  मौत दस दिन पूर्व डबलू की हुई थी शादी जीवन की राह में आरती को छोड़ गया अकेला

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट


नारायणपुर (नवगछिया)- गुरुवार को  सुबह करीब सात बजे प्रखंड के मनोहरपुर गांव में  पोली सिंह के पुत्र करीब बीस वर्षीय डबलू कुमार की मौत गेहूँ का बोरा ढोने में पर हुआ। डबलू की मौत पर परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है । डबलू अपने घर की छत पर धूप में गेहूँ सुखाने के लिये बोरा में ले जा रहा था। गेहूँ से भरा बोरा ले जाने पर वह ज्यों हीं छत पर पहुँचता है उसे चक्कर  आने लगा। चक्कर आने पर वह छत पर बेहोश हो गया। परिजनों ने प्राथमिक उपचार के लिये निजी क्लीनिक में ईलाज कराया जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत बताया। यह सुनते हीं परिजनों में मायूसी छा गई। लोगों ने ढांढस बंधाया। डबलू की मौत पर माता ललिता देवी, पिता पोली सिंह, पत्नी आरती देवी का रोते रोते बुरा हाल  है।
अकेली रह गई आरती - डबलू की शादी दस दिन पूर्व आरती कुमारी से हुआ था। अभी तो आरती के  हाथ की मेंहदी भी नहीं छूटी है कि  उसके जीवन साथी ने उसे बीच राह में अकेला छोड़ दिया। आरती  अब पूरी जिंदगी किसके सहारे बिताएगी। घर में मातम पसरा है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें