कुल पाठक

गुरुवार, 29 नवंबर 2018

रूंगटा बालिका उच्च विद्यालय में एनीमिया जाँच शिविर


Gosaingaon Samachar
आज दिनांक 29/11/18 गुरुवार को रूंगटा बालिका उच्च विद्यालय में एनीमिया जाँच शिविर लायंस क्लब द्वारा लगाया गया जिसका उद्घाटन अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. बी.पी.रॉय,जी.बी.कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो. हरिनंदन प्रसाद, लायन प्रो. मो.इसराफिल, लायन पवन सर्राफ के द्वारा सम्मलित रूप से किया गया। शिविर में विद्यालय द्वारा लायंस क्लब के सभी सदस्यों का स्वागत फूलमाला एवम स्वागत गीत प्रस्तुत कर किया गया।शिविर में डॉ जमशेद अहमद द्वारा सभी छात्राओं का हीमोग्लोबिन जाँच की गई जांचोपरांत पीड़ित पाये गये बच्चों को आयरन की दवा दी गई,शिविर में 150 छात्राओं की जाँच की गई जिसमें 35 छात्राओं में रक्त की कमी पाई गई।डॉ. बी.पी.रॉय ने रक्त अल्पता के सम्बंध में विस्तृत जानकारी दी कि ये क्यों होता है और इससे से कैसे बचा जा सकता है।शिविर की अध्यक्षता लायन शिव कुमार पंसारी ने की कार्यक्रम के संजोजक लायन प्रो.विजय कुमार  रहे शिविर को सफल बनाने मे लायन डॉ. बी.एल.चौधरी, लायन प्रवीण भगत,लायन कमलेश, लायन विनोद चिरानिया, लायन विनोद केजरीवाल,लायन प्रेमा रानी,प्रभारी प्राचार्य विनोद कुमार,शैलेश सुमन,अजीत कुमार,शेखरानंद झा,मुकेश राणा जीनत आरा,ममता कुमारी,रीना गुप्ता ने अहम भूमिका निभाई।



रविवार, 25 नवंबर 2018

NAUGACHIA : नंदकुमार उच्च विद्यालय में पीसीपी टू समापन समारोह आयोजित

Gosaingaon Samachar

राजकीयकृत नंदकुमार उच्च विद्यालय नगर हमें एनआईओएस द्वारा संचालित डी एल इ डी कोर्स की पीसीपी कक्षा द्वितीय का समापन शनिवार को समारोह पूर्वक किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीडीओ अवधेश कुमार पासवान व संस्थापक राम गोविंद सिंह थे कार्यक्रम का प्रारंभ प्राचार्य अशोक कुमार सहायक शिक्षक परमिंदर कुमार यादव सुमन कुमार आरती विनोद कुमार रमेश कुमार सुनील कुमार संजय कुमार अरुण कुमार व अभिषेक कुमार ने दीप जलाकर किया वीडियो अवधेश पासवान रूंगटा बालिका हाई स्कूल के शिक्षक सारथी विनोद कुमार प्रशिक्षु पार्वती देवी विश्वास झा मुकेश आजाद ने विचार व्यक्त किए स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पर सब का मन मोह लिया शिक्षिकाओं के बीच म्यूजिकल चेयर गेम का भी आयोजन हुआ सफल छात्रों और सभी प्रशिक्षुओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया कार्यक्रम का संचालन वरुण बाबुल व निधि झा ने किया मौके पर प्रवेश ज्यादा विश्वास झा समर राज दिगंबर नेहा कल्याणी सोनी मानस निधि झा सहित सैकड़ों उपस्थित थे






लायंस क्लब ऑफ नवगछिया टाउन के तत्वाधान में नवगछिया से सटे उजानी ग्राम में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन

Gosaingaon Samachar
आज दिनांक 25-11-2018 दिन रविवार को लायंस क्लब ऑफ नवगछिया टाउन के तत्वाधान में नवगछिया से सटे उजानी ग्राम में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन उर्दू प्राथमिक विद्यालय उजानी में आयोजित किया गया।इस शिविर में नवगछिया शहर के प्रख्यात नेत्र चिकित्सक डॉक्टर बी एल चौधरी डॉक्टर बादल  चौधरी एवं उनकी पूरी टीम का भरपूर सहयोग क्लब को प्राप्त हुआ। इस शिविर में उजानी ग्राम तथा उसके आसपास के गांव के 105 लोगों की निःशुल्क जांच डॉक्टर टीम द्वारा की गई। जिसमें करीबन 50 रोगियों को दवा भी वितरण की गई। कई लोगों को पॉवर चश्मे हेतु और 25 रोगियों को मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु चयनित किया गया।इस शिविर में चयनित सभी मोतियाबिंद से पीड़ित लोगों का क्लब द्वारा निःशुल्क ऑपरेशन 15 दिसम्बर को नवगछिया के आय केअर सेंटर में किया जाएगा। इस जनसेवा शिविर को सफल बनाने में सचिव सुभाष चन्द्र वर्मा  अध्यक्ष शिव कुमार पंसारी , मो.इकराम सोनी,कमलेश अग्रवाल,बिनोद केजरीवाल,प्रो.मो.इसराफिल साहब,मो.शैयद उर्फ मुन्ना हाजी,प्रवीण भगत उजानी के डॉ जमशेद अहमद,प्रो. इसराफिल, मो.इफ्तेखार,अंजार का विशेष योगदान रहा।





शनिवार, 24 नवंबर 2018

सरकार शिक्षक के साथ राजनीति करना बंद करें अन्यथा आगामी चुनाव में विरोध करने पर मजबुर होगी : आंनद कौशल


Gosaingaon Samachar
सरकार शिक्षक के साथ राजनीति करना बंद करें अन्यथा आगामी चुनाव में विरोध करने पर मजबुर होगी : आंनद कौशल
----------------------------------------

समान काम, समान वेतन शिक्षकों का मौलिक अधिकार-प्रमुख
:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
पुलिस जिला नवगछिया के नारायणपुर प्रखंड के उच्च विद्यालय नारायणपुर के प्रशाल भवन में शनिवार को बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ का संवाद कार्यक्रम का उद्घघाटन प्रखंड प्रमुख रिंकू यादव, शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष आंनद कौशल,समाजसेवी निखिल चौधरी,पूर्व विधान सभा प्रत्याशी डॉ नीतेश कु यादव,प्रमुख प्रतिनिधि मंटु यादव, प्रदेश उपसचिव सुप्रिया सिंह ने संयुक्त रूप से द्विप प्रज्ज्वलित कर किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष आंनद कौशल ने बताया कि चार लाख नियोजित शिक्षकों के जायज अधिकार समान कार्य समान वेतन उच्च न्यायालय से पारित होने पर शिक्षकों में खुशी की लहर आई लेकिन शिक्षक विरोधी सरकार ने उच्च न्यायालय के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एस एल पी दायर कर शिक्षकों को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का काम किया. शिक्षक संघ ने सुप्रीम कोर्ट के नामचीन अधिवक्ता से सुववाई कराई और कोर्ट का फैसला सुरक्षित रखा गया है. उम्मीद ही नहीं पुर्ण विश्वास है कि चार लाख शिक्षकों को इंसाफ मिलेगा. साथ ही कहा कि सरकार शिक्षकों के साथ राजनीति करना बंद करें अन्यथा आगामी चुनाव में शिक्षक संघ विरोध करने पर मजबुर होगी.वहीं प्रदेश उपाध्यक्ष रामपुकार सिंन्हा,प्रदेश महासचिव रामचंद्र यादव ने कहा कि जब तक शिक्षकों के खाते में समान कार्य समान वेतन की राशि नहीं पहुंचेगी संघ का संघर्ष जारी रहेगा.मौके पर पूर्व एमएलसी प्रत्याशी डॉ नीतेश कुमार को अंगवस्त्र देकर संघ ने सम्मानित किया।डॉ नीतेश ने कहा कि शिक्षकों की समस्या के लिये हमेशा संघर्ष करता रहूंगा तथा शिक्षकों के अधिकार, माँग के लिये हमेशा प्रयासरत रहूँगा। निखिल चौधरी ने कहा कि शिक्षकों की माँग जायज है।सरकार को मानना होगा।प्रमुख रिंकु देवी यादव कहती है कि सरकार शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है।शिक्षकों द्वारा एक जैसी पढ़ाई के लिये एक समान वेतन होना चाहिए। मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह, प्रदेश सचिव बीपीन विहारी भारती, प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रशांत कुमार, प्रदेश उपसचिव सुप्रिया सिंह,प्रमुख प्रतिनिधि मंटु कुमार यादव,पुर्व एम एल सी प्रत्याशी डा.नितेश कुमार यादव,समाजसेवी निखिल चौधरी,जिला महासचिव रामनवीन,जिलाउपाध्यक्ष बिनोद यादव ने संबोधन में कहा कि संगठन में एकजुटता लाए और शिक्षकों के हित में कार्य करें. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बिजय कुमार सिंह व संचालन प्रियरंजन कुमार ने की.
बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ का कमिटी गठन

प्रखंड स्तरीय कमिटी गठित:-वहीं  शिक्षक संवाद कार्यक्रम के दौरान प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में प्रखंड कमिटी का गठन किया गया. प्रखंड अध्यक्ष के लिए प्रियरंजन कुमार, प्रखंड संयोजक सह संरक्षक प्रशांत कुमार, महासचिव दिपक सिंह, सचिव पंकज कुमार पिंकू, उपाध्यक्ष रविकांत शास्त्री, रुपेश कुमार यादव,निरोज रजक, संयुक्त सचिव कुमार हिमांशु सिंह, सलाहकार जितेंद्र कुमार सिंह, सचेतक राजकुमार सिंह, कोषाध्यक्ष संजय कुमार शर्मा,उपाध्यक्ष दिलीप कुमार गुप्ता, मीडिया प्रभारी मुकेश कुमार गुप्ता,महिला सेल अध्यक्ष वंदना कुमारी,उपाध्यक्ष अहिल्या कुमारी, कल्पना भारती,चांदनी कुमारी, प्रिती कुमारी, स्वीटी झा,अंजू कुमारी, नुतन कुमारी, अंजू मिश्रा सहित चालीस सदस्य कमिटी का गठन किया गया.

शुक्रवार, 23 नवंबर 2018

नवगछिया में बायोलॉजी के विद्यार्थी के सुनहरा अवसर , 30 नवंबर हैं अंतिम तिथि

Gosaingaon Samachar

नवगछिया शहर में बायोलॉजी के विद्यार्थी के लिए सुनहरा अवसर हैं । नवगछिया के थाना रोड में स्थित क्रेडल पारा मेडिकल इंस्टिट्यूट में बायोलॉजी के छात्रों के लिए सुनहरा अवसर हैं ।
जिसमें ओटी (OT) टेक्नीशियन कोर्स में नामांकन कराकर कर अपना भविष्य सुनहरा कर सकतें हैं ।


साथ ही प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद प्रशिक्षित को जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल भागलपुर में ऑन जॉब ट्रेनिंग की व्यवस्था भी हैं ।

साथ ही कई अन्य प्रशिक्षण कोर्स एवं प्रशिक्षण के बाद शत-प्रतिशत जॉब की गारंटी के साथ प्रशिक्षण उपलब्ध हैं ।


विशेष और अधिक जानकारी के लिए आप सेंटर पर संपर्क कर सकतें हैं ।

पता हैं :-

क्रैडल पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट
CRADLE PARAMEDICAL INSTITUTE

थाना रोड नवगछिया में ओ टी टेक्नीशियन कोर्स में नामांकन की अंतिम तिथि घोषित

दिनांक 30.11.18 तक।


शनिवार, 17 नवंबर 2018

नवगछिया से राजेश भारती की रिपोर्ट ✍ समाजिक क्षेत्र में काम के लिए डा.नीतेश होंगे सम्मानित

Gosaingaon Samachar
नारायणपुर(नवगछिया):उन्नीस नवंबर को  दिल्ली में इण्डो -नेपाल समरसता संस्थान के द्वारा आयोजित इण्डो-नेपाल सांस्कतिक सम्मेलन एवं राष्ट्रिय एकता एवार्ड से डा.नीतेश को उनके द्वारा किए गए समाजिक कार्य के लिए नामांकित किया गया है।उन्हें यह सम्मान नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री  लोकेन्द्र बहादुर चन्द्र के द्वारा इण्डियन सोसायटी ऑफ इन्टरनेशनल सभागार नई दिल्ली में दी जाएगी।ज्ञात हो की यह एक गैर राजनैतिक , साहित्यिक संस्था है । यह संस्था पड़ोसी देशों के साथ एकता और सामंजस्य लाने का काम करती है तथा विभिन्न देशों  के  समाजसेवियों एवं साहित्यकारों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मान देने  का कार्य करती है ।
 डा.नीतेश भाजपा के युवा नेता हैं । भाजपा के द्वारा जब इन्हें बीते एमएलसी चुनाव में  प्रत्याशी नही बनाया गया तो इन्होंने अपने सामाजिक कार्यक्षेत्र के दम पर निर्दलिय नामांकण पत्र दाखिल कर चुनाव लड़ा । हलांकी इनकी जीत नही हुई पर भाजपा प्रत्याशी को भी हार का सामना करना पड़ा।हार के बाद  जब भाजपा को इनकी अहमित्तता पता चला इन्हें वर्तमान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय के प्रयास पर वापस लाया गया ।
डा.नीतेश युवाओं के लिए प्रेरणा के श्रोत हैं । इनके द्वारा बिहार एवं झारखंड के कई जिलों में महिलाओं एवं युवाओं को प्रशिक्षित कर स्वरोजगार की ओर अग्रसर करने का कार्य किया गया है ।
  डा. नीतेश को जहॉ एक ओर इस सम्मेलन में एवार्ड दिया जाएगा वहीं यहॉ उन्हें पड़ोसी देशों के साथ मैत्रीवत संबंधों एवं एकता पर विचारों पर सम्बोधन करने के लिए भी आमंत्रीत किया गया। इसके बावत जब डा. नीतेश से बात की गई तो उन्होने कहा की यह बेहद खुशी का समय होगा जब मुझे इस सम्मेलन में सम्मोबधन का मौका मिलेगा । क्योंकी आज के समय  देश विषम परिस्थितयों से गुजर रहा है । देश का विकास तभी संभव है जब पड़ोसी देश एकजुट होकर विकाश के प्रति संकल्पित हों ।
 उन्हें कई इस एवार्ड से नवाजे जाने पर कई  जनप्रतीनीधीयों और समाजसेवियों ने बधाई दी


बुधवार, 14 नवंबर 2018

गोसाईं गाँव : अपनें दादा - दादी स्मृतिशेष तारणी प्रसाद झा एवं गुलदावरी देवी  के स्मृति में पोते नें दूसरें वर्ष भी 7 मेघावी गरीब विद्यार्थी को दिया छात्रवृति

Gosaingaon Samachar

गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत गोसाई गांव के श्याम कृष्ण झा एवं मीरा झा के पुत्र आलोक पराशर जो वर्तमान में गांव से बाहर रहा अपने नौकरी कर रहे हैं ने अपने दादा स्वर्गीय तारणी प्रसाद झा एवं दादी स्वर्गीय गुलदावरी देवी के पुण्य स्मृति में बाल दिवस पर आज 14 नवंबर 2018 को गोसाई गांव के ही कुल 7 ग्रामीण गरीब मेधावी बच्चियों  को छात्रवृत्ति राशि प्रदान की।

मौके पर आलोक पराशर के पिता श्याम कृष्ण झा ने बताया कि यह लगातार दूसरी वर्ष दिया जा रहा है और इसके पीछे सबसे बड़ा मकसद है कि ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों की पढ़ाई आर्थिक स्थिति के ही कारण रुक जाती है पूर्व में लगभग सैकड़ों बच्चों ने इसी गोसाई गांव की भूमि पर आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण अपना पठन-पाठन को ग्रामीण हाई स्कूल तक ही कर छोड़ दिया लेकिन वर्तमान समय जिस तरह कंप्यूटर और डिजिटल के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है या बहुत ही जरूरी है कि हर कोई आदमी अपने प्रारंभिक शिक्षा के साथ-साथ उच्चतर शिक्षा तक प्राप्त करें इसलिए उनके पुत्र आलोक पाराशर द्वारा प्रत्येक वर्ष ग्रामीण स्तर पर गरीब मेधावी बच्चों को छात्रवृत्ति राशि प्रदान करती है इस बार 2018 में चाचा नेहरु के जन्म दिवस पर कुल 7 बच्चियों को छात्रवृत्ति राशि दी गई जिसमें से आंचल कुमारी पिता मुन्ना यादव अंजली कुमारी पिता परमहंस झा छोटी कुमारी अनिल झा ज्योति कुमारी गोपाल ठाकुर विद्या कुमारी सुरेश ठाकुर ज्योति कुमारी शंकर तांती मनीषा झा पिता बुधु झा को पंद्रह सौ पंद्रह सौ रुपए दिए गए ।

मौके पर गोसाई गांव ग्राम प्रधान धनंजय कुमार उर्फ दमदम यादव उप मुखिया कामो शर्मा, गौरी यादव एवं अन्य दर्जन भर लोग थे जिन्होंने इस कार्य को काफी सराहा ।


सोमवार, 12 नवंबर 2018

विज्ञापन : छठमहापर्व पर भाजपा विस्तारक बिहार प्रदेश के राजेश कुमार झा के तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं

Gosaingaon Samachar

छठ महापर्व पर भाजपा के  राजेश कुमार झा विस्तारक बिहार प्रदेश पटना कर तरफ से आपसबों को हार्दिक शुभकामनाएं । छठी मैया आप पर कृपा बरसाती रहे और आप दिन दूना रात चौगुना बड़े इन्हीं शुभकामनाओं के साथ ।


शनिवार, 10 नवंबर 2018

आमसभा में मैपिंग पंजी में त्रुटि का मामला आया सामने आमसभा में सेविका, सहायिका का चयन नहीं हुआ मधुरापुर में आमसभा स्थगित

Gosaingaon Samachar
नवगछिया से राजेश भारती की रिपोर्ट

:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
शनिवार को पुलिस जिला नवगछिया के नारायणपुर  प्रखंड के सिंहपुर पूरब पंचायत के वार्ड संख्या नौ में सेविका, सहायिक का चयन हंगामा और शोर शराबे के कारण नहीं हुआ। जिसके कारण आमसभा स्थगित करना पड़ा।आम सभा पंचायत के मध्य विद्यालय नाथ बाबा हरिजन टोला में किया गया था। जिसमें त्रिसदस्यीय चयन समिति में समेकित बाल विकास परियोजना क़ी महिला पर्यवेक्षिका  सह चयन समिति की सचिव संगीता कुमारी, वार्ड सदस्य रामानंद यादव,पंच संजुला देवी सहित कई ग्रामीण थे।पोषकक्षेत्र के ग्रामीणों ने सर्वे के लिऐ कराये  गये मैपिंग पंजी में घोर अनियमितता की बात पुरजोर तरीके से रखा।ग्रामीणों ने कहा कि मैपिंग पंजी मनमाने तरीक़े से तैयार किया गया है।जिससे पोषकक्षेत्र का परीसिमन भौगोलिक दृष्टि से शुद्ध नहीं  हुआ  है।इससे कई अपने मूल वार्ड से बाहर हो गया है तो कई ऐसे भी  नाम है जो अन्य वार्ड में है।कुल मिलाकर मैपिंग पंजी की तस्वीर बिल्कुल साफ नहीं है जिसके कारण कुछ स्पष्ट नहीं हो पा रहा है।लोगों ने मैपिंग पंजी में व्याप्त त्रुटि को सार्वजनिक कर उसमें सुधार करने की मांग किया।दोनों पक्ष से आरोप प्रत्यारोप शब्दबाण तेज होने पर आमसभा में किसी भी आवेदिका के पक्ष में स्पष्ट आम सहमति नहीं बन सकी।जिसके कारण आमसभा को अगले आदेश तक स्थगित किया गया।इस वार्ड में सेविका पद पर तीन आवेदन जबकि सहायिका पद पर एक आवेदन था।लेकिन किसी का चयन नहीं हुआ।इस वार्ड में आमसभा की पहली तिथि में आमसभा नहीं हुआ था।दूसरी आमसभा होने पर  स्थगित हुआ।अब लोगों को आगामी आमसभा का इंतजार है।आमसभा में दोनों पक्ष से एक दूसरे के दावे को खारिज करने के लिये साक्ष्य सहित कई प्रकार की आपत्ति दी गई।लेकिन आपत्ति का निराकरण नहीं होना भी आमसभा में चयन के लिये बाधक बना।आमसभा में मौजूद लोगों ने कहा कि यदि निष्पक्ष तरीके से(स्वार्थ से परे) आमलोगों में नियमानुसार सहमति बनती तो आमसभा में चयन हो जाता।


स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने जिप सदस्या उषा मिश्रा से पूछा कुशलक्षेम नारायणपुर को मिल सकता है रेफरल अस्पताल की सौगात

Gosaingaon Samachar
नवगछिया से राजेश भारती✍

नारायणपुर(नवगछिया):राज्य स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने अस्वस्थ चल रही नारायणपुर की जिप सदस्या उषा मिश्रा से मिलकर उनके पटना स्थित आवास पर कुशलक्षेम पूछा।उषा मिश्रा गत माह से बीमार है जिनका ईलाज पटना में चल रहा है।उषा मिश्रा ने श्री पांडे को स्वास्थ्य में सुधार आने की बात कही।आवास पर श्रीमती मिश्रा ने मंगल पांडे से पीएचसी नारायणपुर को रेफरल अस्पताल बनाने की माँग के बारे में चर्चा हुई।इसपर श्री मंगल ने कहा कि जनवरी 2019 में पीएचसी नारायणपुर में आगमन होगा जहाँ वह पीएचसी को रेफरल या सामुदायिक अस्पताल बनाने की सौगात जिप सदस्या के प्रयास से प्रखंडवासी को दे सकते हैं।मंत्री के साथ भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष नितीन नवीन भी थे।


सोमवार, 5 नवंबर 2018

धनतेरस : नवगछिया बाजार में मंदी, नहीं पहुंचे खरीददार, 4 से 6 स्टाफ को लेकर बैठे रहे कई दुकानदार

Gosaingaon Samachar
धनतेरस 2018 पर सोमवार को नवगछिया बाजार का माजरा कुछ अलग ही तरह का रहा . लगातार कई वर्षों से हो रही खरीद बिक्री का प्रभाव इस वर्ष काफी पड़ा . कई दुकानदार अधिक संख्या में स्टाफ लेकर भी बैठे हुए ही नजर आए जिस तरह दुकानों में लूट मची रहती थी मारामारी होती थी लेकिन इस बार इस तरह का कोई परिस्थिति नजर नहीं आया । सोना चांदी के दुकानों पर लगभग 2 - 4 ग्राहक ही नजर आए । वही बर्तन की दुकानों पर थोड़ी सी भीड़ रही इसके अलावा सजावट पटाखों की दुकानें पर सामान्य वर्षों से काफी कम ग्राहक दिखाई दिया । जबकि दुकानों की संख्या उतनी है जितनी पूर्व में होती थी ।


 राजद और कांग्रेस नेताओं ने कारण बताते हुए कहा है कि महंगाई से
मोदी सरकार में जनता त्रस्त है. नवगछिया बाजार में धनतेरस की मंदी का यही कारण है. दूसरी तरफ भाजपा नेताओं ने पूछने पर बताया कि डिजिटल इंडिया का कमाल है. नवगछिया के युवक अब ज्यादातर ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे हैं इसलिए दुकानों में लोगों का कम आना स्वाभाविक है.

👉 मैं अपनी तरफ से कुछ नहीं कहूंगा मित्रों "एलएचएस और आरएचएस" दोनों  मैंने रख दिया है. आप लोगों को जो अच्छा लगे निर्णय लेकर उसे प्रमाणित करें.

रचना
ऋषव मिश्रा कृष्णा 


नवगछिया : दीपावली के अवसर पर स्कूली बच्चों ने बनाया रंगोंली


Gosaingaon Samachar
तेजस्वी पब्लिक स्कूल एंड किड्स प्ले स्कूल सिंघिया मकंदपुर में बच्चों ने दीपावली के अवसर पर रंगोली बनाया . इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले शिक्षिका प्रेरणा सिंहा बंदना झा खुशबू मुस्कान छात्राएं शिवानी श्रेया प्रियंका जय श्री स्वाति रिची , सारिका रूही पुष्पा स्नेहा आदि थे ।



शुक्रवार, 2 नवंबर 2018

नवगछिया : हैंड बॉल खेल में भाग लेने एस बी सी लत्तीपाकर धराहरा के बच्चें शेखपुरा रवाना

Gosaingaon Samachar

हैंड बॉल प्रतियोगिता में भाग लेने गोपालपुर प्रखंड के एस० बी० सी० उच्च विद्यालय लत्तीपाकर धराहरा के बच्चे शेखपुरा रवाना हुए ।

जहां वो 3 नवंबर से 5 नवंबर तक आयोजित हैंड बॉल प्रतियोगिता में भाग लेंगें । यह जानकरी विद्यालय के शाररिक शिक्षक गुलाम मो०  मुस्तफा नें दी ।


गुरुवार, 1 नवंबर 2018

भागलपुर जिले की सबसे बड़ी खबर , प्रेम प्रसंग में युवक को क्रूरता से हत्या कर शव को भुसखार में छुपाया। विकासमित्र ने परिजनों के साथ घटना को दिया अंजाम रस्सी से बांधकर पीटते-पीटते मार डाला उत्तम को

Gosaingaon Samachar
नवगछिया से राजेश  भारती की रिपोर्ट:--
       
नारायणपुर:जानकारी के अनुसार भवानीपुर थाना अंतर्गत मोजमा गाव में नवटोलिया के 24 वर्षिय युवक उत्तम कुमार की हत्या बुधवार की रात्रि कुरता,निर्दयता से किया गया। लाश को बोरा में छिपाने के लिए मोजमा गाँव के एक भुसखार मे रखा गया था।युवक का हाथ, पैर पीछे बंधा था।पैर भी रस्सी से बंधा था, मुह में कपड़ा ठूसा था, गले मे रस्सी लपेटा व चेहरे में कोई ठोस बस्तु से मारा गया था।भवानीपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु  अनुमंडल अस्पताल नवगछिया भेजा।
इस मामले में भवानीपुर पुलिस ने विकाश मित्र श्रवण दास व उसकी पत्नी आढ़ूला देवी पुत्री रेशमी कुमारी को हिरासत में लिया है।मामले के बारे में मृतक के पिता रमेश कुमार रंजन उर्फ विलाश मंडल ने छः लोगो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।जिसमे श्रवण दास,उसकी पत्नी आढ़ूला देवी,पुत्री रेशमी कुमारी व श्रवण दास का पुत्र मनोरंजन दास उर्फ फंटूश, मनीष दास,श्रवण दास के दामाद खगड़िया जिला के बेलदौर थाना के पियनगरा गाव के राजीव कुमार को नामजद किया है। आवेदन में मृतक के पिता रमेश कुमार रंजन ने कहा है कि श्रवण दास की पुत्री रेशमी कुमारी का उत्तम कुमार से प्रेम प्रसंग था।इस कारण 6 माह पूर्व श्रवण दास से विवाद हुआ था। जिसे समझौता कर सुलझा लिया गया था।लेकिन उस समय श्रवण के पुत्र मनीष ने धमकी दिया गया था घर के आसपास दिखाई दिया तो जान से मार दूंगा।
परिणाम- रेशमी के भाई मनीष कुमार ने बुधवार को करीव 9:30 बजे रात्रि में उत्तम को फोन कर कहा कि घर पर पापा बुला रहे है,आज घर पर भोज है।बुधवार को जब घर वापस नही लौटा तो इस बीच उत्तम के परिजन ने खोजना शुरू किया तो गुरुवार की दोपहर में उत्तम की लाश बोरा में मिला।जिसे विकास मित्र श्रवण दास ने सभी के साथ मिलकर घर के पास में एक पड़ोसी के भुसखार में छिपाया था।


:उत्तम कुमार की शादी चार साल पूर्व खगड़िया जिला के राको गाँव मे पिंकी देवी से हुआ था।:


रेशमी है चालबाज: इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय मौजमा में रेशमी कुमारी ग्यारहवीं की छात्रा है।रेशमी का उत्तम से चार वर्षों से प्रेम संबंध था।जो रेशमी के परिजन को नागवार था।रेशमी  कम उम्र की थी लेकिन चार सालों  में उसने कई यार बना लिया था।प्यार और जिस्म की गर्मी का ऐसा बुखार चढ़ा की कई उसके दीवाने हो गए थे।युवकों को प्यार के जाल में फंसाकर कर उसके रुपये पर मस्ती करना उसका शौक था।लेकिन प्यार में अंधा उत्तम उसके शौक को साजिश नहीं समझ सका और रेशमी के प्रेम का सुनहरा जाल उसका मौत बन गया
मृतक का बरामद शव 

मृतक का फ़ाइल फ़ोटो 

रोती बिलखती पत्नी 

दहाड़ मारकर रोते परिजन 

नवगछिया : तेजस्वी पब्लिक स्कूल में ग्रामीण बैंक गोसाईं गाँव शाखा द्वारा सतर्कता जागरूकता अभियान

Gosaingaon Samachar
आज गुरुवार  को तेजस्वी पब्लिक स्कूल सिंघिया मकंदपुर में बिहार ग्रामीण बैंक गोसाईगांव शाखा की ओर से सतर्कता जागरूकता अभियान के अंतर्गत बच्चों के बीच भ्रष्टाचार मिटाना है नया भारत बनाना है कि नारों के साथ भ्रष्टाचार उन्मूलन हेतु अभियान पर चर्चा की गई एवं बच्चों एवं शिक्षकों के साथ बिहार ग्रामीण बैंक के पदाधिकारियों ने भ्रष्टाचार उन्मूलन हेतु शपथ ली इसमें तेजस्वी पब्लिक स्कूल के संचालक सह प्राचार्य सीपीएन चौधरी बिहार ग्रामीण बैंक गोसाईगांव के प्रबंधक श्री पवन कुमार केसरी धारहरा शाखा प्रबंधक श्री रणविजय सिंह एवं नवगछिया शाखा के प्रबंधक रंजन कुमार एवं अजीत कुमार उपस्थित थे।