कुल पाठक

गुरुवार, 29 नवंबर 2018

रूंगटा बालिका उच्च विद्यालय में एनीमिया जाँच शिविर


Gosaingaon Samachar
आज दिनांक 29/11/18 गुरुवार को रूंगटा बालिका उच्च विद्यालय में एनीमिया जाँच शिविर लायंस क्लब द्वारा लगाया गया जिसका उद्घाटन अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. बी.पी.रॉय,जी.बी.कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो. हरिनंदन प्रसाद, लायन प्रो. मो.इसराफिल, लायन पवन सर्राफ के द्वारा सम्मलित रूप से किया गया। शिविर में विद्यालय द्वारा लायंस क्लब के सभी सदस्यों का स्वागत फूलमाला एवम स्वागत गीत प्रस्तुत कर किया गया।शिविर में डॉ जमशेद अहमद द्वारा सभी छात्राओं का हीमोग्लोबिन जाँच की गई जांचोपरांत पीड़ित पाये गये बच्चों को आयरन की दवा दी गई,शिविर में 150 छात्राओं की जाँच की गई जिसमें 35 छात्राओं में रक्त की कमी पाई गई।डॉ. बी.पी.रॉय ने रक्त अल्पता के सम्बंध में विस्तृत जानकारी दी कि ये क्यों होता है और इससे से कैसे बचा जा सकता है।शिविर की अध्यक्षता लायन शिव कुमार पंसारी ने की कार्यक्रम के संजोजक लायन प्रो.विजय कुमार  रहे शिविर को सफल बनाने मे लायन डॉ. बी.एल.चौधरी, लायन प्रवीण भगत,लायन कमलेश, लायन विनोद चिरानिया, लायन विनोद केजरीवाल,लायन प्रेमा रानी,प्रभारी प्राचार्य विनोद कुमार,शैलेश सुमन,अजीत कुमार,शेखरानंद झा,मुकेश राणा जीनत आरा,ममता कुमारी,रीना गुप्ता ने अहम भूमिका निभाई।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें