कुल पाठक

रविवार, 2 दिसंबर 2018

लायन्स क्लब ऑफ नवगछिया टॉउन के तत्वाधान में गंगा दियारा क्षेत्र इस्माइलपुर ग्राम में मेघा केम्प आयोजित

Gosaingaon Samachar

लायन्स क्लब ऑफ नवगछिया टॉउन के तत्वाधान में गंगा दियारा क्षेत्र इस्माइलपुर ग्राम में एक मेघा केम्प आयोजित किया गया।यह कैम्प इस्माइलपुर थाना परिसर में आयोजित किया गया।इस कैम्प में क्लब द्वारा ग्राम के लोगों की आखों की जांच सुप्रसिद्ध डॉक्टर बी.एल. चौधरी,डॉक्टर बादल चौधरी एवं उनकी टीम द्वारा गई।जिसमें कुल 120 लोगों की आखों की जांच की गई।जिसमें 22 रोगी मोतियाबिंद से ग्रषित पाए गए।जिनकी सघन जांच नवगछिया में  की जाएगी। तद्पश्चात मोतियाबिंद रोगियों का निःशुल्क ऑपरेशन क्लब द्वारा 16 दिसम्बर को आई केयर सेंटर,नवगछिया में किया जाएगा।इसके साथ ही इस्माइलपुर ग्राम में आगजनी से पीड़ित छः परिवारों को क्लब के द्वारा राहत सामग्री वितरण किया गया।जिसमें प्रत्येक किट में टेंट,लालटेन,खाना बनाने के सभी बर्तन,एक स्टोप,पुरूष,महिला,एवं बच्चों के कपड़े,दरी,चादर,कंबल व अन्य सामग्री मौजूद थी।इस मेघा केम्प में पर्यावरण  संरक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत थाना परिसर में 15 वृक्षारोपण का भी कार्य किया गया।इस आयोजन को सफल बनाने में इस्माइलपुर थाना के थानाध्यक्ष ए. के.आजाद की महत्वपूर्ण भूमिका रही।इस  आयोजन में डिस्टिक चेयरपर्सन लायन पवन कुमार सर्राफ,जोन चेयरपर्सन डॉ बी.एल.चौधरी, प्रो.विजय कुमार,लायन भगवती पंसारी,प्रवीण भगत, बिनोद केजरीवाल,डॉ. बादल चौधरी,बबीता वर्मा,नीलम चौधरी,डॉ सौम्या चौधरी, अमिता रॉय, अनुराधा पंसारी,प्रेमा रानी,सचिव सुभाष चन्द्र वर्मा एवं क्लब अध्यक्ष लायन शिव कुमार पंसारी की उपस्थिति क्लब के उद्देश्य पीड़ित मानव की सेवा के लिए संकल्पित हो अपनी सेवा प्रदान कर रहे थे।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें