कुल पाठक

शनिवार, 29 दिसंबर 2018


बारह सूत्री माँग के लिये आशा ने PHC में दिया धरना
एंबुलेंस को रोका,प्रसव कक्ष में जड़ा ताला

नारायणपुर: बिहार राज्य आशा संघ के बैनर तले आशा द्वारा जारी हड़ताल जारी है।पीएचसी नारायणपुर के प्रवेश द्वार पर आशा ने पीएचसी के दोनों एंबुलेंस को पीएचसी प्रवेश करने से रोक कर सरकार के विरोध में नारे लगाए।आशा की माँग है कि सेवा को नियमित करते हुए सरकारीकर्मी का दर्जा मिले।आशा पूर्णिमा देवी कहती है कि प्रसव के समय रात्रि में पीएचसी में रुकना होता है जिसकी  कोई व्यवस्था पीएचसी में नहीं है।भमरपुर कि आशा उषा देवी अपने गाँव की गर्भवती महिला रंजू देवी  का प्रसव ब कराने  पीएचसी लाई थी जिसे आशा ने प्रसव कक्ष में प्रवेश नहीं करने दी। रेखा झा कहती है कि जबतक माँग पुरा नहीं होगा तबतक प्रसव सहित कोई कार्य आशा नहीँ  करेगी।दर्द से कराहती गर्भवती रंजू देवी कहती है की प्रसव के लिये मुझे अंदर नहीं जाने दिया गया तो मैं वापस  जा रही हूं। पीएचसी प्रबंधक शैलेंद्र कुमार ने कहा कि आशा के धरना, हड़ताल से सरकारी कार्य प्रभावित नहीं हो  रहा है।टीकाकरण सहित प्रसव कार्य में अप्रत्यक्ष रूप से आशा मदद कर रही है।धरना में प्रमिला देवी, सुनीता देवी, रेखा झा, रीता देवी,सुधा देवी,पम्पू देवी, रूबी देवी, रेखा देवी, प्रीति सागर, सावित्री शर्मा, मंजू देवी, पुस्तकधारनी देवी, पूर्णिमा देवी, उषा झा, वंदना देवी, मैरूना खातून, गीता देवी, पूनम देवी, इंदु कुमारी, विभा चौधरी, कुमारी उषा, प्रभा देवी, माधुरी देवी, प्रेमलता देवी, संजू देवी, बेबी देवी,संगीता कुमारी, निर्मला कुमारी, साक्षी देवी आदि थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें