कुल पाठक

शनिवार, 22 दिसंबर 2018

नवोदय में एनआईओएस का व्यक्तिगत सपर्क कार्यक्रम का समापन , प्रशिक्षु को प्रमाण पत्र वितरित, प्रशिक्षण पाना कठिन कार्य है-डीईओ

Gosaingaon Samachar

नवगछिया से राजेश भारती की रिपोर्ट

पुलिस जिला नवगछिया के नारायणपुर प्रखंड अंगर्गत जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा (भागलपुर) में एनआईओएस द्वारा संचालित दो वर्षीय डीएलएड प्रशिक्षण पर व्यक्ति संपर्क कार्यक्रम(पीसीपी) समापन समारोह का आयोजन किया गया। एनआईओएस ने कोर्स के लिए नवोदय में केंद्र खोला था जिसके समन्वयक नवोदय प्राचार्य डॉ ब्रजेश कुमार को बनाया गया है।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी मधुसूदन पासवान, पीएचसी प्रभारी डॉ विजयेंद्र कुमार विद्यार्थी, जेपी कॉलेज प्राचार्य डॉ बिभांशु मंडल,डॉ नितेश यादव, संचालक वरीय साधन सेवी मिथिलेश कुमार आदि ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का उद्घाटन किया।उसके बाद अतिथि का स्वागत माला पहनाकर व बुके देकर किया गया। डीईओ ने कहा कि प्रशिक्षण पाना कठिन कार्य है।जिसमें मन को मारकर सीखना पड़ता है। सरकारी शिक्षकों को स्वतंत्रता,आजादी है लेकिन प्राइवेट शिक्षक को आजादी, स्वतंत्रता आदि नहीं है।एनआईओएस का नवोदय बेहतर केंद्र रहा। प्रशिक्षण में सीखने को मिलता है, प्रशिक्षण में बच्चों को सीखने के लिये बताया जाता है। प्रशिक्षण में छात्रों को पढ़ाने की तकनीक बताई जाती है।अप्रशिक्षित को प्रशिक्षित करने का अच्छा पहल है एनआईओएस का। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नवोदय प्राचार्य डॉ ब्रजेश कुमार ने कहा कि प्रशिक्षु की प्रतिभा प्रशिक्षण के दौरान देखने को मिला जो बहुत अच्छा था।

संचालक सह सुपरवाइजर
मिथिलेश कुमार ने कहा कि प्रशिक्षित होने पर शिक्षक विद्यालय में छात्रों को बेहतर शिक्षा देते हैं। प्रशिक्षित शिक्षक विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दे सकते हैं।बिना प्रशिक्षण के शिक्षक पूर्ण नहीं हो सकते हैं।बच्चों को सांचे में ढालने का कार्य प्रशिक्षित शिक्षक हीं कर सकते हैं। कोशी शिक्षक स्वाभिमान मंच के प्रदेश अध्यक्ष डॉ नीतेश यादव ने कहा की शिक्षकों को कई प्रकार की समस्या से जूझना पड़ता है।जिसके लिये समय-समय पर सरकार से शिक्षकहित में आवाज बुलंद करता हूँ। सरकार को सभी  प्रशिक्षित शिक्षकों  की सीधी भर्ती करनी चाहिए। इससे बेरोजगारी, शिक्षकों की कमी दूर होगी।कार्यक्रम में प्रशिक्षु शिक्षकों को प्रमाण पत्र भी दिया गया। प्रशिक्षु शिक्षकों ने स्वागत गान,नारी शिक्षा, प्रदूषण गीत की प्रस्तुति दिया। मौके पर एनआईओएस के साधनसेवी डॉ कुमार चंदन, डॉ नृपेश कुमार व सुपरवजर पुनीत कुमार,मो महताब,चंदन ठाकुर, मिथिलेश कुमार, राजकमल यादव, डॉ उमाशंकर यादव, मेराज आलम, आर एन ठाकुर, बीसी झा,मेंटर आशीष कुमार, दिवाकर, अरविंद व प्रशिक्षु  शंकर गुप्ता, कोमल कुमारी, निवेदिता, डॉली, प्रतिभा, निशा, विवेक, धर्मेंद्र, अंकज शर्मा, किशोर, गौरव, सरोवर, सिध्यानंद, मनोज, शिवशंकरप्रसाद, मणिकांत, अमित, बिपिन कुमार शर्मा, शंकर पंडित, विवेकानंद प्रसाद, निधि, जावेद आदि थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें