कुल पाठक

गुरुवार, 27 दिसंबर 2018

नहीं पहुंचे कमिश्नर,नारायणपुर मे पदाधिकारियों मे हड़कम्प

GOSAINGAON SAMACHAR

नगरपारा पूरब पंचायत के भ्रमरपुर में पहुँची अधिकारियों की टीम

नारायणपुर प्रखंड में कमिश्नर के आगमन की सुचना पर सारे अधिकारी के बीच हड़कंप दिखा जिसको लेकर सभी मुस्तैद नजर आए. गुरुवार को लगभग एक बजे तक आयुक्त के आगमन की सुचना पर प्रखंड के सभी पदाधिकारियों मे हड़कम्प मचा रहा.बीडीओ महंथस्थान चौक पर तो   राष्ट्रीय राजमार्ग 31 से चौदह नंबर सड़क में अधिकारी तैनात नजर आज. कमिश्नर की आने की खबर से सभी विभाग के अधिकारी चप्पे चप्पे पर चाक चौबंद थे.बीडीओ अजय प्रकाश राय, सीओ रामजपी पासवान अपने दलबल के साथ आयुक्त के स्वागत मे बिहपुर महंत स्थान चौक पर मुस्तैद दिखे.वही 2:45 बजे जिला आयुक्त के पहुंचने की बात बिहपुर झंडापुर से वापस लौटने की खबर सुनते ही सभी अधिकारियो मे राहत देखी गई.

तदुपरांत सुत्रों के अनुसार आयुक्त नगरपारा पुरब पंचायत के भ्रमरपुर गॉव के वार्ड संख्या पॉच महादलित मुहल्ले में सात निश्चय योजना अंतर्गत कार्यो की जांच हेतु एवं नारायणपुर प्रखंड का निरक्षण करने के साथ नवोदय बिधालय में चल रहे वार्षिकोत्सव खेलप्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रुप में आ रहे थे.

जिला आयुक्त के आगमन की सुचना टलते ही सभी पदाधिकारी  नगरपारा पूरब पंचायत वार्ड संख्या पॉच  में मुखिया मुन्नी मिश्रा एवं पुर्व पंचायत समिति सदस्य मुन्ना मिश्रा के साथ निरीक्षण करने पदाधिकारीयों की टोली पहुंची तो ग्रामीण

श्याम रविदास, कमलेश्वरी रविदास, रामप्रकाश रविदास, बौका रविदास,चम्पा देवी मिथलेश रविदास,रीता देवी को प्रधानमंत्री आवास योजना सहित राशन कार्ड नहीं मिलने की शिकायत मिला. कविता देवी पति विनोद रविदास, रूपा देवी मोहन रविदास,सीता देवी, राकेश रविदास, टूना देवी, मनोज रविदास, सविता देवी सहित अन्य को आवास नहीं मिला था जो झुग्गी में बस्ती में रह रहे थे.वही निरीक्षण के क्रम मे जगदीश रविदास पिता नरेश रविदास के देहांत पर कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत मुखिया द्वारा कबीर अंत्योष्टि के तहत तीन हजार रुपये का चेक पदाधिकारी के समक्ष दिया गया.वहीं सुबोध कुमार झा विनोद साह ने पदाधिकारी को बताया की हरेराम झा के घर से महादलित टोला महंत स्थान  से गुजरने वाली ग्रामीण सड़क निर्माण मे घटिया मेटेरियल दिया गया है.जबकि हरेराम झा के घर से महंथ स्थान तक सड़क को लगभग 50 परिवार के द्वारा आंशिक रूप से अतिक्रमण किया गया है.जिसे सीओ रामजपी पासवान ने एक सप्ताह में खाली करने की बात कही.मौके पर सीडीपीओ चंदना माधव,कृषि पदाधिकारी राजैश कुमार सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी के साथ ग्रामीण मौजूद थे.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें