कुल पाठक

गुरुवार, 30 अप्रैल 2020

डाक अधीक्षक ने निरीक्षण के बाद दी जानकारी कहा डाकघर से भी अब बैंक खाताधारकों को होगा भुगतान GS NEWS

 गोपालपुर - लॉक डाउन के कारण बैंक खाताधारकों द्वारा राशि की निकासी अब डाकघरों से भी हो सकेगी.यह जानकारी डाक अधीक्षक राम परीखा प्रसाद ने नवगछिया डाकघर सहित गोपालपुर सैदपुर सहित अनेकों डाकघरों का औंचक निरीक्षण करने के बाद बताया कि लॉक डाउन के कारण बैंकों में बढ रही भीड को देखते हुए भारत सरकार के निर्द्श पर आधार से लिंक बैंक खाताधारकों को डाकघरों से भी भुगतान की सुविधा उपलब्ध करवाई जायेगी.इसके लिये आईबीपी व एईपीएस एप का उपयोग भुगतान के लिये किया जायेगा.उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान पोस्टमास्टरों को इस बारे में निर्देश दिये गये.मौके पर डाक निरीक्षक सुबोल सिंह वगैरह की मौजूदगी देखी गई

नवगछिया में साम्ब शिव सेवा संगठन द्वारा तैयार भोजन का किया जा रहा वितरण GS NEWS


नवगछिया - लगातार नौवें दिन शिव शक्ति योग पीठ के पीठाधीश्वर परमहंस  स्वामी आगमानंद जी महाराज के निर्देशानुसार साम्ब शिव सेवा संगठन एवं बाबा गणिनाथ सेवा समिति के सम्मिलित सहयोग से  निशुल्क पका भोजन पुरी सब्जी का वितरण किया गया बाबा गणिनाथ सेवा समिति नवगछिया के अध्यक्ष पंकज कुमार भारती ने बाताया कि यह सेवा जब तक लाॅक डाउन रहेगा प्रतिदिन यह सेवा जारी रहेगा. इस मौके पर विहिप के अध्यक्ष प्रवीण भगत, बाबा गणिनाथ सेवा समिति नवगछिया अध्यक्ष पंकज कुमार भारती अरविंद साह, शशीशेखर, विशाल, डब्लू, धर्मेन्द्र कुमार, सुमित साम्ब शिव सेवा संगठन के डॉ दीपक कुमार, राजु सिंह, प्रह्लाद कुमार, नंदन, शिवम आदि मौजूद थे.

नवगछिया के लाल जी मध्य विद्यालय सिंधिया मकनपुर को कोरेंटिन सेंटर बनाए जाने का ग्रामीणों ने किया विरोध GS NEWS

गोपालपुर - लालजी मध्य विद्यालय सिंघिया मकंदपुर को बनाये जाने का ग्रामीणों ने किया विरोध.ग्रामीणों के अनुसार गाँव में क्वारंटिन सेंटर में कोरोना के मरीजों को लंबे समय तक रखने के कारण गाँव में भी इस बीमारी का प्रकोप बढ सकता है. ग्रामीणों द्वारा विरोध की सूचना मिलने पर बीडीओ प्रियंका व सीओ मो फिरोज इकबाल, सेंटर प्रभारी हिलारियुस हेम्ब्रम, विद्यालय के प्रधानाध्यापक व स्थानीय जनप्रतिनिधि पहुँचे और ग्रामीणों को समझाया कि यहाँ कोरोना मरीजों को नहीं रखा गया है.सिर्फ बाहर से आये लोगों को क्वारंटिन में रखा गया है. ग्रामीणों ने बताया कि क्वारंटिन में रह रहे लोगों के इधर -उधर घूमने के कारण गाँव में दहशत का माहौल बन जाता है. वहीं दूसरी ओर क्वारंटिन में रह रहे लोगों का कहना है कि खाने -पीने व अन्य चीजों के लिये विद्यालय से बाहर जाना पडता है. बीडीओ प्रियंका ने बताया कि ग्रामीणों की गलतफहमी दूर कर दी गई है. व्यवस्था भी दुरुस्त कर दिया गया है. विधि व्यवस्था को बनाये रखने के लिये पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.

नवगछिया के गोपालपुर में हत्या व बाइक चोरी के दो दो आरोपितों को भेजा जेल GS NEWS

 गोपालपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर अनुमंडलीय अस्पताल के पोस्टमार्टम कार्य के सहयोगी पप्पू मल्लिक की हत्या के दो नामजद आरोपितों क्रमशः लत्तीपाकर के प्रमोद मल्लिक व अभिया के शंकर मल्लिक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.थानाध्यक्ष इंसपैक्टर श्रीकांत भारती ने बताया कि बीती रात को दो बाइक चोर को चोरी की बाइक के साथ नवगछिया के नया टोला से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.गिरफ्तार आरोपित नया टोला के नीतीश कुमार व विवेक कुमार हैं.गोपालपुर थाना क्षेत्र के कालूचक गाँव से चोरी हुई बाइक के साथ दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है

नवगछिया में ब्रेन हेमरेज से पीड़ित राजकुमार के परिवार को दी गई खाद्य सामग्री GS NEWS


नवगछिया - ब्रेन हेमरेज से पीड़ित राजकुमार साह के परिवार को  डिवाइन विजन एनजीओ द्वारा राहत सामग्री उपलब्ध करवाया गया. चावल 1 पैकेट (25 केजी) आटा, हैंड सैनिटाइजर, मास्क, दाल, करू, तेल, साबुन, सर्फ, बिस्किट, दालमोट, हल्दी और मसाला करीब एक माह का राशन मुहैया करवाया गया. इस अवसर पर डिवाइन विजन संस्था के चेयरमैन शशिकांत शाह, सचिव अरविंद कुमार यादव, गौतम यादव, पिंटू यादव आदि अन्य भी थे.राजकुमारके सेहत में हो रहा सुधार करीब दस दिन पहले ब्रेन हेमरेज कर चुके राजकुमार को अचेतावस्था में लेकर उसकी पत्नी दर ब दर की ठोकरें खा रही थी. उस समय जेएलएनएमसीएच में सिर्फ कोरोना मरीजों को भर्ती किया जा रहा था. 24 घंटे से अपने पति के इलाज के लिये भागलपुर नवगछिया की चक्कर लगा रही थी. जब मामला आजाद हिंद मोर्चा के अध्यक्ष राजेंद्र यादव और ताईक्वांडो के अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी फाइटर जेम्स के संज्ञान में आया तो दोनों ने भाजपा नेता व विधान पार्षद डॉ एनके यादव के नर्सिंग होम में भर्ती करवाया. जहां राजकुमार का इलाज किया गया और किसी प्रकार की फीस नहीं ली गयी. इनदिनों राककुमार अपने घर में है. वह अचेतावस्था से बाहर आ चुका है और अभी भी वह चलने फिरने में असमर्थ है. लेकिन चिकित्सकों का कहना है कि सबकुछ ठीक रहा तो राजकुमार ठीक हो जाएगा

नवगछिया में जदयू जिलाध्यक्ष की पहल पर 12 जरूरतमंदों के लिए चावल का किया व्यवस्था GS NEWS

 नवगछिया के विभिन्न मुहल्लों के करीब 12 ऐसे जरूरतमंद जिनका घर नवगछिया में नहीं है उन्हें चावल दिलवाने की पहल जदयू जिलाध्यक्ष विरेन्द्र कुमार सिंह ने की है. जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि गुरूवार सुबह में करीब 12 ऐसे लोग आए जो बाहर के हैं और यहां घूम घूम कर ठेले पर समान बेचते हैं. लॉक डाउन के कारण इनलोगों के आय के सभी स्रोत बंद हो गए हैं. उन्होंने मामले की जानकारी नवगछिया के एसडीओ मुकेश कुमार को दी. जिस पर उन्होंने दो डीलरों को चावल मुहैया करवाने का निर्देश दिया है.

नवगछिया के छोटी परबत्ता में किशोर की गोली मारकर हत्या, छत पर घात लगाए अपराधियों ने छुपकर मारी गोली, मामूली विवाद में दिया वारदात को अंजाम GS NEWS

नवगछिया : इस्माईलपुर थाना क्षेत्र के छोटी परबत्ता में अपराधियों ने गांव के ही विभूति मंडल के पुत्र छोटू कुमार उर्फ राहुल कुमार (16) की गोली मार कर हत्या कर दी है. घटना को उस समय अंजाम दिया जब राहुल सड़क पर ठहलने के लिए निकला था. अपराधियों की राहुल को छत से निशाना बनाया है. सड़क के बगल वाले घर के छत पर सभी अपराधी पहले से घात लगाए हुए बैठे थे. घटना देर रात 9 बजे की है. परिजनों के अनुसार जैसे ही उनलोगों ने गोली की आवाज सुनी वे लोग स्थल पर पर गए तो देखा कि राहुल सड़क पर घायल अवस्था में है. परिजनों द्वारा उसे इलाज के लिये जेएलएनएमसीएच मायागंज ले जाया गया. जहां इलाज के क्रम में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. देर रात इस्माइलपुर थाना पुलिस अस्पताल पहुंचकर परिजनों से घटना के बारे में पूछताछ कर रही थी. 

जानकारी मिली है कि राहुल कुमार मंडल को अपराधियों ने दो गोली मारी थी. इधर घटनास्थल पर परवत्ता गांव में  इस्माईलपुर, गोपालपुर, परबत्ता एवं नवगछिया थाना की पुलिस गांव के हालात पर नजर बनाए हुए है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी भी कर रही है. घटना स्थल पर छानबीन कर है नवगछिया थानाध्यक्ष पुनि राजकपूर कुशवाहा ने बताया कि राहुल मंडल सड़क पर निकला था. इसी दौरान छत पर से खोखा कापरी और उसका पुत्र  महंथा ने उसे गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है. उन्होंने कहा  कि 10 दिन पूर्व राहुल मंडल का खोखा कापरी से मूंग काटने बात को लेकर विवाद हुआ था.  उसी विवाद को लेकर देर रात  खोखा कापरी द्वारा राहुल मंडल को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

नवगछिया:बाबा विशु राउत पुल के संपर्क पथ बारिश में हो रहा ध्वस्त कभी भी हो सकती बड़ी सड़क दुर्घटना GS NEWS

 ढोलबज्जा: नवगछिया के कोसी नदी पर बने बाबा बिशु राउत पुल के संपर्क पथ इन दिनों लगातार बारिश से ध्वस्त होते जा रहे हैं. बूढ़ी धार के समीप संपर्क पथ के पश्चिम तरफ वाली लेन चार जगहों पर ध्वस्त हो चुके हैं. इस जगह पर पिछले साल से हीं बारिश में सड़क टूटना शुरू हुआ है. बीते मंगलवार को हुई बारिश में जिस तरह सड़क टूटकर धाराशाही हो गई है इसमें कभी भी बड़ी सड़क दुर्घटना हो सकती है. उधर गोलाटोला व पचगछिया कदवा के बीच भी कई जगहों सड़क बीचो-बीच टूटकर गड्ढानुमा बन गया है. जहां अबतक दर्जनों लोग सड़क दुर्घटना के शिकार हो चुके हैं. ग्रामीण फुलेश्वर राय व उमाकांत राय के साथ अन्य ने बड़ी अनहोनी की आशंका बताते हुए नवगछिया अनुमंडलाधिकारी से सड़क की मरम्मत कराने की मांग कर रहे हैं

नवगछिया:ढोलबज्जा में विनीत आनंद ने भगत सिंह की प्रतिमा की कराई पेंटिंग GS NEWS

 ढोलबज्जा: आईएसीटी कम्प्यूटर सेंटर ढोलबज्जा के निदेशक सह समाजसेवी विनीत आनंद ने अपने खर्च से मजदूरों को मजदूरी देते हुए बाजार में स्थापित भगतसिंह की प्रतिमा को पेंट कराई

अभिनेता ऋषि कपूर के निधन पर नवगछिया में शोक GS NEWS


बॉलीवुड के सुपरस्टार अभिनेता ऋषि कपूर के निधन पर नवगछिया में उनके फेन एवं स्थानीय अभिनेताओं में शोक की लहर है। भोजपुरी फिल्म के अभिनेता दिलीप आनंद, निर्देशक आर के राजू सहित अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जेम्स, पंकज भारती,  अशोक केडिया ने शोक व्यक्त किया। वहीं गुलशन राजा के बैनर तले गुलशन कुमार,।अभिनेता अजेश साहू बॉलीवुड सुपरस्टार अभिनेता ऋषि कपूर निधन पर शोक प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया। गुलशन कुमार ने कहा अभिनेता ऋषि कपूर के देहांत पर फिल्म जगत की अपूर्णीय क्षति है।

नवगछिया:रंगरा प्रखंड में बिजली आपूर्ति बाधित, परेशान हैं लोग GS NEWS


लोकडॉन एवं इस भीषण गर्मी के दौरान रंगरा प्रखंड की लचर बिजली व्यवस्था से आम लोग परेशान हैं। बिजली विभाग मनमाने तरीके से सर्ट डाउन लेकर रखरखाव का काम करवाते हैं। उपभोक्ताओं का आरोप है कि बिजली काटने में कोई नियम का पालन नहीं किया जा रहा है। लगातार दो दिनों से 10-10 घंटे बिजली काट दी जा रही है। हर महीने बिजली बाधित ही रहती है। समाजसेवी विश्वास झा ने कहा कि वरीय पदाधिकारी जाॅच कर पता करें कि आखिरकार सबसे ज्यादा शिकायत मदरौनी फिडर से ही क्यों आती है। उन्होंने कहा कि वक्त रहते इसमें सुधार हो अन्यथा लाॅक डाउन के बाद पूरजोर आंदोलन होगा।

नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में गुरुवार को 10 लोगों का लिया गया सैंपल GS NEWS


नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के द्वारा नवगछिया मदन अहल्या महिला महाविद्यालय में बनाए गए कोरनटाइन सेंटर में गुरुवार को दस लोगो का सेंपल जांच के लिए लिया गया है। बिहपुर प्रखंड के छह, नारायणपुर के दो, रंगरा के एक एवं नवगछिया प्रखंड के एक व्यक्ति का सेंपल जांच के लिए लिया गया है। वहीं गुरुवार को 19 लोगो का सेंपल जांच के लिए लिया गया है। नवगछिया अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने बताया की गुरुवार को दस लोगों का सेंपल जांच के लिए भेजा गया है।जिन लोगों का सेंपल जांच के लिए भेजा गया उन सभी लोगो को मदन अहल्या महिला महाविद्यालय में रखा गया है।  पूर्व में जिन लोगों का सेंपल जांच के लिए भेजा गया था। उन लोगों में 12 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। शेष लोगो की रिपोर्ट शुक्रवार तक आने की संभावना है।

नवगछिया में जरूरतमंद लोगों को राशन उपलब्ध करा रहे बाबा गणिनाथ सेवा समिति संस्था के सदस्य GS NEWS


नवगछिया में चार अप्रैल को शहर में एक कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज निकलने के कारण पूरे शहर को सील कर दिया गया है। इस परिस्थिति में भी बाबा गणिनाथ सेवा समिति नवगछिया द्वारा नंबर जारी कर जो दवाई नवगछिया में उपलब्ध नहीं हो पा रही है उसे इस संस्था द्वारा भागलपुर एवं अन्य जगहों से उपलब्ध कर लोगों तक पहुंचाने का काम कर रही है।इस संदर्भ में बाबा गणिनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष पंकज कुमार भारती ने बताया कि यह मानवीय  सेवा हमारी संस्था के सदस्य विशाल गुप्ता प्रतिदिन भागलपुर जाकर जो दवाई यहां उपलब्ध नहीं होती है। उसे भागलपुर एवं अन्य जगहों से उपलब्ध कर पहुंचाने का काम कर रहा है। एवं वही हमारी संस्था द्वारा स्वामी आगमानंद जी महाराज के निर्देशन पर प्रतिदिन संध्या में साम्ब शिव सेवा संगठन के सम्मिलित सहयोग से लगातार नवगछिया रेलवे माल गोदाम में रह रहे लोगों को रात्रि में प्रतिदिन भोजन देने का काम कर रही है। इस विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण भगत एवं वार्ड पार्षद मनीष रंजन ने कहा कि इस विषम परिस्थिति में  बाबा गणिनाथ सेवा समिति नवगछिया के द्वारा दी जा रही सेवा काफी सराहनीय है ।अभी तक इस संस्था द्वारा लगभग 400 से अधिक लोगों को बाहर से दवाई उपलब्ध कराया है।एवं लगातार सम्पर्क कर जरूरमंदो लोगों तक सुखा राशन सामग्री दे रही है ।

नारायणपुर में डीलरों की बैठक GS NEWS

नारायणपुर में डीलरों की बैठक
नारायणपुर प्रखंड के शिल्प प्रशिक्षण भवन में नारायणपुर के पीडीएस बिक्रेता की बैठक बीडीओ अजय प्रकाश राय, प्रभारी एमओ अजीत सिंह, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी ब्रजेश कुमार ने लिया। बैठक में सभी डीलर को कहा गया कि  राशनकार्डधारी उपभोक्ताओं का आधार संख्या, बैंक संख्या, राशनकार्ड संख्या,मोबाइल संख्या की सूची तैयार करके कार्यालय में जमा करें ।

भ्रमरपुर कॉलेज में ऑनलाइन पढाई शुरू GS NEWS

राजेश भारती की रिपोर्ट
भ्रमरपुर कॉलेज में ऑनलाइन पढाई शुरू

नारायणपुर के एलएनबीजे महिला कॉलेज भ्रमरपुर में भूगोल विषयों की पढ़ाई ऑनलाइन व्हाट्सएप के माध्यम से शुरू हुई। भूगोल के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर महेश प्रसाद साह एवं प्रोफेसर विनोद कुमार सिंह व्याख्याता भूगोल विभाग ने छात्राओं का ग्रुप बनाकर भूगोल विषय की पढ़ाई प्रारंभ की। भूगोल की छात्रा पूजा एवं नीलू खुश हुई और उन्होंने प्रसन्नता जाहिर की।महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य राजीव रंजन झा ने इस कार्यक्रम की सराहना की। अब लॉक डाउन में छात्राओं को घर बैठे भूगोल की पढ़ाई की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। उन छात्राओं को घर बैठे भूगोल विषय की जानकारी और एग्जाम से संबंधित मार्गदर्शन और जरूरी जानकारी मिलती रहेगी।

नरायणपुर में अभाविप करवाएगी कवि सम्मेलन GS NEWS

राजेश भारती की रिपोर्ट
कवि सम्मेलन अभाविप करवाएगी 
 1 मई अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ऑनलाइन कवि सम्मेलन करवाएगी। इसकी जानकारी अभाविप के भागलपुर जिला संयोजक पंकज यादव देते हुए कहा कि इसका कार्यक्रम प्रमुख मधुर मिलन नायक को बनाया गया है।

नारायणपुर अभाविप करवाएगी कवि सम्मेलन

राजेश भारती की रिपोर्ट
कवि सम्मेलन अभाविप करवाएगी 
 1 मई अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ऑनलाइन कवि सम्मेलन करवाएगी। इसकी जानकारी अभाविप के भागलपुर जिला संयोजक पंकज यादव देते हुए कहा कि इसका कार्यक्रम प्रमुख मधुर मिलन नायक को बनाया गया है।

नारायणपुर के बलाहा में लोगों को जागरूक किया GS NEWS

राजेश भारती की रिपोर्ट
बलाहा में लोगों को जागरूक किया
नारायणपुर प्रखंड में शिव प्राण मैटी मिशन ऑफ इंडिया द्वारा प्रखंड के जयपुर चुहर पूरब बलाहा पंचायत में कोरोना जागरूकता अभियान के 24 वें दिन डॉ सुभाष कुमार विद्यार्थी नें लोगों को घर घर जाकर साफ सफाई पर पूरा ध्यान देने , सोशल डिस्टेंशिंग के साथ लॉकडाउन का पूरा पालन करने , शाकाहारी सुपाच्य भोजन करने पीने में  गर्म पानी का ही प्रयोग करने की बात कही । इन्होंने कहा कि अगर कोई भी लोग समाज में कहीं बाहर से आते हैं तो उन्हें सबसे पहले स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर जाँच करा दें तभी उसे घर घुसने दें ताकि हमारा क्षेत्र सुरक्षित रह सके । डॉ सुधांशु कुमार ने कहा कि खान पान इस तरह का हो जिससे शरीर के अंदर इम्यून पॉवर बनी रहे । इस अवसर पर पचास लोगों को इम्यून पॉवर को बढ़ाने हेतु इलेक्ट्रो होम्योपैथी की  औषधि स्क्रोफोलोसो वन निःशुल्क वितरित की गई । इस अभियान में गोपाल कुमार भारती , डॉ शिवराज कुमार , अरुण कुमार शर्मा की सक्रिय योगदान रहा ।

नारायणपुर में मारपीट कर किया जख्मी GS NEWS



राजेश भारती की रिपोर्ट
नारायणपुर: प्रखंड के भवानीपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत नारायणपुर निवासी मोहम्मद के तेतर को लहसुन बेचने के दौरान खगरिया जिला के भरतखंड ओपी के थेवाय गाँव पीटकर जख्मी किया। मोहम्मद के तेतर ने प्राथमिक उपचार निजी क्लिनिक में कराया।

यह क्या .??? नारायणपुर में महिलाओं के बैंक खाते से गायब हो रहे हैं रुपये GS NEWS

नारायणपुर से आरके भारती की रिपोर्ट

नारायणपुर प्रखंड के मधुरापुर बाजार एवं विभिन्न गॉवों में चल रहे सरकारी एवं प्राइवेट सीएसपी संचालकों पर कई महिलाओं ने खाते से रुपए गायब करने का आरोप लगाते हुए बैंक एवं थाना का चक्कर लगा रहे हैं.कुसहा निवासी सविता देवी ने खाते से दो हजार गायब करने का आरोप लगाते बताती है कि रायपुर के एक ग्राहक सेवा केंद्र से आधार कार्ड के माध्यम से दस हजार रुपये की निकासी की थी लेकिन खाते से बारह हजार से कट गया जोकि दो हजार खाता से गायब हो गया.दुसरी और भवानीपुर गॉव की दुखिया देवी ने एक सीएसपी केन्द्र से सात हजार रुपये की  निकासी की जबकि बैंक खाते से सोलह हजार रुपए कट गए इधर दुधैला दियारा की एक महिला ने रोते हुए बताया कि सीएसपी से बीस हजार की निकासी की बैंक खाते से 32 हजार रुपये का निकासी हो गया.इस तरह कई महिला बेबस बैंक का चक्कर लगा लगा रोने को मजबुर हैं लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो रही है।गुरुवार को इस मामले को लेकर प्रखंड समाजसेवी मंटु यादव,भवानीपुर थाना के अनि गणेश सिंह पुलिस बल के साथ स्टेट बैंक पहुंच मामले की तहकीकात की और वरीय बैंक पदाधिकारी को मेल करवाया गया।बैंक प्रबंधक के द्वारा शनिवार को पुरी डिटेल देने की बात कही गई है।

नारायणपुर : मधुरापुर में भाजपाई ने जरुरतमंद के बीच बांटा गमछा GS NEWS

नारायणपुर से राजेश भारती की रिपोर्ट 
नारायणपुर प्रखंड के सिंहपुर पुरब पंचायत के मधुरापुर बाजार में भाजपा नेता सोनू शर्मा ने जरूरत मंद के बीच गुरुवार को लगभग पचास लोगों के बीच गमछे वितरित किया।मौके पर सुमित,राकेश, अविनाश सहित अन्य युवाओं का सराहनीय कदम दिखे।

बुधवार, 29 अप्रैल 2020

नारायणपुर में सुखार कोसी घाट का हुआ बंदोबस्ती GS NEWS

 नारायणपुर -प्रखंड के सुखार कोसी घाट का बुधवार को अंचल कार्यालय में बंदोबस्ती को लेकर बोली लगाई गई. जिसमें सर्वाधिक बोली लगाने वाले नारायणपुर निवासी प्रमोद  यादव को बीस हजार एक सौ पचास रुपये में में बंदोबस्ती किया गया.आश्य् की जानकारी देते हुए सीओ रामजपी पासवान ने बताया कि बंदोबस्ती में कई गॉव के दर्जनों लोगों ने भाग लिया.मौके पर मो मिराज,अनिल यादव,सिन्टु यादव सहित अन्य मौजूद थे.

नारायणपुर में भाजपा नेताओं ने जरूरतमंदों के बीच किया खाद्यान्न का वितरण GS NEWS

 नारायणपुर -प्रखंड के मधुरापुर बाजार,शाहपुर चौहद्दी,रायपुर, भवानीपुर एवं रामूचक में बुधवार कोभाजपा के नवगछिया जिलाध्यक्ष विनोद मंडल के नेतृत्व में लगभग तीन सौ जरूरतमंदों के बीच चावल,दाल,आटा,सरसों तेल,आलू प्याज,मशाला खाद्यान्न सामग्री दिया गया.इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया.मौके पर महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सह खरीक कि जिप सदस्या कुमकुम देवी, नवगछिया भाजयुमो जिलाध्यक्ष रूपेश कुमार रूप, जिला महामंत्री नीलांबर झा नीलू, नारायणपुर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष पवन यादव, नारायणपुर भाजयुमो प्रखंड अध्यक्ष पंकज पोद्दार,डा.अभय कुमार अमन,बिजय सिंह कुशवाहा,राजेश यादव, व्यवसायी अनिल गुप्ता,रंजीत गुप्ता,महिला मोर्चा की नारायणपुर प्रखंड अध्यक्ष उषा देवी,पुर्व मुखिया गीता देवी,गगन चौधरी,डब्लू मंडल का सराहनीय योगदान रहा

नवगछिया:ढोलबज्जा में मनरेगा मजदूरों के साथ राष्ट्रव्यापी मांग दिवस के तहत माले ने किया धरना प्रदर्शन GS NEWS

 ढोलबज्जा: बीते सोमवार को खैरपुर कदवा पंचायत के गंगानगर कदवा में, मनरेगा मजदूर सभा द्वारा राष्ट्रव्यापी मांग दिवस के तहत धरना प्रदर्शन किया गया. इस प्रदर्शन में उपस्थित लोगों ने बैनर तख्ती लिए भूख मिटाओ, कोरोना भगाओ. मनरेगा मजदूरों को 200 दिन काम देखकर ₹500 मजदूरी दो जैसे नारे लगाते हुए मांग कर रहे थे. प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे मनरेगा मजदूर सभा के राज्य अध्यक्ष कामरेड पंकज सिंह ने कहा कि- कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा गरीब मजदूर ही भूख, बेकरारी व दमन झेल रही है. गरीब मजदूरों को 10,000 नगद एवं 3 महीने का राशन सहित उनके सभी जरूरतों के सामान आधार प्रमाण पत्र पर दिया जाए. मनरेगा मजदूरों को कृषि के निजी कार्य से जोड़, मजदूरों को पंजीकृत कर के सभी सुविधाओं का भुगतान हो. साथ ही किसानों के आंधी तूफान व कोरोना से प्रभावित सभी मुआवजा, अगली खेती के लिए अनुदान, ग्रामीण स्तर पर रोजगार, शिक्षा व चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो. इस अवसर पर कामरेड प्रमोद मंडल, राधे रजक, गुरुदेव सिंह, जयप्रकाश शर्मा, किरण शर्मा, वकील मंडल, राजू पंडित, शंकर पोद्दार मुन्ना जायसवाल, राजकिशोर यादव व ईश्वर मंडल के साथ दर्जनों माले कार्यकर्ता व मनरेगा मजदूर उपस्थित थे.



नवगछिया:गोपालपुर के लाल जी मध्य विद्यालय सिंधिया मकंदपुर को बनाया गया प्रखंड स्तरीय कोरेंटिन सेंटर GS NEWS

 नवगछिया:गोपालपुर  बिहार सरकार के निर्देश पर प्रवासी मजदूरों के लिये प्रखंडस्तरीय कोरंटिन सेंटर के लिये मध्य विद्यालय सिंघिया मकंदपुर को कोरंटिन सेंटर के रूप में बनाया गया है. इसकी जानकारी देते हुए बीडीओ प्रियंका ने बताया कि मंगलवार की शाम को सेंटर पर एक ही परिवार के दो पुरुष व एक महिला सदस्य तथा तीन बच्चों को रखा गया है. सभी बिहार की सीमा गोपालगंज से आये हैं.उन्होंने बताया कि प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी हिलारियुस हेम्ब्रम को उक्त क्वारंटिन सेंटर का प्रभारी बनाया गया है. अंचलाधिकारी मो फिरोज इकबाल ने क्वारंटिन सेंटर पर बताया कि सेंटर पर सभी तरह की सुविधाओं को उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जा रही है. सेंटर प्रभारी हिलारियुस हेम्ब्रम ने बताया कि भोजन, रोशनी, बिछावन व साफ -सफाई का इंतजाम किया जा रहा है. आज पहला दिन होने व नवगछिया के पूरी तरह सील होने के कारण थोडा बहुत विलंब व्यवस्था में हुआ है. कल से सारी मुकम्मल व्यवस्था कर ली जायेगी.

नवगछिया पहुंचे डीआईजी, अपराधिक वारदातों और संगीन मामलों का किया रिव्यू, पुराने एवं नव निर्मित पुलिस लाइन का भी किया निरीक्षण GS NEWS

 नवगछिया पुलिस जिले में पिछले दो माह में हुए आपराधिक वारदातों और संगीन मामलों की समीक्षा करने बुधवार को भागलपुर के डीआईजी सुजीत कुमार नवगछिया पुलिस मुख्यालय पहुंचे. समीक्षा बैठक के दौरान डीआईजी सुजीत कुमार ने कई कांडों का रिव्यू किया. इसको लेकर  नवगछिया एसपी निधि रानी को कई आवश्यक निर्देश दिए. लगातार हो रही हत्याओं एवं अन्य संगीन अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने और फरार चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए ठोस कदम उठाने का निर्देश दिया. इसके अलावा उन्होंने कोरोना महामारी को लेकर लॉक डाउन का सख्ती से पालन करने और लॉक डाउन तोड़ने  वाले लोगों पर कठोर कदम उठाने का निर्देश दिया.
-पुलिस लाइन का लिया जायजा
समीक्षा बैठक के बाद डीआईजी  सीधे नवगछीया  पुलिस लाइन गए. वहां वे पुलिस जवानों से रूबरू हुए. इस दौरान बैरक में रह रहे पुलिस जवानों ने अपनी समस्याओं से उन्हें  अवगत कराया. बैरक में रह रहे पुलिस जवानों को समान दूरी बनाते हुए अपने बिस्तर पर रहने का निर्देश दिया. साथ ही जवानों को साफ सफाई पर बिशेष ध्यान रखने एवं हर हाल में  मास्क लगा  कर ड्यूटी करने की बात कही. इस क्रम में उन्होंने इस संकट की घड़ी में धैर्य एवं  पूरी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करने के लिए जवानों की हौसला अफजाई भी की. इसके बाद वे सीधे नवगछिया नवनिर्मित पुलिस लाइन भवन का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे. वहां उन्होंने नवनिर्मित पुलिस भवनों के जांच किया. निरीक्षण के दौरान नवगछीया एस पी निधि रानी,एसडीपीओ प्रवेन्द्र भारती, हेडकवार्टर डीएसपी असरार अहमद,  नवगछीया थानाध्यक्ष राजकपूर कुसवाहा के अलावे पुलिस एसोसिएशन के कई पदाधिकारी भी मौजूद थे.

नवगछिया में क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया द्वारा कोरोना योद्धाओं को किया गया सम्मानित, दिन रात कोरोना के विरुद्ध लड़ाई लड़ रहे चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों को किया गया सम्मानित GS NEWS


नवगछिया - क्लीन नवगछिया - ग्रीन नवगछिया के सदस्यों ने अध्यक्ष चंद्रगुप्त साह के नेतृत्व में नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों को अंगवस्त्रम दे कर सम्मानित किया गया. सम्मानित किये जाने वाले लोगों में नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अरूण कुमार राय, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अंजू तुरियार, अस्पताल कर्मी अजीत प्रकाश,  विभाष प्रसाद सिंह, अनुमंडल अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक राजेश कुमार आदि हैं. इस अवसर पर चंद्रगुप्त साह ने कहा कि कोरोना की लड़ाई में हमारे ये योद्धा अपनी जान की परवाह किये बगैर दिन रात एक किये हुए हैं. निःसंदेश नवगछिया अनुमंडल के अस्पताल उपाधीक्षक डॉ राय ही कोरोना के विरोध में लड़ी जा रही लड़ाई का सफलतम नेतृत्व कर रहे हैं. इस अवसर पर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अरुण कुमार राय ने कहा कि इस विपत्ति की घड़ी में नवगछिया के हरेक व्यक्ति से सहयोग की उम्मीद है और पुलिस पदाधिकारियों के साथ आम लोगों का भी अपेक्षा के अनुसार सहयोग भी मिल रहा है. निश्चित रूप से हम जीतेंगे और सबकुछ पहले जैसा होगा. इस अवसर पर चिकित्सा पदाधिकारियों डॉ वरुण, डॉ अंजू तुरियार, स्वास्थ्य प्रबंधक राजेश कुमार ने भी लोगों को संबोधित किया. मौके पर क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया के सदस्यों में अध्यक्ष चंद्रगुप्त साह, श्रीधर शर्मा, मीडिया प्रभारी अशोक केडिया, सचिव राजीव गुप्ता, ताईक्वांडो के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी फाइटर जेम्स, अस्पताल कर्मी अजय कुमार, एम्बुलेंस चालक सज्जन कुमार आदि अन्य भी थे.

नवगछिया में नगर पंचायत के उप मुख्य पार्षद के नेतृत्व में 60 परिवारों के बीच किया गया राशन किट का वितरण GS NEWS


नवगछिया - सेवा विकास पब्लिक ट्रस्ट के तत्वावधान में नवगछिया के रसलपुर गांव में कोविड-19 रिलीफ वर्क ड्राई राशन किट डिस्ट्रीब्यूशन कैम्प में 60 बेहद जरूरतमंद लोगों के बीच राशन किट का वितरण किया गया. वितरण कार्यक्रम का नेतृत्व नवगछिया नगर पंचायत के उप मुख्य पार्षद अभिषेक रमण उर्फ टीएन यादव कर रहे थे. राशन सामग्री में चावल 1 पैकेट, दाल, आटा, सरसों तेल, साबुन, हैंड वॉश, आलू, प्याज, चीनी गरम मसाला का वितरण किया गया. राशन की मात्रा उतनी थी कि एक सामान्य परिवार का 15 से 20 दिनों तक गुजारा हो सकता है. नवगछिया नगर पंचायत के उप मुख्य पार्षद अभिषेक रमण उर्फ टीएन यादव ने कहा कि वर्तमान में संस्था द्वारा किया गया इस तरह का कार्य सराहनीय है. इस अवसर पर अरविंद कुमार यादव, समाजसेवी गौतम यादव, पिंटू कुमार, भारती कुमारी, चंदन यादव, नवगछिया नगर उपाध्यक्ष अभिषेक  उर्फ टीएन यादव, अशोक यादव, शीला देवी, अंशु कुमारी आदि उपस्थित थे.

नवगछिया:गोपालपुर में मंडल उपाध्यक्ष ने किया गमछा और मास्क का वितरण GS NEWS


नवगछिया - गोपालपुर प्रखंड के भाजपा मंडल उपाध्यक्ष चंदन कुमार भगत के नेतृत्व में पचगछिया में 200 गमछा और 100 लोगों के बीच मास्क वितरित किया है. श्री भगत ने कहा कि आज के समय में गमछा और मास्क कोरोना से लड़ाई में काफी सहायक सिद्ध हो रहा है. आये दिन भी वे लोग इस तरह की सामग्री का वितरण करेंगे. इस अवसर पर अरविंद साह, रमेश साह, नवीन साह, सोनू साह, निकुंज वर्मा, रंजीत कुमार मंडल आदि अन्य भी थे.

नवगछिया के अजय हत्याकांड के नामजद आरोपी को हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी के साथ गिरफ्तार - गिरफ्तार आरोपी ने कहा बेटी के बारे में करता था अश्लील बातें जब बर्दाश्त से बाहर हो गया तो काट डाला, अब नहीं है कोई पछतावा GS NEWS

नवगछिया -  पिछले मंगलवार की देर रात्रि नवगछिया थाना क्षेत्र के मदहत्तपुर गांव में उप मुखिया पुत्र अजय हत्याकांड के नामजद आरोपी नरेश सिंह को नवगछिया पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मदहत्तपुर के समीप बंद पड़े इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप के समीप से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को भी बरामद किया है. बताते चलें कि जमुनिया पंचायत के उप मुखिया विनोद सिंह के पुत्र अजय सिंह की मामूली मामूली विवाद को लेकर हुई कहासुनी के बाद कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई थी. घटना को लेकर मृतक की पत्नी पूनम देवी के बयान पर नरेश सिंह के विरुद्ध नवगछिया थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. 

बेटी के बारे में करता था अश्लील बातें-

पुलिस पूछताछ के दौरान नरेश सिंह ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया है कि वह टोल प्लाजा स्थित चौक के समीप चाय की दुकान चलाता है. कभी-कभी उनकी पुत्री दुकान पर खाना लेकर आती थी. अजय मनबढू एवं उदंड प्रवृत्ति का लड़का था. वह हमेशा उनकी बेटी के बारे में अश्लील बातें किया करता था. कई बार उसे समझाया भी गया था. जिसको लेकर पिछले दिनों में भी विवाद हुआ था. मगर वह अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहा था. जब उससे बर्दाश्त से बाहर हो गया तो उन्होंने उसकी हत्या कर दी. नामजद आरोपी के  गिरफ्तारी के बाद उसे अब से पूछताछ के बाद गुरुवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा. बहरहाल  मदहत्तपुर गांव में घटना को लेकर तनाव व्याप्त है. एहतियात के तौर पर पुलिस नजर बनाए हुए हैं.

कहते हैं थानेदार-
नवगछिया थाने के थानेदार इंसेक्टर राजकपूर कुशवाहा ने कहा कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की छानबीन की जा रही है. पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है.

नवगछिया में कोरोना महामारी को लेकर आपूर्ति विभाग की बैठक आयोजित, नवगछिया एसडीओ ने कहा जिन को नहीं है राशन कार्ड वैसे लोगों के भी खाते में जाएंगे ₹1000 करना होगा आवेदन GS NEWS

 नवगछिया अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश कुमार की अध्यक्षता में अनुमंडल अनुश्रवण समिति आपूर्ति विभाग की बैठक की गई. जिसमें अनुमंडल श्रवण समिति के सभी सदस्य, सभी जिला परिषद, सभी प्रखंड प्रमुख, सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, सहायक गोदाम प्रबंधक आदि पदाधिकारियों ने भाग लिया. सर्वप्रथम अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा वर्तमान में कोरोना महामारी के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बैठक प्रारंभ किया गया. अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया के द्वारा बताया गया कि जितने भी राशन कार्ड धारी हैं. उनके खाते में एक हजार रुपया हस्तांतरित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. वैसे राशन कार्ड धारी जिसके खाते में ₹1000 नहीं जा पा रहा है. वैसे राशन कार्ड धारी से आधार कार्ड एवं बैंक खाता लेकर ₹1000 हस्तांतरित करने की कार्यवाही की जा रही है. अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अंतर्गत प्रत्येक यूनिट पर 5 किलोग्राम चावल (पीएचएच)एवं अंत्योदय कार्ड धारी को दिया जा रहा है. सरकार के द्वारा यह भी योजना है कि प्रत्येक राशन कार्ड धारी को एक केजी डाल भी दिया जाएगा. जीविका के माध्यम से वैसे लोगों का आवेदन पत्र लिया जा रहा है जिनका राशन कार्ड नहीं है. वैसे लाभुकों को भी ₹1000 हस्तांतरित किया जाएगा. जीविका के द्वारा आवेदन प्राप्त कर पोर्टल पर इंट्री करवाया जा रहा है. आरटीपीएस के माध्यम से प्राप्त पूर्व और स्वीकृत आवेदनों की पुनः समीक्षा कर राशन कार्ड बनवाने का कार्य किया जा रहा है. जिला परिषद नवगछिया नंदनी सरकार के द्वारा बताया गया कि बहुत जगह जीविका के द्वारा आवेदन नहीं लिया जा रहा है. डीलर के द्वारा सही समय पर खाद्यान्न की आपूर्ति नहीं की जा रही है. कुछ सदस्यों द्वारा जानकारी दी गयी कि डीलर के द्वारा खाद्यान्न की आपूर्ति की जा रही है, कोई शिकायत नहीं है. जिला परिषद विपिन कुमार ने बताया कि इस्माइलपुर में किरासन तेल का वितरण नहीं किया गया है. मौके पर ही अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा संबंधित आपूर्ति पदाधिकारी को जांच कर प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया है. अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा सभी उपस्थित सदस्यों को बताया गया कि जिन लाभुकों के बैंक खाते में ₹1000 की राशि नहीं दी गई है वैसे लाभुक अपने संबंधित जन वितरण प्रणाली विक्रेता के पास आधार कार्ड एवं बैंक खाता की छायाप्रति जमा कर दें. आधार कार्ड एवं बैंक खाता की छायाप्रति उपलब्ध कराने के बाद ₹1000 की राशि हस्तांतरित कर दी जाएगी. बैठक में जदयू के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह, अशोक कुमार दादा, पारसनाथ साहू, नवगछिया नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि प्रेमसागर उर्फ डब्लू यादव, नवगछिया की जिला पार्षद नंदनी सरकार, खरीक दक्षिण क्षेत्र के जिला परिषद कुमकुम देवी, नारायणपुर के प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि मंटू यादव आदि अन्य भी मौजूद थे.

मोतिहारी में पुलिस टीम पर हमला, महिला सिपाही के साथ भी मारपीट, कई घायल GS NEWS

मोतिहारी से संतोष राउत की रिपोर्ट

 मोतिहारी  बिहार में कोरोना संक्रमण को लेकर लॉकडाउन के बीच अब पुलिस पर भी हमला होने लगा है। मोतिहारी में ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला किया है।
खबर के मुताबिक मोतिहारी के पकड़ीदयाल के सिसहनी में पुलिस की गश्तीदल पर ग्रामीणों का हमला किया है।इस हमले में महिला सिपाही समेत कई पुलिस जवान घायल हो गए हैं।

बताया जाता है कि बिना हेलमेट के बाइक चलाने वाले शख्स को जब पुलिस ने रोका तो वो पुलिस से ही उलझ गया। फिर बात बढ़ने लगी और युवक का सपोर्ट करने के लिए गांव वाले इकट्ठा हो गए और पुलिस को पीट डाला।जिसमे आधा दर्जन पुलिस घायल 

इस वारदात के बाद कई थानों की पुलिस  के अवाला एसपी नवीन चंद्र झा भी मौके पर  पहुंचे।  और 20 से अधिक लोगो को हिरासत  में लिया गया है।



बाईट:- एसपी नवीन चंद्र झा

मंगलवार, 28 अप्रैल 2020

नवगछिया के गोपालपुर में जल जीवन हरियाली मिशन के तहत 40 लाख रुपये की लागत से सैदपुर पोखर के जीर्णोद्धार का कार्य प्रारंभ GS NEWS


सीएम नीतीश कुमार की महत्त्वाकांक्षी योजना जल जीवन हरियाली मिशन के तहत 40 लाख रुपये की लागत से गोपालपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित सैदपुर गाँव के पोखर के जीर्णोद्धार कार्य का शुभारंभ लघु जल संसाधन विभाग के द्वारा मंगलवार की दोपहर को किया गया.इस मौके पर मौजूद विभाग के सहायक अभियंता ई अनूप कुमार ने बताया कि पोखर को दस फीट गहरा किया जायेगा तथा सौन्दर्यीकरण हेतु पेड पौधे लगाये जायेंगे.उन्होंने बताया कि पोखरिया में भी पोखर का जीर्णोद्धार किया जायेगा.उन्होंने बताया कि पोखर को अतिक्रमण मुक्त करने हेतु मापी भी करवाया जायेगा.15 जून तक कार्य को पूरा करने का निर्देश ठेकेदार को दिया गया है.

नवगछिया:गोपालपुर में अधीक्षण अभियंता ने किया कटाव निरोधी कार्य का निरीक्षण, दिए कई आवश्यक निर्देश GS NEWS

नवगछिया के  गोपालपुर में संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता ई महेन्द्र प्रसाद ने इस्माइलपुर -बिंद टोली के बीच स्पर संख्या चार एनटू से लेकर स्पर संख्या नौ तक के बीच दो ठेकेदारों द्वारा कराये जा रहे कटाव निरोधी कार्यों का निरीक्षण कर दोनों ठेकेदारों को मजदूरों की संख्या बढाकर तय संय सीमा पर गुणवत्तापूर्ण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. बताते चलें कि जल संसाधन विभाग द्वारा बाढ व कटाव से गोपालपुर, इस्माइलपुर व रंगरा प्रखंड के दर्जनों गाँवों को बचाने हेतु इस वर्ष लगभग चालीस करोड रुपये की लाहत से दो ठेकेदारों द्वारा कार्य करवाया जा रहा है. परन्तु वैश्विक महामारी के कारण लॉक डाउन होने के कारण कटाव निरोधी कार्यों की गति काफी धीमी है. यहाँ तक कि स्पर संख्या पाँच व पाँच एनटू के जीर्णोद्धार का कार्य करने वाले ठेकेदार द्वारा अभी तक कार्यस्थल पर ना तो बोल्डर और ना ही तार की जाली का भंडारण किया गया है.सहायक अभियंता ई रमेश साह ने बताया कि बिना बोल्डर व तार की जलाई के स्पर संख्या पाँच एन टू को कटिंग करने से ठेकेदार को मना कर दिया गया है. अधीक्षण अभियंता ई महेन्द्र प्रसाद ने बताया कि ठेकेदार से मोबाइल पर बातचीत के अनुसार अगले दो -तीन दिनों में बोल्डर व तार की जाली कार्यस्थल पर पहुँच जायेगी. फिलहाल स्पर संख्या पाँच एनटू के नोज के जीर्णोद्धार हेतु बेस निर्माण का कार्य करवाया जा रहा है. अधीक्षण अभियंता ई महेन्द्र प्रसाद ने कहा कि दोनों ही ठेकेदारों को हर हाल में 15 मई तक कटाव निरोधी कार्य पूरा करने का सख्त निर्देश दिया गया है. जल संसाधन विभाग के गजब कारनामे-जल संसाधन विभाग के द्वारा स्पर संख्या पाँच के जीर्णोद्धार किये जाने की चर्चा तटवर्त्ती गाँव के लोगों की जुबान पर है. विभाग द्वारा स्पर संख्या पाँच के जीर्णोद्धार के तहत ऊपर में जिओ बैग पीचिंग का कार्य करवाया गया है. जबकि नदी के किनारे क्षतिग्रस्त बोल्डर पीचिंग को यूँ ही छोड दिया गया है. ग्रामीणों के अनुसार नदी के किनारे से बेस बनाकर ऊपर तक कार्य किये जाने से मजबूत व टिकाऊ कार्य होता. जबकि विभाग द्वारा करवाया गया कार्य महज खाना पूर्त्ति ही साबित होगा. इस संबंध में पूछे जाने पर सहायक अभियंता ई रमेश प्रसाद ने बताया कि प्राक्कलन के अनुसार कार्य करवाया गया है. नीचे का बोल्डर का कार्य नाव से मुख्य अभियंता के निर्देश पर करवाया जायेगा.

नवगछिया के गोटखरीक में असामाजिक तत्वों ने मुर्गा फार्म में लगाई आग GS NEWS


नवगछिया पुलिस जिला के खरीक थाना क्षेत्र के गोटखरीक गाँव स्थित मुर्गा फार्म में अज्ञात असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी.जिसमें फार्म  जलकर राख हो गया.इस बाबत पीड़ित फार्म मालिक गौतम कुमार सिंह ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है.पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

नवगछिया के तेलघी पंचायत के लोगों ने चंदा कर पीएम फंड में भेजा एक लाख बीस हजार GS NEWS



खरीक प्रखंड के तेलघी पंचायत के ग्रामीणों ने गांव में आपसी सहयोग से  चंदा कर कोरोना वायरस से जंग के लिए एक लाख बीस हजार आठ सौ तेरह रूपया मंगलवार को बैंक के माध्यम से प्रधानमंत्री राहत कोष मेंभेजा है.रकम भेजने में ग्रामीण बैंक मैनेजर अशोक कुमार सिन्हा का सहयोग सराहनीय रहा. ग्रामीणों ने बताया कि इस कार्य में पंचायत के लोगों ने उत्साह के साथ चंदा देकर देशहित में सहयोग किया.

नवगछिया में पीएम केयर फंड में अधिक से अधिक सहायता भेजवाने के लिए आयोजित हुई बैठक GS NEWS


नवगछिया - पीएम केयर फंड में अधिक से अधिक साहायता राशि भेजवाने को लेकर भाजपा सप्त ऋषि संगठन के तत्वावधान में एक बैठक कर विचार विमर्श किया गया. बैठक में समुचित रूप से सोसल डिटनसिंग का पालन किया गया. बैठक की अध्यक्षता कर रहे पूर्व सांसद भाजपा नेता अनिल यादव ने कहा कि इस आपदा की घड़ी में हर किसी सक्षम व्यक्ति को बढ़ चढ़ कर लोगों की मदद करना चाहिये और पीएम फंड में भी रकम भेजना चाहिये. बैठक में पूर्व सांसद अनिल यादव, भजपा नेता नितेन्द्र सिंह उर्फ गुलाब, जिला उपाध्यक्ष अधिवक्ता अजीत कुमार, किसान मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य सुबोध कुमार सिंह कुशवाहा, मंडल अध्यक्ष पंकज शर्मा, रंजीत झा, नीलेश सिंह आदि अन्य भी थे.

नवगछिया में सील का हो रहा खुलेआम उल्लंघन - राजेंद्र कॉलोनी में लग रही सब्जी मंडी, बिक रहे चाय पान सहित कई सामान GS NEWS

 नवगछिया में पहला कोरोना पोजेटिव मरीज मिलने के बाद से नवगछिया शहर पूरी तरह से सील है लेकिन सुबह बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ रही है तो दूसरी तरफ दुकानें भी खुल रही हैं. होम डिलवरी द्वारा राशन मुहैया करवाने का कार्य काफी सुस्त है. स्थानीय लोगों का भी होम डिलवरी से मोह भंग होते जा रहा है. इधर राजेन्द्र कॉलोनी मैदान के पास सब्जी मंडी लग जाती है. इस मंडी में किराना सामानों से लेकर चाय और पान की व्यवस्था है. नवगछिया के कई बुद्धिजीवियों ने प्रशासन से सख्ती से सील का पालन करवाने की मांग की है ताकि आये दिन नवगछिया में दूसरा कोरोना पॉजीटिव मरीज न मिले.

नवगछिया में पुलिस लाईन के नजदीक युवाओं के सौजन्य से चल रहा रोटी सहायता मिशन GS NEWS


नवगछिया पुलिस जिला के पुलिस लाईन के नजदीक कोरोना वायरस के माहमारी के कारण अनुमंडल को तीन किलोमीटर सील कर दिया गया है।जिसके मद्दे नजर रोटी सहायता मिशन के द्रारा भोजन बाँटा जा रहा है। संस्था के सौजन्य से गरीबों एंव जरुरतमदो के बीच 12 अप्रैल से दोपहर एंव रात को भोजन बाँटा जा रहा है।जिसकी जानकारी समय समय पर पोर्टल न्यूज एंव दैनिक अखबार में खबर छपती रहती है। रोटी मिशन के सचिव सद्दाम हुसैन, अध्यक्ष घमैन्द यादव,कोषाध्यक्ष अजय पोद्दार ने बताया कि लाँक डाउन में गरीबों  मजदूरों को दो जून की रोटी मिलना मुश्किल हो गई थी,जिसको देखते हुए भवानीपुर के दजनो युवाओं द्रारा रोटी सहायता मिशन चलाया गया हैं।अध्यक्ष ने बताया कि हमारे किसी भी सदस्यों या कमेटी के द्रारा भोजन बाँटने कि फोटो या वीडियोग्राफी करना सख्त मना है। युवाओं में खास तरह का केज देखने को मिल रहा है भोजन बनाने से लेकर पैकिंग करने के पश्चात बाईक से घर घर होमडिलवरी पहुंचवाना बड़ी ही चुनौती पूण है। लेकिन सभी के सहयोग एंव आशीर्वाद से हर काम संभव होता जा रहा है।अगर आपके आसपास गरीब भूखे लोग रहते हो तो पुलिस लाईन के नजदीक भेज कर उनकी मददगार बन सकते है।मिशन में शामिल युवा सदस्य पवन,अमित,राँबिन,राजा,गोकुल, टिकु,एंव आदित्य ने जनून एंव हौसलों लगा दिया है।

नवगछिया के महदत्तपुर में उप मुखिया पुत्र के मामूली विवाद में कुल्हाड़ी से काटकर हत्या, मंगलवार की देर संध्या हुई घटना GS NEWS

 नवगछिया थाना क्षेत्र के मदहत्तपुर गांव में मामूली विवाद को लेकर हुई कहासुनी के बाद जमुनिया पंचायत के उप मुखिया विनोद सिंह के पुत्र अजय कुमार सिंह (26 ) की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी गई. घटना के बाद सूचना मिलते ही नवगछिया थानाध्यक्ष राज कपूर कुशवाहा अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की तहकीकात की. इसके बाद  पुलिस द्वारा लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया स्थित  अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया. घटना के कारणों के बारे में अभी तक स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पाया है  हालांकि पुलिस घटना के कारणों के बारे में पता लगाने में जुटी हुई है. मृतक के परिजनों ने बताया कि आज शाम में गांव के ही नरेश सिंह, (पिता देवी सिंह) से छोटी मोटी बात को लेकर विवाद हुआ था. जिसमें उन्होंने जान मारने की धमकी दी थी. इसके बाद रात्रि के लगभग 8:30 बजे के करीब अजय एन 31 टोल प्लाजा के समीप  स्थित चौक के एक दुकान पर खड़ा था. इसी दौरान नरेश सिंह आए और पीछे से अजय के गर्दन पर तरा-तड़ कई  वार कर दिया. जिससे वे घायल होकर वहीं गिर पड़े.  सूचना  मिलनेके बाद चौक पर मौजूद लोगों की मदद से  परिजनों द्वारा  उसे मायागंज अस्पताल ले जाया जा रहा था. मगर रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. घटना के बाद एक ओर जहां मदहत्तपुर गांव में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है, वहीं दूसरी ओर मृतक के परिजनों के घर में कोहराम मचा हुआ है. मृतक की पत्नी पूनम देवी एवं आशा देवी के साथ साथ बेटे  बेटियों का रो रोकर बुरा हाल है. घटना के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. लोग कुछ भी बोलने से इंकार कर रहे हैं. बहर हाल नवगछिया पुलिस मदहत्तपुर गांव में कैंप कर रही है. बताया जा रहा है कि मृतक अपने तीन भाइयों में से यह सबसे छोटा था और गांव में घूम-घूम कर मछली बेचने का कारोबार करता था. घटना के बाद आरोपी नरेश सिंह गांव छोड़कर फरार बताए जाते हैं. नरेश सिंह की गिरफ्तारी के लिए नवगछिया पुलिस उनके संभावित ठिकानों पर छापामारी करने में जुटी हुई हैं.

नवगछिया : स्वामी आगमानंद जी महाराज के निर्देशानुसार निशुल्क भोजन का किया गया वितरण GS NEWS


विगत 7 दिनों से निरंतर संध्या 6:00 बजे शिव शक्ति योग पीठ के पीठाधीश्वर परमहंस  स्वामी आगमानंद जी महाराज के निर्देशानुसार साम्ब  शिव सेवा संगठन एवं बाबा गणिनाथ सेवा समिति के सम्मिलित सहयोग से प्रतिदिन निशुल्क पका भोजन निसहाय  लोगों को वितरण संध्या में की जाती है। इस कार्यक्रम में विहिप के अध्यक्ष  प्रवीण भगत बाबा गणिनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष पंकज कुमार भारती,संदीप गुप्ता, अरविंद साह, विशाल गुप्ता ,शशि शेखर, डब्लू गुप्ता,विवेकानंद साह , समाजसेवी डॉ दीपक कुमार, राजू सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहता है।

फ़ोन कर मांग रहें थे सब मास्क, खुद सिलाई मशीन पर बैठ ABVP की स्मृति सिंह बना रही हैं 1000 मास्क, जरूरतमंदों में करेगी वितरण GS NEWS

नवगछिया शहर सील होने के बाद और लगातार कोरोना संदिग्ध की संख्या में इज़ाफ़ा होनें से संक्रमण का खतरा धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है इसी बीच नवगछिया के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नवगछिया इकाई में एक नया चेहरा सामने आया है नवगछिया इकाई के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सह मदन अहिल्या महिला महिला महाविद्यालय की कॉलेज अध्यक्ष स्मृति सिंह द्वारा  सिलाई मशीन पर खुद से युद्ध स्तर पर मास्क बनाया जा रहा हैं । उन्होंने बताया कि लगातार उनसे जुड़े छात्र छात्राएं व साथी मित्र का फोन आ रहा था सभी मास्क की मांग कर रहे थे लगातार बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बाजार में भी मास्क की  कालाबाजारी जारी है इसलिए उनके द्वारा  1000 से अधिक मास्क  बनाया जा रहा है जिनमें उनकी मां पूनम सिंह ने उन्हें काफी सहयोग किया है और अभी निरंतर कार्य किया जा रहा है मास्क तैयार होने के बाद नवगछिया शहर के जरूरतमंदों के बीच वितरित किया जाएगा स्मृति ने कहा कि इस कार्य में अन्य छात्रा कार्यकर्ताओं से भी सहयोग की अपील  है ताकि ज्यादा से ज्यादा मास्क तैयार किया जा सके!
 

वहीं इस बाबत अभाविप की कॉलेज मंत्री आकांक्षा चौधरी नें कहा कि अभी अभाविप द्वारा समुचें भारत मास्क बनाने का कार्य चल रहा हैं ।  नवगछिया इकाई द्वारा तैयार मास्क का मुफ्त वितरण नवगछिया के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में किया जाएगा ।


बताते चलें कि स्मृति सिंह द्वारा स्वयं सिलाई मशीन पर मास्क बनाने को लेकर कॉलेज की कई छात्राएं उनसे प्रेरणा लेकर खुद से मास्क तैयार करने में जुड़ गई हैं ताकि अधिक से अधिक मास्क बनाकर बांटा जा सके ।

नारायणपुर के प्रियरंजन को शिक्षक संघ ने प्राथमिक सदस्यता से हटाया - संगठन ने निलंबित किया

नारायणपुर से राजेश भारती की रिपोर्ट 

(मनोनीत कार्यकारी नारायणपुर प्रखंड अध्यक्ष पंकज कु पिंकू)

नारायणपुर: बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के भागलपुर जिलाध्यक्ष बिजय सिंह  ने निवर्तमान प्रखंड अध्यक्ष प्रियरंजन कुमार को संगठन के समन्वय विरोधी कार्य करने में संलिप्त पाये जाने के कारण संघ की प्राथमिक सदस्यता को समाप्त करते हुय अध्यक्ष पद से निलंबित किया है। इस बारे में बिजय सिंह ने प्रियरंजन को पत्र जारी किया है।अभी नियोजित शिक्षक अपनी पर हड़ताल पर है लेकिन प्रियरंजन द्वारा नियोजित शिक्षकों को हड़ताल तोड़कर हड़ताल से वापस लौटने के लिये गैर जिम्मेदाराना तरीके से प्रेरित करने की जानकारी संघ को मिला। इस बारे में प्रिरंजन से स्पष्टीकरण भी पूछा गया था जिसका जबाव नहीं दिया।
(मनोनीत नारायणपुर सचिव रविकांत शास्त्री)

जिसे संघ ने अनुशासनहीनता और निंदनीय माना है। निलंबित करते हुए एक माह तक का समय दिया गया है कि आप अपनी संगठन विरोधी गतिविधि में सुधार करके यदि संगठन, शिक्षक हित में कार्य करके अपनी गलती में सुधार करते हुए आगामी छह माह तक  शिक्षक और संगठन विरोधी गतिविधि में शामिल नहीं होने का प्रमाण देते हैं तो जिला कार्यकारिणी समिति विचार करेगी। संगठन ने प्रियरंजन को पद से हटाते हुए कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष के पद पर पंकज कुमार पिंकू, सचिव पद पर रविकांत शास्त्री को मनोनीत किया है।

सोमवार, 27 अप्रैल 2020

नवगछिया:गोपालपुर में ट्रैक्टर के फार से निर्माणाधीन सड़क को किया क्षतिग्रस्त GS NEWS

नवगछिया: गोपालपुर - सुकटिया बाजार - रंगरा पीडब्लूडी निर्माणाधीन सडक को बीती रात को अञात लोगों द्वारा ट्रैक्टर के फार से क्षतिग्रस्त कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार तिरासी चौक व गोपालपुर राजपूत टोला के बीच विरेन्द्र मंडल की जमीन के पास ट्रैक्टर के फार से निर्माणाधीन सड़क से क्षतिग्रस्त कर दिया. जानकारी मिलते ही सहायक  अभियंता ई विपिन कुमार अपने कनीय अभियंता ई देवेन्द्र कुमार के साथ उक्त सडक का निरीक्षण किया तथा अधीक्षण अभियंता को इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सडक क्षतिग्रस्त होने की जानकारी ठेकेदार श्रीराम इंटरप्राइजेज को भी दी गई है. वरीय अभियंताओं के निर्देश पर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.