कुल पाठक

गुरुवार, 30 अप्रैल 2020

नवगछिया के लाल जी मध्य विद्यालय सिंधिया मकनपुर को कोरेंटिन सेंटर बनाए जाने का ग्रामीणों ने किया विरोध GS NEWS

गोपालपुर - लालजी मध्य विद्यालय सिंघिया मकंदपुर को बनाये जाने का ग्रामीणों ने किया विरोध.ग्रामीणों के अनुसार गाँव में क्वारंटिन सेंटर में कोरोना के मरीजों को लंबे समय तक रखने के कारण गाँव में भी इस बीमारी का प्रकोप बढ सकता है. ग्रामीणों द्वारा विरोध की सूचना मिलने पर बीडीओ प्रियंका व सीओ मो फिरोज इकबाल, सेंटर प्रभारी हिलारियुस हेम्ब्रम, विद्यालय के प्रधानाध्यापक व स्थानीय जनप्रतिनिधि पहुँचे और ग्रामीणों को समझाया कि यहाँ कोरोना मरीजों को नहीं रखा गया है.सिर्फ बाहर से आये लोगों को क्वारंटिन में रखा गया है. ग्रामीणों ने बताया कि क्वारंटिन में रह रहे लोगों के इधर -उधर घूमने के कारण गाँव में दहशत का माहौल बन जाता है. वहीं दूसरी ओर क्वारंटिन में रह रहे लोगों का कहना है कि खाने -पीने व अन्य चीजों के लिये विद्यालय से बाहर जाना पडता है. बीडीओ प्रियंका ने बताया कि ग्रामीणों की गलतफहमी दूर कर दी गई है. व्यवस्था भी दुरुस्त कर दिया गया है. विधि व्यवस्था को बनाये रखने के लिये पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें