कुल पाठक

बुधवार, 29 अप्रैल 2020

नवगछिया में कोरोना महामारी को लेकर आपूर्ति विभाग की बैठक आयोजित, नवगछिया एसडीओ ने कहा जिन को नहीं है राशन कार्ड वैसे लोगों के भी खाते में जाएंगे ₹1000 करना होगा आवेदन GS NEWS

 नवगछिया अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश कुमार की अध्यक्षता में अनुमंडल अनुश्रवण समिति आपूर्ति विभाग की बैठक की गई. जिसमें अनुमंडल श्रवण समिति के सभी सदस्य, सभी जिला परिषद, सभी प्रखंड प्रमुख, सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, सहायक गोदाम प्रबंधक आदि पदाधिकारियों ने भाग लिया. सर्वप्रथम अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा वर्तमान में कोरोना महामारी के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बैठक प्रारंभ किया गया. अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया के द्वारा बताया गया कि जितने भी राशन कार्ड धारी हैं. उनके खाते में एक हजार रुपया हस्तांतरित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. वैसे राशन कार्ड धारी जिसके खाते में ₹1000 नहीं जा पा रहा है. वैसे राशन कार्ड धारी से आधार कार्ड एवं बैंक खाता लेकर ₹1000 हस्तांतरित करने की कार्यवाही की जा रही है. अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अंतर्गत प्रत्येक यूनिट पर 5 किलोग्राम चावल (पीएचएच)एवं अंत्योदय कार्ड धारी को दिया जा रहा है. सरकार के द्वारा यह भी योजना है कि प्रत्येक राशन कार्ड धारी को एक केजी डाल भी दिया जाएगा. जीविका के माध्यम से वैसे लोगों का आवेदन पत्र लिया जा रहा है जिनका राशन कार्ड नहीं है. वैसे लाभुकों को भी ₹1000 हस्तांतरित किया जाएगा. जीविका के द्वारा आवेदन प्राप्त कर पोर्टल पर इंट्री करवाया जा रहा है. आरटीपीएस के माध्यम से प्राप्त पूर्व और स्वीकृत आवेदनों की पुनः समीक्षा कर राशन कार्ड बनवाने का कार्य किया जा रहा है. जिला परिषद नवगछिया नंदनी सरकार के द्वारा बताया गया कि बहुत जगह जीविका के द्वारा आवेदन नहीं लिया जा रहा है. डीलर के द्वारा सही समय पर खाद्यान्न की आपूर्ति नहीं की जा रही है. कुछ सदस्यों द्वारा जानकारी दी गयी कि डीलर के द्वारा खाद्यान्न की आपूर्ति की जा रही है, कोई शिकायत नहीं है. जिला परिषद विपिन कुमार ने बताया कि इस्माइलपुर में किरासन तेल का वितरण नहीं किया गया है. मौके पर ही अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा संबंधित आपूर्ति पदाधिकारी को जांच कर प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया है. अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा सभी उपस्थित सदस्यों को बताया गया कि जिन लाभुकों के बैंक खाते में ₹1000 की राशि नहीं दी गई है वैसे लाभुक अपने संबंधित जन वितरण प्रणाली विक्रेता के पास आधार कार्ड एवं बैंक खाता की छायाप्रति जमा कर दें. आधार कार्ड एवं बैंक खाता की छायाप्रति उपलब्ध कराने के बाद ₹1000 की राशि हस्तांतरित कर दी जाएगी. बैठक में जदयू के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह, अशोक कुमार दादा, पारसनाथ साहू, नवगछिया नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि प्रेमसागर उर्फ डब्लू यादव, नवगछिया की जिला पार्षद नंदनी सरकार, खरीक दक्षिण क्षेत्र के जिला परिषद कुमकुम देवी, नारायणपुर के प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि मंटू यादव आदि अन्य भी मौजूद थे.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें