कुल पाठक

शुक्रवार, 24 अप्रैल 2020

नवगछिया में बैंक कर्मियों ने जुटाए अपने पॉकेट खर्च, 50 जरूरतमंदों के बीच बांटे खाद्य सामग्री GS NEWS

कोरोना महामारी में लगातार लोक डाउन की स्थिति और बढ़ते दिवस को लेकर ग्रामीणों क्षेत्र के सैकड़ों लोगों को खाने के लाले पड़ने लगे हैं इसी बीच नवगछिया में बैंककर्मियों  का एक नया चेहरा नजर आया है जहां अनुमंडल के बैंक ऑफ इंडिया भवानीपुर शाखा के कर्मियों ने अपने पॉकेट खर्च के रुपए को जमा कर राहत सामग्री खरीद कर 50 से अधिक जरूरतमंदों के बीच बांटा है मौके पर शाखा के प्रबंधक इमरान खान ने बताया कि बैंक में उन लोगों को तो पैसा दिया जाता है जिनके खाते में राशि रहती है लेकिन बहुत सारे ऐसे ग्राहक आते हैं जिनके खाते में राशि नहीं है और खाने के लाले पड़े हैं स्थिति को देखते हुए बैंक कर्मियों ने आपस में विचार किया व  अपने पैसे जुटाकर राहत सामग्री खरीद कर 50 से अधिक जरूरतमंद के बीच चावल,दाल, चूड़ा, नमक, सरसों तेल, चीनी, चाय  सहित कई सामग्री से बना पैकेट को  बांटा । मौके पर शाखा  प्रबंधक मो० इमरान खान, बैंक कर्मी कुमार वैभव दीपक कुमार अंजू कुमारी यश कुमार अखिलेश रंजन, निरंजन कुमार दास, अरुण कुमार सिंह, तजुद्दीन, गौतम कुमार उपस्थित थे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें