कुल पाठक

गुरुवार, 30 अप्रैल 2020

नवगछिया में जरूरतमंद लोगों को राशन उपलब्ध करा रहे बाबा गणिनाथ सेवा समिति संस्था के सदस्य GS NEWS


नवगछिया में चार अप्रैल को शहर में एक कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज निकलने के कारण पूरे शहर को सील कर दिया गया है। इस परिस्थिति में भी बाबा गणिनाथ सेवा समिति नवगछिया द्वारा नंबर जारी कर जो दवाई नवगछिया में उपलब्ध नहीं हो पा रही है उसे इस संस्था द्वारा भागलपुर एवं अन्य जगहों से उपलब्ध कर लोगों तक पहुंचाने का काम कर रही है।इस संदर्भ में बाबा गणिनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष पंकज कुमार भारती ने बताया कि यह मानवीय  सेवा हमारी संस्था के सदस्य विशाल गुप्ता प्रतिदिन भागलपुर जाकर जो दवाई यहां उपलब्ध नहीं होती है। उसे भागलपुर एवं अन्य जगहों से उपलब्ध कर पहुंचाने का काम कर रहा है। एवं वही हमारी संस्था द्वारा स्वामी आगमानंद जी महाराज के निर्देशन पर प्रतिदिन संध्या में साम्ब शिव सेवा संगठन के सम्मिलित सहयोग से लगातार नवगछिया रेलवे माल गोदाम में रह रहे लोगों को रात्रि में प्रतिदिन भोजन देने का काम कर रही है। इस विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण भगत एवं वार्ड पार्षद मनीष रंजन ने कहा कि इस विषम परिस्थिति में  बाबा गणिनाथ सेवा समिति नवगछिया के द्वारा दी जा रही सेवा काफी सराहनीय है ।अभी तक इस संस्था द्वारा लगभग 400 से अधिक लोगों को बाहर से दवाई उपलब्ध कराया है।एवं लगातार सम्पर्क कर जरूरमंदो लोगों तक सुखा राशन सामग्री दे रही है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें