कुल पाठक

शनिवार, 25 अप्रैल 2020

नवगछिया से 16 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा, पूर्व में भेजे गए सैंपल कि नहीं आई हैं रिपोर्ट GS NEWS


नवगछिया : बिहपुर प्रखंड के हरिओ गांव में 22 अप्रैल को कोरोना संक्रमित मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार संदिग्ध की जांच कर रही है. शनिवार को भी नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में  कुल 16 लोगों का सेंपल जांच के लिए लिया गया है. जांच के लिए सेंपल लेने के बाद सभी लोगों को नवगछिया मदन अहल्या महिला महाविद्यालय में बनाए गए कोरनटाइन सेंटर में रखा गया है. मालूम हो कि नवगछिया में चार अप्रैल को पहला कोरोना संक्रमित मरीज मिला था. दूसरा संक्रमित मरीज 22 अप्रैल को पाया गया. पहले संक्रमित मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 21 अप्रैल तक 84 लोगों का जांच किया गया. जांच के बाद 22 अप्रैल को एक मरीज पोजेटिव पाई गई. 22 अप्रैल के बाद से पहले दिन 33 दूसरे दिन 21 एवं शनिवार को कुल 16 लोगों का सेंपल जांच के लिए भेजा गया है.  नवगछिया अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि कोरोना पोजेटिव मरीज मिलने के बाद जिन लोगो का सेंपल भेजा गया है. उसकी रिपोर्ट अप्राप्त है. शुक्रवार को 16 लोगों का सेंपल जांच के लिए भेजा गया है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें