कुल पाठक

गुरुवार, 23 अप्रैल 2020

नवगछिया नगर पंचायत में राशन कार्ड से वंचित लोगों का किया गया सर्वे, हर हालत जरूरतमंदों को मिलेगा कार्ड और राशन GS NEWS

 नवगछिया नगर पंचायत के द्वारा कोविड 19 को देखते हुए नवगछिया नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार सुमन व नवगछिया नगर पंचायत के उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव के साथ कई पार्षदों ने विभिन्न वार्डों में जाकर वैसे लोगों का सर्वे और उनकी आर्थिक स्थिति का जायजा लिया जिनके पास राशन कार्ड नहीं है. इस अवसर पर कार्यपालक पदाधिकारी ने लोगों को आश्वासन दिया कि जो लोग राशन कार्ड लेने के वास्तविक पात्र हैं वैसे लोगों को राशन कार्ड जरूर मिलेगा और उन्हें खाद्यान्न भी मिलेगा. ऐसे लोगों को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं लॉक डाउन में सरकारी स्तर से आवंटित खाद्य सामग्री उन्हें जरूर दिया जाएगा. इस अवसर पर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि ने कहा कि कोई भी जरूरतमंद नहीं छूटे और कोई भी भूखा ना रहे इन्हीं सूत्र वाक्य के साथ वे लोग नगर पंचायत के विभिन्न भागों में घूम रहे हैं. इस अवसर पर नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार सुमन, नगर पंचायत के सिटी मिशन प्रबंधक रंजीत कुमार एवं संदीप कुमार, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव, विनोद भगत, मोनी गुप्ता, मो फिरोज अंसारी, इकराम सोनी, जेम्स फाइटर आदि मौजूद थे.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें