कुल पाठक

रविवार, 26 अप्रैल 2020

राजधर हत्याकांड सहित रंगदारी के दो मामले में कुख्यात छोटुवा को रिमांड पर लेगी गोपालपुर पुलिस GS NEWS


गोपालपुर थाना क्षेत्र के लतरा निवासी राजधर यादव की हत्या के नामजद मुख्य आरोपित छोटुवा उर्फ पुरुषोत्तम यादव को गोपालपुर पुलिस रिमांड पर लेकर कडी पूछताछ करेगी.मिली जानकारी के अनुसार कुख्यात अपराधी को मंगलवार की सुबह एसडीपीओ प्रवेन्द्र भारती के नेतृत्त्व में मुठभेड के बाद कार्बाइन व उसके दो गुर्गों के साथ गिरफ्तार किया गया था.बताते चलें कि चार अप्रैल की अहले सुबह को कुख्यात अपराधी छेटुवा ने अपने ग्रामीण राजधर यादव की हत्या किवाड तोड कर पुलिस के सामने चुनौती पेश कर दी थी.इतना ही नहीं कुख्यात छोटुवा ने गोपालपुर के प्रमुख प्रतिनिधि से पाँच लाख रुपये की रंगदारी माँग कर सनसनी फैला दी थी.इस मामले में प्रमुख प्रतिनिधि के लिखित आवेदन पर गोपालपुर थाना में छोटुवा पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई थी.इसके पूर्व जल नल योजना का काम कर रहे ठेकेदार से भी अपने गुर्गे को भेज कर मोबाइल फोन से पाँच लाख रुपये बतौर रंगदारी माँगने का मामला स्वयं थानाध्यक्ष के बयान पर दर्ज किया गया था.इन सभी मामलों में पूछताछ हेतु कुख्यात छोटुवा को गोपालपुर पुलिस रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ की तैयारी कर रही है.अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रवेन्द्र भारती ने बताया कि खरीक के जिला पार्षद गौरव राय के भाई सोनू राय की हत्या का आरोपित होने के कारण परबत्ता पुलिस भी छोटुवा को रिमांड पर लेगी तथा नवगछिया थाना में भी कई मामले दर्ज होने के कारण नवगछिया पुलिस भी उसको रिमांड पर लेकर कडी पूछताछ करेगी.अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रवेन्द्र भारती ने बताया क् लॉक डाउन टूटने के बाद छोटुवा के मामले की सुनवाई स्पीडी ट्रायल के तहत प्रतिदिन करवा कर जल्द ही सजा दिलवाने का कार्य किया जायेगा.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें