कुल पाठक

बुधवार, 29 अप्रैल 2020

नवगछिया में नगर पंचायत के उप मुख्य पार्षद के नेतृत्व में 60 परिवारों के बीच किया गया राशन किट का वितरण GS NEWS


नवगछिया - सेवा विकास पब्लिक ट्रस्ट के तत्वावधान में नवगछिया के रसलपुर गांव में कोविड-19 रिलीफ वर्क ड्राई राशन किट डिस्ट्रीब्यूशन कैम्प में 60 बेहद जरूरतमंद लोगों के बीच राशन किट का वितरण किया गया. वितरण कार्यक्रम का नेतृत्व नवगछिया नगर पंचायत के उप मुख्य पार्षद अभिषेक रमण उर्फ टीएन यादव कर रहे थे. राशन सामग्री में चावल 1 पैकेट, दाल, आटा, सरसों तेल, साबुन, हैंड वॉश, आलू, प्याज, चीनी गरम मसाला का वितरण किया गया. राशन की मात्रा उतनी थी कि एक सामान्य परिवार का 15 से 20 दिनों तक गुजारा हो सकता है. नवगछिया नगर पंचायत के उप मुख्य पार्षद अभिषेक रमण उर्फ टीएन यादव ने कहा कि वर्तमान में संस्था द्वारा किया गया इस तरह का कार्य सराहनीय है. इस अवसर पर अरविंद कुमार यादव, समाजसेवी गौतम यादव, पिंटू कुमार, भारती कुमारी, चंदन यादव, नवगछिया नगर उपाध्यक्ष अभिषेक  उर्फ टीएन यादव, अशोक यादव, शीला देवी, अंशु कुमारी आदि उपस्थित थे.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें