कुल पाठक

सोमवार, 27 अप्रैल 2020

बिहपुर के हरिओ में ग्रामीणों ने मुखिया के घर पर किया हंगामा- तोड़फोड़, ईट पत्थर व लाठी डंडे से किया हमला कई पुलिसकर्मी हुए घायल कई वाहन क्षतिग्रस्त, सरपंच पति एवं वार्ड सदस्य सहित एक दर्जन प्रदर्शनकारी गिरफ्तार GS NEWS

नवगछिया  पुलिस जिला अंतर्गत बिहपुर थाना क्षेत्र के हरियो महेशपुर गाँव मे सोमवार को हरियो पंचायत के मुखिया पवन साह के घर पर हजारों की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने मुखिया के घर पर उग्र हंगामा व तोड़फोड़ किया। इस दौरान कई पुलिसकर्मियों को काफी चोटें आई। वही दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि मुखिया के परिवार के लोगो को भी आंशिक चोटें आई। वही लोगो ने मुखिया के बोलेरो वाहन व करीब आधा दर्जन गाड़ियों में तोड़फोड़ कर वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार सुबह साढ़े दस बजे के करीब लाठी-डंडे से लैस हजारो की संख्या में महिला-पुरुष एकजुट होकर मुखिया पवन साह के घर पर आकर ईंट-पत्थर चलाने लगे। इस दौरान ग्रामीणों ने मुखिया को उसके घर पर ही यह कहते हुए घेर लिया की आपके खाते में सरकार द्वारा दस लाख रुपिया कोरोना महामारी से बचाव के लिए भेजा गया है। साथ ही राशन की मांग व बिहपुर के कुछ पत्रकारों द्वारा गलत खबर लिखने की बात को लेकर हंगामा करने की बात सामने आई है। वहीं मौजूद पुलिसकर्मियों ने लोगो को समझाने का बहुत प्रयत्न किया। लेकिन ग्रामीण कुछ सुनने को तैयार न थे। वे इतने उग्र व उतावले थे कि पुलिसकर्मियों से हाथापाई करने लगे। काफी मसक्कत के बाद पुलिस के जवान वहां से किसी तरह भागकर मुखिया के घर मे छिपकर अपनी जान बचाई। वही बिहपुर सीओ रामजपि पासवान को भी ग्रामीणों ने घेरकर मारने का प्रयास किया। सीओ ने भागकर गाँव के पंचायत भवन में छिपकर अपनी जान बचाई। दो घायल पुलिस जवान को बिहपुर पीएचसी ले जाया गया। करीब  तीन घण्टे तक हुए इस हिंसक हंगामे की सूचना मिलने के बाद नवगछिया एसपी निधि रानी, एसडीओ मुकेश कुमार, एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती, खरीक के प्रभारी थानाध्यक्ष सह बिहपुर इंसेक्टर नर्मदेश्वर सिंह चौहान, बिहपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, झंडापुर थानाध्यक्ष शिव प्रसाद रमानी, नदी थानाध्यक्ष महताब खान, भवानीपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार सहित सैकड़ों सशस्त्र बल महिला व पुरुष बल हरियो गांव पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। वही एसपी ने पुलिस जवानों के साथ पूरे गाँव मे छापेमारी कर पंचायत के सरपंच पति जयकिशोर राजपाल एवं वार्ड सदस्य सुनीता देवी सहित एक दर्जन महिला-पुरुष प्रदर्शनकारीयों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मुखिया के घर पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 22 प्रदर्शनकारियों को नामजद और 300 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज किया है। नवगछिया एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती ने बताया कि सरपंच पति जयकिशोर राजपाल एवं वार्ड सदस्य सुनीता देवी द्वारा ग्रामीणों को भड़काया गया है। दोनो ने मिलकर ग्रामीणों को यह कहकर भड़काया की मुखिया के अकाउंट पर गाँव वालों के लिए सरकार ने दस लाख रुपया भेजा है। बताया कि सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। प्रदर्शन कारियों की पहचान कर सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। वही गाँव मे दो स्थानों पर पुलिस कैम्प लगा दिया गया है। साथ ही दो दर्जन से अधिक सशस्त्र बल व पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें