कुल पाठक

शुक्रवार, 24 अप्रैल 2020

नारायणपुर : कोरोना वायरस के कारण करीब तीन सौ परिवारों के बीच जीविका द्वारा जरुरतमंदों को किया खाद्यान्न वितरण GS NEWS

 नारायणपुर - कोरोना वायरस के कारण करीब तीन सौ परिवारों के बीच शुक्रवार को खाद्य सामग्री एवं सैनिटाइजेशन का वितरण दुसरे दिन नागरपाराउत्तर,नागरपारा दक्षिण,नागरपारा पूरब, भववानीपुर, मधुरापुर के दलित, महादलित परिवारों को प्रदान संस्था और अजीम प्रेमजी फिलांथोपिक इनिसिएटिव (एपीपीआई) के द्वारा आर्थिक  सहयोग से जीविका की मदद से वितरण किया गया.मौके पर प्रदान संस्था के संतोष एवं जीविका कर्मी गौतम कुमार, जेआरपी धर्मेंद्र कुमार,उत्तम कुमार,भरत कुमार सुधीर कुमार, जयकांत यादव आदि ने महादलित एवं अत्यंत गरीब परिवारों की सूची तैयार कर राहत सामग्री को वाहन से उसके घर तक पहुंचाया.इस कार्यक्रम में नागरपारा उत्तर में 34,भवानीपुर में 60, नागरपारा पूरब भ्रमरपुर में 60,मधुरापुर में 34 एवं नगरपारा के 136 परिवारों को घरों में जाकर वितरण किया गया.खाद्यान्न में प्रत्येक परिवार को चावल, सरसों तेल, दाल,साबुन,हल्दी,नमक पानी का बोतल दिया गया.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें