कुल पाठक

शुक्रवार, 24 अप्रैल 2020

नवगछिया में अब तक 138 लोगों का लिया गया है सैंपल, एक की रिपोर्ट आई है पॉजिटिव GS NEWS


नवगछिया : बिहपुर प्रखंड के हरिओ गांव में  कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग के द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों की जांच  लगातार की जा रही है. शुक्रवार को  नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में  कुल 21  संदिग्ध लोगों का सैंपल जांच के लिए लिया गया है. जांच में लिए गए लोगों में  कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आए एक निजी चिकित्सक सहित हरिओ गांव के लोग शामिल है. इसके अलावा छह व्यक्ति जो नेपाल से आए हैं. उन सभी व्यक्तयों का भी सैंपल  लेकर  जांच के लिए भेजा गया है. संध्या समय  सभी लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए  आर एम आर आई सेंटर  पटना  भेज दिया गया. स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जिन लोगों का सैंपल जांच के लिया गया है. उन सभी लोगों को नवगछिया मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय में बनाए गए कोरनटाइन सेंटर में रखा गया है. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि शुक्रवार को कुल 21 लोगों का सैंपल जांच के लिए लिया गया है. सैंपल को जांच के लिए भेज दिया गया है एवं सभी लोगों को कोरनटाइन सेंटर में रखा गया. मालूम हो कि बिहपुर में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद पहले दिन 33 लोगों का सैंपल जांच के लिए लिया गया था. जिसमें संक्रमित मरीज के परिजन सहित स्वास्थ्य कर्मी व चिकित्सक शामिल थे. वहीं नवगछिया प्रखंड के तीन लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. खबर लिखे जाने तक गुरुवार को जांच में लिए गए लोगों के सैंपल की रिपोर्ट नहीं आई थी. मालूम हो कि बिहपुर में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद अब तक 54 लोगों का सैंपल जांच के लिए लिया गया है. अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि गुरुवार को जांच में भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट अब तक नहीं आई है.
नवगछिया में अबतक 138 लोगों का लिया गया है सेंपल, एक की रिपोर्ट आई है पोजेटिव चार अप्रैल को नवगछिया नगर पंचायत क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग के द्वार नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में कोरोना कलेक्शन सेंटर की स्थापना की गई थी. कोरोना कलेक्शन सेंटर के स्थापना के बाद अब तक नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में कुल 138 लोगों का सैंपल जांच के लिए लिया गया है. जिसमें 84 लोगों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है. जांच रिपोर्ट में 83 लोगों के रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि एक बिहपुर के हरिओ गांव की महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें