कुल पाठक

बुधवार, 29 अप्रैल 2020

नवगछिया:ढोलबज्जा में मनरेगा मजदूरों के साथ राष्ट्रव्यापी मांग दिवस के तहत माले ने किया धरना प्रदर्शन GS NEWS

 ढोलबज्जा: बीते सोमवार को खैरपुर कदवा पंचायत के गंगानगर कदवा में, मनरेगा मजदूर सभा द्वारा राष्ट्रव्यापी मांग दिवस के तहत धरना प्रदर्शन किया गया. इस प्रदर्शन में उपस्थित लोगों ने बैनर तख्ती लिए भूख मिटाओ, कोरोना भगाओ. मनरेगा मजदूरों को 200 दिन काम देखकर ₹500 मजदूरी दो जैसे नारे लगाते हुए मांग कर रहे थे. प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे मनरेगा मजदूर सभा के राज्य अध्यक्ष कामरेड पंकज सिंह ने कहा कि- कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा गरीब मजदूर ही भूख, बेकरारी व दमन झेल रही है. गरीब मजदूरों को 10,000 नगद एवं 3 महीने का राशन सहित उनके सभी जरूरतों के सामान आधार प्रमाण पत्र पर दिया जाए. मनरेगा मजदूरों को कृषि के निजी कार्य से जोड़, मजदूरों को पंजीकृत कर के सभी सुविधाओं का भुगतान हो. साथ ही किसानों के आंधी तूफान व कोरोना से प्रभावित सभी मुआवजा, अगली खेती के लिए अनुदान, ग्रामीण स्तर पर रोजगार, शिक्षा व चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो. इस अवसर पर कामरेड प्रमोद मंडल, राधे रजक, गुरुदेव सिंह, जयप्रकाश शर्मा, किरण शर्मा, वकील मंडल, राजू पंडित, शंकर पोद्दार मुन्ना जायसवाल, राजकिशोर यादव व ईश्वर मंडल के साथ दर्जनों माले कार्यकर्ता व मनरेगा मजदूर उपस्थित थे.



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें