कुल पाठक

गुरुवार, 30 अप्रैल 2020

यह क्या .??? नारायणपुर में महिलाओं के बैंक खाते से गायब हो रहे हैं रुपये GS NEWS

नारायणपुर से आरके भारती की रिपोर्ट

नारायणपुर प्रखंड के मधुरापुर बाजार एवं विभिन्न गॉवों में चल रहे सरकारी एवं प्राइवेट सीएसपी संचालकों पर कई महिलाओं ने खाते से रुपए गायब करने का आरोप लगाते हुए बैंक एवं थाना का चक्कर लगा रहे हैं.कुसहा निवासी सविता देवी ने खाते से दो हजार गायब करने का आरोप लगाते बताती है कि रायपुर के एक ग्राहक सेवा केंद्र से आधार कार्ड के माध्यम से दस हजार रुपये की निकासी की थी लेकिन खाते से बारह हजार से कट गया जोकि दो हजार खाता से गायब हो गया.दुसरी और भवानीपुर गॉव की दुखिया देवी ने एक सीएसपी केन्द्र से सात हजार रुपये की  निकासी की जबकि बैंक खाते से सोलह हजार रुपए कट गए इधर दुधैला दियारा की एक महिला ने रोते हुए बताया कि सीएसपी से बीस हजार की निकासी की बैंक खाते से 32 हजार रुपये का निकासी हो गया.इस तरह कई महिला बेबस बैंक का चक्कर लगा लगा रोने को मजबुर हैं लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो रही है।गुरुवार को इस मामले को लेकर प्रखंड समाजसेवी मंटु यादव,भवानीपुर थाना के अनि गणेश सिंह पुलिस बल के साथ स्टेट बैंक पहुंच मामले की तहकीकात की और वरीय बैंक पदाधिकारी को मेल करवाया गया।बैंक प्रबंधक के द्वारा शनिवार को पुरी डिटेल देने की बात कही गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें