कुल पाठक

शुक्रवार, 24 अप्रैल 2020

नवगछिया :कोरनटाइन सेंटर में रह रहे लोगो ने कहा गुरुवार की रात पूर्ण रूप से नहीं मिला भोजन GS NEWS

 नवगछिया के मदन अहल्या महिला महाविद्यालय स्थित कोरन टाइन सेंटर में रह रहे लोगों ने परिपूर्ण भोजन नहीं मिलने की बात कही है. सेंटर में रह रहे लोगो ने कहा कि गुरुवार की रात को चावल दाल भोजन में दिया गया था. प्रशासन द्वारा जितना भोजन लाया गया था वह सभी लोगों को पूरा नहीं हो पाया. बाद में दो किलो चुरा लाकर दिया गया. हम लोगों ने चुरा खाकर अपना पेट भड़ा. वहीं लोगों ने कहा कि यहां पर पानी की भी समस्या है. इधर नवगछिया एसडीओ मुकेश कुमार ने बताया कि भोजन की व्यवस्था प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से कोरनटाइन सेंटर में की जाती है. उन्होंने कहा कि गुरुवार की रात को भोजन की आपूर्ति में कुछ परेशानी आई थी. इसका कारण रहा था कि सैंपल जितने लोगों का लिया गया वह एक साथ जानकारी नहीं मिली थी. जिसके कारण कुछ परेशानी हुई थी. शुक्रवार से लोगों को तीन टाइम भोजन मिल रहा है. होटल से भोजन बनवाकर लोगों को उपलब्ध करा जाएगा कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अगर कोई समस्या है तो इस संदर्भ में वह अपने स्तर से भी जांच करेंगे. मालूम हो कि नवगछिया मदन अहल्या महिला महाविद्यालय के कोरनटाइन सेंटर में कुल 54 लोगों को रखा गया है. 54 लोगों में गुरुवार को सेंपल लिए गए 33 एवं शुक्रवार को 21लोगों को रखा गया है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें