कुल पाठक

मंगलवार, 28 अप्रैल 2020

नवगछिया:गोपालपुर में अधीक्षण अभियंता ने किया कटाव निरोधी कार्य का निरीक्षण, दिए कई आवश्यक निर्देश GS NEWS

नवगछिया के  गोपालपुर में संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता ई महेन्द्र प्रसाद ने इस्माइलपुर -बिंद टोली के बीच स्पर संख्या चार एनटू से लेकर स्पर संख्या नौ तक के बीच दो ठेकेदारों द्वारा कराये जा रहे कटाव निरोधी कार्यों का निरीक्षण कर दोनों ठेकेदारों को मजदूरों की संख्या बढाकर तय संय सीमा पर गुणवत्तापूर्ण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. बताते चलें कि जल संसाधन विभाग द्वारा बाढ व कटाव से गोपालपुर, इस्माइलपुर व रंगरा प्रखंड के दर्जनों गाँवों को बचाने हेतु इस वर्ष लगभग चालीस करोड रुपये की लाहत से दो ठेकेदारों द्वारा कार्य करवाया जा रहा है. परन्तु वैश्विक महामारी के कारण लॉक डाउन होने के कारण कटाव निरोधी कार्यों की गति काफी धीमी है. यहाँ तक कि स्पर संख्या पाँच व पाँच एनटू के जीर्णोद्धार का कार्य करने वाले ठेकेदार द्वारा अभी तक कार्यस्थल पर ना तो बोल्डर और ना ही तार की जाली का भंडारण किया गया है.सहायक अभियंता ई रमेश साह ने बताया कि बिना बोल्डर व तार की जलाई के स्पर संख्या पाँच एन टू को कटिंग करने से ठेकेदार को मना कर दिया गया है. अधीक्षण अभियंता ई महेन्द्र प्रसाद ने बताया कि ठेकेदार से मोबाइल पर बातचीत के अनुसार अगले दो -तीन दिनों में बोल्डर व तार की जाली कार्यस्थल पर पहुँच जायेगी. फिलहाल स्पर संख्या पाँच एनटू के नोज के जीर्णोद्धार हेतु बेस निर्माण का कार्य करवाया जा रहा है. अधीक्षण अभियंता ई महेन्द्र प्रसाद ने कहा कि दोनों ही ठेकेदारों को हर हाल में 15 मई तक कटाव निरोधी कार्य पूरा करने का सख्त निर्देश दिया गया है. जल संसाधन विभाग के गजब कारनामे-जल संसाधन विभाग के द्वारा स्पर संख्या पाँच के जीर्णोद्धार किये जाने की चर्चा तटवर्त्ती गाँव के लोगों की जुबान पर है. विभाग द्वारा स्पर संख्या पाँच के जीर्णोद्धार के तहत ऊपर में जिओ बैग पीचिंग का कार्य करवाया गया है. जबकि नदी के किनारे क्षतिग्रस्त बोल्डर पीचिंग को यूँ ही छोड दिया गया है. ग्रामीणों के अनुसार नदी के किनारे से बेस बनाकर ऊपर तक कार्य किये जाने से मजबूत व टिकाऊ कार्य होता. जबकि विभाग द्वारा करवाया गया कार्य महज खाना पूर्त्ति ही साबित होगा. इस संबंध में पूछे जाने पर सहायक अभियंता ई रमेश प्रसाद ने बताया कि प्राक्कलन के अनुसार कार्य करवाया गया है. नीचे का बोल्डर का कार्य नाव से मुख्य अभियंता के निर्देश पर करवाया जायेगा.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें