कुल पाठक

शनिवार, 25 अप्रैल 2020

नवगछिया:गोपालपुर में हर हाल में 15 मई तक कटाव निरोधी कार्य पूरा करने का मुख्य अभियंता ने दिया निर्देश GS NEWS

 नवगछिया:गोपालपुर जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता ई शशिधर पांडे व अधीक्षण अभियंता ई महेन्द्र प्रसाद ने शनिवार की दोपहर को गंगा नदी में विक्रमशिला सेतु के डाउनस्ट्रीम में इस्माइलपुर -बिंद टोली व झल्लू दास टोला में विभाग द्वारा कराये जा रहे कटाव निरोधी कार्यों का निरीक्षण किया.कटाव निरोधी कार्यों की धीमी गति देख कर उन्होंने विभागीय अभियंताओं व ठेकेदारों को कडी फटकार लगाते हुए सख्त निर्देश दिया कि हर हाल में 15 मई तक गुणवत्तापूर्ण कार्य कर कटाव निरोधी कार्यों को पूरा करें.उन्होंने मजदूरों की संख्या बढा कर युद्धस्तर पर कार्य करने का निर्देश दिया.बताते चलें कि गंगा नदी स्पर संख्या पाँच से लेकर नौ तक सुरक्षात्मक बाँध के निकट पहुँच गई है.जिस कारण आने वाले दिनों में कटाव के कारण स्थिति काफी विकट होने से इन्कार नहीं किया जा सकता है.जल संसाधन विभाग के बाढ कैलेन्डर के अनुसार हर हाल में 15 मई तक कटाव निरोधी कार्य को पूरा किया जाना जरूरी बताया गया है.क्या सब होना है कार्य- स्पर संख्या चार एन वन से स्पर संख्या चार एनटू तक बाँस बल्ला गाडकर गेवियन कार्य. स्पर संख्या चार एनटू से स्पर संख्या पाँच तक बांस बल्ला गाडकर गेवियन कार्य. स्पर संख्या पाँच के डाउन स्ट्रीम में गेवियन कार्य स्पर संख्या पाँच एन वन से पाँच एन टू तक बोल्डर से जीर्णोद्धार कार्य. स्पर संख्या पाँच एन टू का जीर्णोद्धार बोल्डर से स्पर संख्या पाँच एन टू से स्पर संख्या छह तक बाँस बल्ला गाड कर गेवियन कार्य. स्पर संख्या छह का जीर्णोद्धार बोल्डर से तथा स्पर संख्या छह से छह एन तक बोल्डर से जीर्णोद्धार कार्य. स्पर संख्या नौ का जीर्णोद्धार कार्य बोल्डर से तथा रंगरा प्रखंड के ञानी दास टोला से झल्लू दास टोला तक बांस बल्ला गाडकर गेवियन कार्य. बताते चलें कि पहली बार कटाव की भयावहता को देखते हुए इस बार बाँस बल्ला गाडकल गेवियन कार्य यहाँ करवाया जा रहा है. यह तकनीक यहाँ कितना कारगर होगा. यह तो आने वाले समय में पता चलेगा.मिली जानकारी के अनुसार निविदा के द्वारा दो ठेकेदारों से यहाँ कटाव निरोधी कार्य करवाया जा रहा है. मौके पर सहायक अभियंता ई रमेश साह, कनीय अभियंता ई राजेन्द्र सिंह,ई अनिल कुमार, ई मुरारी कुमार व ई अम्बिका साह की मौजूदगी देखी गई

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें