कुल पाठक

शनिवार, 25 अप्रैल 2020

नवगछिया में परशुराम जयंती का आयोजन अपने-अपने घरों में जलाया दीया और मोमबत्ती GS NEWS


नवगछिया- लॉक डाउन के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ नवगछिया के सदस्यों ने अपने-अपने घरों में दीया और मोमबत्ती जलाकर परशुराम जयंती मनायी गयी. संघ के जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा ने कहा कि भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम तीव्र क्रोध के लिए प्रचलित हैं. पौराणिक कथा के अनुसार एक बार जब भगवान परशुराम जी देवों के देव महादेव के दर्शन करने के लिए कैलाश पर्वत पहुंचे तो भगवान गणेश जी ने उन्हें भगवान शिव से भेंट करने से रोक दिया. इस बात से क्रोधित होकर उन्होंने अपने फरसे से भगवान गणेश का एक दांत तोड़ दिया. इसके बाद से ही भगवान गणेश एकदंत कहलाने लगे. वहीं जिलाध्यक्ष ललीत झा, नंदलाल तिवारी, पंडित शैलेश झा, पंडित अश्विनी झा, नीरज झा, श्रीधर महाराज, राम पाठक, प्रशांत झा, हिमांशु शेखर झा, केशव पांडेय, प्रमोद चौबे, विभाष कुमार, पंडित विश्वंभर झा सहित सभी सदस्यों ने परशुराम जयंती अपने अपने घरों में मनाते हुए विश्व कल्याण की कामना की. जिलाध्यक्ष ललित झा ने कहा कि लाॅक डाउन समापन के बाद उत्कृष्ट कार्य करने वाले कई ब्राह्मणों को सम्मानित किया जाएगा.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें