कुल पाठक

बुधवार, 29 अप्रैल 2020

नवगछिया:गोपालपुर के लाल जी मध्य विद्यालय सिंधिया मकंदपुर को बनाया गया प्रखंड स्तरीय कोरेंटिन सेंटर GS NEWS

 नवगछिया:गोपालपुर  बिहार सरकार के निर्देश पर प्रवासी मजदूरों के लिये प्रखंडस्तरीय कोरंटिन सेंटर के लिये मध्य विद्यालय सिंघिया मकंदपुर को कोरंटिन सेंटर के रूप में बनाया गया है. इसकी जानकारी देते हुए बीडीओ प्रियंका ने बताया कि मंगलवार की शाम को सेंटर पर एक ही परिवार के दो पुरुष व एक महिला सदस्य तथा तीन बच्चों को रखा गया है. सभी बिहार की सीमा गोपालगंज से आये हैं.उन्होंने बताया कि प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी हिलारियुस हेम्ब्रम को उक्त क्वारंटिन सेंटर का प्रभारी बनाया गया है. अंचलाधिकारी मो फिरोज इकबाल ने क्वारंटिन सेंटर पर बताया कि सेंटर पर सभी तरह की सुविधाओं को उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जा रही है. सेंटर प्रभारी हिलारियुस हेम्ब्रम ने बताया कि भोजन, रोशनी, बिछावन व साफ -सफाई का इंतजाम किया जा रहा है. आज पहला दिन होने व नवगछिया के पूरी तरह सील होने के कारण थोडा बहुत विलंब व्यवस्था में हुआ है. कल से सारी मुकम्मल व्यवस्था कर ली जायेगी.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें