कुल पाठक

गुरुवार, 30 अप्रैल 2020

नारायणपुर के बलाहा में लोगों को जागरूक किया GS NEWS

राजेश भारती की रिपोर्ट
बलाहा में लोगों को जागरूक किया
नारायणपुर प्रखंड में शिव प्राण मैटी मिशन ऑफ इंडिया द्वारा प्रखंड के जयपुर चुहर पूरब बलाहा पंचायत में कोरोना जागरूकता अभियान के 24 वें दिन डॉ सुभाष कुमार विद्यार्थी नें लोगों को घर घर जाकर साफ सफाई पर पूरा ध्यान देने , सोशल डिस्टेंशिंग के साथ लॉकडाउन का पूरा पालन करने , शाकाहारी सुपाच्य भोजन करने पीने में  गर्म पानी का ही प्रयोग करने की बात कही । इन्होंने कहा कि अगर कोई भी लोग समाज में कहीं बाहर से आते हैं तो उन्हें सबसे पहले स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर जाँच करा दें तभी उसे घर घुसने दें ताकि हमारा क्षेत्र सुरक्षित रह सके । डॉ सुधांशु कुमार ने कहा कि खान पान इस तरह का हो जिससे शरीर के अंदर इम्यून पॉवर बनी रहे । इस अवसर पर पचास लोगों को इम्यून पॉवर को बढ़ाने हेतु इलेक्ट्रो होम्योपैथी की  औषधि स्क्रोफोलोसो वन निःशुल्क वितरित की गई । इस अभियान में गोपाल कुमार भारती , डॉ शिवराज कुमार , अरुण कुमार शर्मा की सक्रिय योगदान रहा ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें