कुल पाठक

नारायणपुर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
नारायणपुर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 11 अगस्त 2020

नारायणपुर में 341 लोगों की जांच,19 पॉजिटिव GS NEWS

 नारायणपुर - पीएचसी नारायणपुर में मंगलवार को 341 लोगों का कोराना संक्रमण को लेकर सेंपल लिया गया जॉच के दौरान भ्रमरपुर में 16 नारायणपुर में एक व मधुरापुर बाजार में दो लोग पॉजिटिव संक्रमित पाए गए है. आश्य् की जानकारी पीएचसी प्रभारी डा.विजयेंद्र कुमार बिद्धार्थी ने देते हुए बताया कि नारायणपुर व मधुरापुर के लोगों का रैपिड एंटीजन द्वारा जांच किया गया जबकि भ्रमरपुर का पटना एम्स द्वारा जॉच कर रिपोर्ट भेजा गया है.

सोमवार, 10 अगस्त 2020

नारायणपुर: पीएचसी में 79 महिलाओं का स्वास्थ्य जांच GS NEWS



 नारायणपुर - पीएचसी नारायणपुर में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत सोमवार को 79 महिलाओं के स्वास्थ्य का जॉच किया गया.आश्य् की जानकारी देते हुए पीएचसी प्रभारी डॉ विजयेंन्द्र कुमार विद्यार्थी ने बताया कि जॉच के दौरान चार महिलाओं में खून की कमी पाई गई.पीएचसी से मुफ्त दवाई देकर उसे सेवन विधि बताया गया.अभियान में चिकित्सा पदाधिकारी,स्वास्थ्य प्रबंधक,आशा व ममता कार्यकर्ता सहित अन्य मौजूद थे.

नारायणपुर: पीएचसी में 101 लोगों का सैंपल लिया गया,एक महिला संक्रमित GS NEWS



नारायणपुर -पीएचसी परिसर नारायणपुर में सोमवार को एक सौ एक लोगों का कोरोनावायरस की जांच के लिए सैंपल लिया गया.सैंपल लेने के बाद रैपिड एंटीजन द्वारा सभी 101 लोगों का जॉच किया गया.जिसमें नारायणपुर गॉव की एक महिला पॉजिटिव  पाया गया है. आश्य् की जानकारी देते हुए पीएचसी प्रभारी  डॉ बिजयेन्द्र कुमार विद्यार्थी ने बताया की नगरपारा उत्तर पंचायत के वार्ड संख्या एक की 20 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई जिसे होम आइसोलेट रहने को कहा गया है.

नारायणपुर: अभाविप नेता ने बीमार बैंक कर्मी के पिता को किया रक्तदान GS NEWS


नारायणपुर - यूको बैंक शाखा नारायणपुर के बैंक कर्मी राजैश कुमार के 83 वर्षिय पिताजी भागलपुर प्राइवेट अस्पताल में किडनी की बीमारी के कारण खून की कमी से जूझ रहे थे.जानकारी मिलने पर अभाविप नेता प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुमित कुमार यादव ने बैंक कर्मी के वृद्ध पिता को रक्त दान कर डायलिसिस में सहयोग किया. जिससे  बैंक कर्मी के परिजन यूको बैंक के कर्मी ने अभार जताया व  युवाओं ने उनके कार्य की सराहना की.

नारायणपुर: छात्र राजद ने किया पौधरोपण GS NEWS


नारायणपुर - प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर में सोमवार को छात्र राजद जिलाध्यक्ष हेमंत सिंह के नेतृत्व में  पौधारोपण किया गया.विधालय के  प्रधानाचार्य  शिवेश झा एवं एनसीसी शिक्षक रामानंद पासवान ने कहा कि जल जीवन हरियाली को देखते हुए सभी युवाओं को आज पौधारोपण करने की की जरूरत है. वहीं छात्र राजद जिला अध्यक्ष हेमंत सिंह ने कहा कि पुलिस जिला नवगछिया अंतर्गत विभिन्न प्रखंड में छात्र राजद द्वारा विभिन्न गॉवों में जगह जगह पर वृक्षारोपण अभियान के तहत पेड़ लगाया जा रहा है.पौधा लगाने से बढ़ते प्रदूषण को रोका जा सकता है मौके पर शिक्षक राजीव झा,छात्र राजद जिलाउपाध्यक्ष कमल यादव, प्रशांत कुमार, अमित कुमार, गौरव कुमार, गंगेश कुमार, दीपक कुमार सहित अन्य छात्रों का सराहनीय योगदान दिखा.

रविवार, 9 अगस्त 2020

नारायणपुर के आशाटोल से शराब बरामद GS NEWS


 नारायणपुर - भवानीपुर थाना क्षेत्र के आशाटोल गॉव में बिहपुर इंस्पेक्टर एन एस चौहान के नेतृत्व में रविवार को भवानीपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार, बिहपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार,खरीक, झंडापुर सहित चार थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से सघन  छपेमारी किया.थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया की आशाटोल के
सुधांशु कुमार पिता सूबेदार शर्मा के घर से एक सौ अस्सी एमएल का एक बोतल  विदेशी शराब  बरामद हुआ.आशाटोल में वृहद पैमाने पर शराब तस्करी की बात आई है.

नारायणपुर में श्रमदान कर बनाया बॉस का पुल GS NEWS

 नारायणपुर -प्रखंड के जयपुर चुहर पुरब पंचायत के बलाहा गॉव के वार्ड संख्या छ: में बारिश का पानी एवं गंगा नदी के तरसोंय के पानी आने पर आवागमन बाधित होने पर युवाओं ने श्रमदान कर बॉस पुल का निर्माण कर आवागमन शुरू किया. मुखिया प्रतिनिधि रमेश कुमार सहित अन्य युवाओं ने बढचढकर सहयोग किया. मौके पर बबलू यादव ,मनोज यादव ,नागे सिंह ,प्रजापति, नीतीश ,प्रोमद सिंह,पंकज सिंह, दीपक यादव व अन्य युवा बुजुर्ग सहित बलाहा के मुखिया तनीशी सिंह के  सहयोग से निर्माण को बताया.

नारायणपुर में विकास के मुद्दे पर जदयू लड़ेगें चुनाव GS NEWS

 नारायणपुर - युवा जनता दल यूनाइटेड बिहार प्रदेश के निर्देशानुसार युवा विचार विकसित बिहार नीतीश कुमार कार्यक्रम के तहत युवा जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश महासचिव सोनू कुमार शर्मा ने नवगछिया जिला के युवाओं से फेसबुक के माध्यम से संवाद स्थापित कर सोनू कुमार ने युवा साथियों से अपील किया कि 2020 का विधानसभा चुनाव बिहार में मुख्यमंत्री श्नीतीश कुमार के द्वारा विकास कार्य किए जा रहे हैं सामाजिक न्याय समावेशी विकास मूल मंत्र के द्वारा विकास के उदाहरण जिसमें मुख्य रुप से सड़क निर्माण शिक्षा क्षेत्र शराबबंदी बाल विवाह उन्मूलन अभियान दहेज प्रथा उन्मूलन जल जीवन हरियाली अभियान के तहत जो बिहार के मुखिया नीतीश कुमार जी ने किया है जिसे जिसे पूरा देश ही नहीं पूरा विश्व इसका अनुकरण कर रहा है उन्होंने सभी युवा साथियों से कहा कि इस बार का चुनाव विकास बनाम विनाश के मुद्दे पर लड़ा जाएगा नीतीश कुमार के कार्यों पर नीतीश कुमार के विजन के आधार पर बिहार विधानसभा का चुनाव होगा फिर बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी.

नारायणपुर में पृथ्वी दिवस पर बृक्षारोपण GS NEWS



 नारायणपुर - प्रखंड के विभिन्न पंचायत में रविवार को बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर जीविका द्वारा वृक्षारोपण अभियान चलाया गया. आयोजन जल जीवन हरियाली योजना के तहत जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक वीएन विहंगम ने जीविका के 72 ग्राम संगठन कार्यरत से जुड़ी हुई दीदियों ने कुल 7770 फलदार व छायादार पौधा लगाया.इस अवसर पर जीविका दीदीओं को संबोधित करते हुए बीपीएम ने कहा कि पेड़ हमारे सहयोगी हैं, जीवन भर पेड़ हमें बहुत कुछ देते हैं, घटते हुए हरियाली के कारण पृथ्वी का संतुलन बिगड़ रहा है जिससे ग्लोबल वार्मिंग हावी हो रहा है. अभी भी पेड़ की महत्ता को नहीं समझेंगे तो हमारा जीवन संकट में आ जाएगा. जीविका कर्मियों द्वारा सभी दीदियों को पेड़ की सुरक्षा के लिए शपथ भी दिलवाया गया. जीविका परियोजना कर्मी सुमन , रामदेव,रवि रंजन, अनिल, सपना ,सरिता, नूतन ने बढ़ चढ़कर भाग लिया.दुसरी और भवानीपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने थाना परिसर में आम का पौधा लगाया. इधर मुखिया तनीशी सिंह ने शिक्षक रमेश कुमार के सहयोग से पंचायत के विभिन्न वार्ड में पौधरोपण किया.मुखिया सुनील पासवान, मुखिया नरेंद्र कुमार, मुखिया बेबी देवी, मुखिया शांति देवी, मुखिया बबिता देवी ने भी अपने पंचायत में पौधरोपण किया.

शुक्रवार, 10 जुलाई 2020

नारायणपुर के कुशहा में 6 महीने में टूट गया 76,350 की लागत से बना सड़क GS NEWS




नारायणपुर से राजेश भारती की रिपोर्ट

नारायणपुर:मात्र 6 महीने में सरकार की 76,350  की राशि का बंटाधार हो गया। ताजा उदाहरण प्रखंड के रायपुर पंचायत अंतर्गत कुशहा गांव का है। जहां रायपुर पंचायत में वार्ड क्रियान्वयन समिति एवं प्रबंधन समिति द्वारा वार्ड संख्या दो में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना अंतर्गत 76,350  की राशि से विनोद शर्मा के घर से कोसी बांध तक मिट्टी भराई, ईट सोलिंग तथा पीसीसी सड़क का निर्माण किया गया। लेकिन यह सड़क बनने के 6 महीना बाद ही बीच से टूट गया। जैसा कि आप तस्वीर में दिख रहे हैं। 

आखिर सरकारी राशि का दुरुपयोग क्यों किया गया। इसके पीछे किसकी क्या मंशा थी यह जाँच का विषय है। यह योजना का लूट है या खानापूर्ति कुछ नहीं कहा जा सकता है। अधिकारी या जनप्रतिनिधि ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। शिलापट्ट भी विद्यालय की दिवार में लगा दिया गया है। सबसे ज्यादा हैरानी की बात है कि शिलापट्ट में योजना संख्या नहीं लिखा गया है। केवल वर्ष 2018-2019 लिखा गया है।


इस बारे में ग्रामीण विनोद शर्मा आदि ने बताया कि सड़क की गुणवत्ता ठीक नहीं होने के कारण 6 महीने में यह सड़क टूट गया। जबकि मुखिया उमाकांत शर्मा ने कहा कि सड़क के नीचे से मिट्टी पानी में बहने के कारण यह सड़क टूटा। फिर से मरम्मत करके सड़क बनेगा। सवाल यह उठता है की निर्माण तो फिर से होगा लेकिन सड़क की गुणवत्ता का ख्याल क्यों नहीं रखा गया।

 यदि सड़क निर्माण में गुणवत्ता पर ध्यान दिया जाता तो यह सड़क नहीं टूटता। यह सरकारी राशि का दुरुपयोग करना हुआ। पूर्व में भी एक मामला रायपुर पंचायत के मनोहरपुर में करीब नौ लाख की लागत से नाला निर्माण का है। जहां मुखिया के द्वारा मनरेगा योजना के तहत नाला  निर्माण में गुणवत्ता को लेकर ग्रामीण गोलबंद हुए थे। ग्रामीणों ने इसका विरोध किया तो मनरेगा द्वारा इस काम को बंद कर दिया गया।


 मनरेगा के पदाधिकारी, मुखिया और ग्रामीणों के बीच बातचीत हुई कि कार्य में सुधार करके काम शुरू होगा। लेकिन अभी तक मनरेगा का की ओर से यह काम शुरू नहीं किया गया है। इससे मंशा साफ दिखती है कि सरकारी राशि का दुरुपयोग करके घटिया कार्य करने पर ग्रामीण विरोध करता है तो उस कार्य में सुधार नहीं करके कार्य बंद कर दिया जाता है।

 इस प्रकार के घटिया कार्य से यह स्पष्ट हो रहा है कि सरकारी कार्य में सरकारी अधिकारी,जनप्रतिनिधि कार्य की गुणवत्ता को नहीं देखते हैं। ग्रामीण चिल्लाते रहो लेकिन कोई सुननेवाला नहीं है। ऐसा क्यों । इस बारे में जेई रोहित कुमार ने कहा कि मनोहरपुर नाला निर्माण में ढक्कन में सुधार करके कार्य शुरु होगा।

सोमवार, 6 जुलाई 2020

नारायणपुर : जल नल योजना में नियम के अनुकूल नहीं हो रहा है कार्य,जेई ने जांच के दौरान खामिया पकड़ी GS NEWS

राजेश भारती की रिपोर्ट
नारायणपुर प्रखंड के नगरपारा उत्तर पंचायत में मार्क्स प्रोजेक्ट कंपनी द्वारा जल नल योजना में नियम के अनुरूप कार्य नहीं किया जा रहा है। इसकी जांच पीएचईडी के जेई मंटू कुमार ने सोमवार को नगरपारा उत्तर पंचायत के वार्ड संख्या  दो, छह, नौ आदि में किया। उन्होंने पाया कि पानी का पाइप जमीन के नीचे बिछाने के लिए पानी की आपूर्ति के लिए जितना गड्ढा करके देना चाहिए उतना गड्ढा नहीं किया गया है। इसकी सत्यता के लिए मंटू कुमार ने ग्रामीणों से भी पूछताछ किया। दूसरी तरफ मंटू कुमार ने गहराई को भी मापा। जिसमें पाया गया कि गहराई कम है। मंटू कुमार ने बताया की सवा तीन फीट पाइप के लिए गड्ढा करना है लेकिन पाया गया को डेढ़ से दो फीट गड्ढा है। मौके पर कंपनी के जेई मनोज कुमार को पीएचईडी जेई मंटू ने निर्देश दिया कि जहां भी गड्ढा कम है उसमें सुधार करते हुए पाइप को बाहर निकाल कर  नियम के अनुसार गड्ढा करें। जेई मंटू कुमार ने रायपुर,भवानीपुर, नागरपारा पूरब के कार्य का भी जाँच किया।

गुरुवार, 2 जुलाई 2020

नारायणपुर : जेपी कॉलेज में विदाई सह सम्मान समारोह GS NEWS




 नारायणपुर - जे पी कॉलेज नारायणपुर में गुरुवार को कॉलेज कर्मी नित्यानंन्द कुंवर के सेवानिवृत्ति पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन महाविद्यालय परिवार की और से किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डा.राजवंश यादव व संचालन शिक्षकेत्तर कर्मी संघ के अध्यक्ष डा.राजीव कुमार ने किया.मौके पर जे. पी.कॉलेज प्राचार्य डॉ राजवंश यादव ने  कहा कि नित्यानंद कुंवर जे पी कॉलेज में लगातार पैंतीस वर्षों तक सेवा दिया शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मी एवं छात्र छात्रा के बीच अपनी मृदभाषी कुशल व्यवहार के लिए जाने जाते रहे. महाविद्यालय परिवार की और से शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मी एवं छात्र छात्रा ने पुष्प गुच्छ, अंग वस्त्र, पुस्तक सहित अन्य उपहारों के माध्यम से उन्हें सम्मानित किया गया. मौके पर प्रधान सहायक संजय यादव, धीरेंद्र झा, कुमूद पोद्दार,अमित कुमार, मो जुबेर, सुनील, अमोल, संजय सहित अन्य शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मी एवं छात्र छात्रा मौजूद थे.



 

बुधवार, 1 जुलाई 2020

नारायणपुर : अज्ञात वाहन के धक्के से सतियारा के पास राजमार्ग संख्या 31 पर पति-पत्नी की मौत GS NEWS

राजेश भारती की रिपोर्ट
पुत्री की रिश्तेदारी तय करने जा रहा था बोचाही

नारायणपुर प्रखंड के बिहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सतियारा गांव के सामने एनएच 31 पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने  से मोटरसाइकिल पर सवार नारायणपुर के चकरामी गाँव का छप्पन वर्षीय अरविंद मंडल उर्फ पप्पू और उसकी पत्नी पचास वर्षीय इंदू देवी मौत का शिकार हुआ। उस मोटरसाइकिल को अरविंद मंडल का पड़ोसी गौतम मंडल चला रहा था को जख्मी है। फिलहाल खतरे से बाहर भी है। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो अरविंद मंडल सतियारा गांव के सामने मोटरसाइकिल से उतरकर पेशाब करने गया था। पेशाब करके वह मोटरसाइकिल पर गौतम मंडल और अपनी पत्नी के साथ बैठा। गौतम मंडल मोटरसाइकिल लेकर आगे बढ़ा। मोटरसाइकिल के आगे एक पिकअप 407 लगी हुई थी। पिकअप 407 से आगे जैसे ही वह निकला सामने से आ रही ट्रक को देखकर मोटरसाइकिल असंतुलित हो गया। दोनों दंपति नीचे गिर पड़ा। सामने से आ रही ट्रक ने दोनों को कुचल दिया। जिससे मोके पर दोनों का मौत हुआ। गौतम को मामूली चोट  आया औऱ जख्मी हो गया है। सूचना पर भवानीपुर पुलिस, बिहपुर थानाध्यक्ष रंजीत मंडल, जवाहर प्रसाद पहुंचे। बिहपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। शव का अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया में पोस्टमार्टम कराया। अरविंद मंडल और उसकी पत्नी इंदू देवी अपने घर मधेपुरा जिला के चौसा थानाक्षेत्र के बोचाही गाँव में पुत्री सुमन की शादी के लिए रिश्तेदारी करने जा रहा था। अपने पीछे दो पुत्री सुमन, शालिनी और दो पुत्र शिवम, आशीष को छोड़ गया। युवा जदयू नवगछिया जिला उपाध्यक्ष पिंटू यादव ने दूरभाष पर सीओ रामजपी पासवान से बात करके कहा कि पति-पत्नी की मौत पर दोनों के बच्चों को सरकारी मुआवजा उपलब्ध करवाया जाए। जिस पर सीओ रामजपी पासवान ने कहा कि सरकारी नियमानुसार दोनों की मौत पर सरकारी मुआवजा दिया जाएगा। बिहपुर थाना में अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव स्वजन को सौंपा।

सोमवार, 29 जून 2020

नारायणपुर में आईसीडीएस के द्वारा सेविका को प्रशिक्षण - अईसीडीएस के मोबाइल एप्प पर ऑनलाइन कार्य करने की दी गई जानकारी GS NEWS

राजेश भारती की रिपोर्ट
नारायणपुर प्रखंड के शिल्प प्रशिक्षण भवन में वैसी नई और पुरानी सेविका को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया जिसे मोबाइल पर ऑनलाइन काम करते समय आईसीडीएस के मोबाइलएप्प कॉमकेयर और इला सॉफ्टवेयर में कोई परेशानी हो रही है। यह प्रशिक्षण प्रखंड समन्वयक अमरजीत कुमार, एलएस रूबी कुमारी ने दिया।  प्रशिक्षण में शारीरिक दूरी का ध्यान रखते हुए प्रशिक्षक सभी सेविका को मास्क लगाकर बैठते देखा गया। समन्वयक अमरजीत कुमार ने बताया कि नई सेविका जो चयनित हुई है उसे आईसीडीएस के द्वारा ऑनलाइन काम करने के लिए मोबाइल उपलब्ध करवाया गया है। ऐसी नई सेविका को ऑनलाइन काम करने की प्रक्रिया का एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया इसमें कुछ पुरानी सेविका भी उपस्थित थी जिसे कॉमकेयर,इला  में काम करते समय कोई परेशानी हो रही है तो उसे प्रशिक्षण में बताया गया।

नारायणपुर : गौरव बने भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य GS NEWS

राजेश भारती की रिपोर्ट
नारायणपुर प्रखंड के गनौल निवासी इंजीनियर कुमार गौरव को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा में प्रदेश कार्यकारिणी समिति सदस्य में भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश कुमार सिंह ने मनोनयन पत्र जारी मनोनीत किया है। इसके साथ दुर्गेश सिंह ने संदीप ठाकुर, राहुल सिंह, सुमित सिंह, राजन मिश्रा, मनीष सिंह, अंकेश कुमार, आशीष रंजन, मंटू पांडेय, गौतम कुमार,अभिराम सिंह को भी मनोनीत किया गया। इनके मनोनयन पर बिहपुर विधान सभा के पूर्व भाजपा विधायक ई कुमार शैलेंद्र, वरिष्ठ भाजपा नेता बीके त्रिवेणी, गया प्रसाद यादव, पूर्व मुखिया गुड्डू यादव, रामचंद्र यादव, सियाराम यादव, कृष्णदेव यादव, निरंजन यादव, सिकंदर यादव, रणविजय यादव,मो जैनुल अली,मो मुमताज, रामचंद्र ठाकुर, मो गयास अली ने बधाई दिया है।

शनिवार, 27 जून 2020

नारायणपुर के सतियारा में जदयू की बैठक GS NEWS

राजेश भारती की रिपोर्ट
नारायणपुर प्रखंड के नगरपारा पूरब पंचायत में सतियारा टोला में जदयू का बैठक हुआ। जिसमें पंचायत के बूथ अध्यक्ष एवं बूथ सचिव उपस्थित रहे । बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति पर विचार किया गया। बैठक में  प्रखंड जदयू अध्यक्ष अनिल पटेल, जिला सचिव रंजीत मंडल, पंचायत अध्यक्ष पवन मंडल, मीडिया सेल गौतम गोविंद मंडल, छोटू गोस्वामी, नंद किशोर साहू, जयकांत मंडल आदि थे।

नारायणपुर:- राजेश भाजयुमो प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बने GS NEWS

राजेश भारती की रिपोर्ट

सनारायणपुर प्रखंड का बलाहा निवासी पूर्व भाजयुमो प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा को प्रदेश नेतृत्व के द्वारा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य के पद पर मनोनीत किया गया।
उनके मनोनयन बिहपुर के पूर्व विधायक ई कुमार शैलेन्द्र, पर भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद मंडल, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष रूपेश रूप, भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष 

भारतेन्दु मिश्रा, नारायणपुर भाजयुमो प्रखंड अध्यक्ष पंकज पोद्दार,अजय कुशवाहा,विजय सिंह कुशवाहा, मुखिया  तानिशी सिंह,प्रखंड अध्यक्ष पवन यादव, सूरज झा,आदि पदाधिकारियों ने बधाई दिया।