कुल पाठक

बुधवार, 1 जुलाई 2020

नारायणपुर : अज्ञात वाहन के धक्के से सतियारा के पास राजमार्ग संख्या 31 पर पति-पत्नी की मौत GS NEWS

राजेश भारती की रिपोर्ट
पुत्री की रिश्तेदारी तय करने जा रहा था बोचाही

नारायणपुर प्रखंड के बिहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सतियारा गांव के सामने एनएच 31 पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने  से मोटरसाइकिल पर सवार नारायणपुर के चकरामी गाँव का छप्पन वर्षीय अरविंद मंडल उर्फ पप्पू और उसकी पत्नी पचास वर्षीय इंदू देवी मौत का शिकार हुआ। उस मोटरसाइकिल को अरविंद मंडल का पड़ोसी गौतम मंडल चला रहा था को जख्मी है। फिलहाल खतरे से बाहर भी है। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो अरविंद मंडल सतियारा गांव के सामने मोटरसाइकिल से उतरकर पेशाब करने गया था। पेशाब करके वह मोटरसाइकिल पर गौतम मंडल और अपनी पत्नी के साथ बैठा। गौतम मंडल मोटरसाइकिल लेकर आगे बढ़ा। मोटरसाइकिल के आगे एक पिकअप 407 लगी हुई थी। पिकअप 407 से आगे जैसे ही वह निकला सामने से आ रही ट्रक को देखकर मोटरसाइकिल असंतुलित हो गया। दोनों दंपति नीचे गिर पड़ा। सामने से आ रही ट्रक ने दोनों को कुचल दिया। जिससे मोके पर दोनों का मौत हुआ। गौतम को मामूली चोट  आया औऱ जख्मी हो गया है। सूचना पर भवानीपुर पुलिस, बिहपुर थानाध्यक्ष रंजीत मंडल, जवाहर प्रसाद पहुंचे। बिहपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। शव का अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया में पोस्टमार्टम कराया। अरविंद मंडल और उसकी पत्नी इंदू देवी अपने घर मधेपुरा जिला के चौसा थानाक्षेत्र के बोचाही गाँव में पुत्री सुमन की शादी के लिए रिश्तेदारी करने जा रहा था। अपने पीछे दो पुत्री सुमन, शालिनी और दो पुत्र शिवम, आशीष को छोड़ गया। युवा जदयू नवगछिया जिला उपाध्यक्ष पिंटू यादव ने दूरभाष पर सीओ रामजपी पासवान से बात करके कहा कि पति-पत्नी की मौत पर दोनों के बच्चों को सरकारी मुआवजा उपलब्ध करवाया जाए। जिस पर सीओ रामजपी पासवान ने कहा कि सरकारी नियमानुसार दोनों की मौत पर सरकारी मुआवजा दिया जाएगा। बिहपुर थाना में अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव स्वजन को सौंपा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें