कुल पाठक

बुधवार, 29 जुलाई 2020

पटना पुलिस करें जांच:- सुशांत के पिता के वकील ने लगाया गंभीर आरोप, पटना पुलिस को रिया की है तलाश GS NEWS

फिल्म एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या मामले में पटना पुलिस मुंबई में जांच कर रही है। सिटी एसपी विनय तिवारी का कहना है कि जांच सही दिशा में आगे बढ़ रही है। जरूरत हुई तो टीम 5-6 दिन तक मुंबई में रुक सकती है। अभी जांच के बारे में अधिक जानकारी देना उचित नहीं है। इस बीच सुशांत के पिता केके सिंह के वकील ने मुंबई पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है. वकील ने कहा कि मुंबई पुलिस केस दर्ज नहीं करना चाहती थी. वह चाहते हैं कि पटना पुलिस ही इस मामले की जांच करें.
सूत्रों के अनुसार पटना पुलिस सुशांत और रिया के दोस्तों की तलाश कर रही है, जिससे दोनों के बारे में अधिक जानकारी जुटाई जा सके। पुलिस सुशांत के सोशल साइट को भी खंगाल रही है। सुशांत के बैंक अकाउंट की जांच की जा रही है।
रिया को तलाश रही पुलिस
बिहार पुलिस पटना में हुए एफआईआर की कॉपी मुंबई पुलिस को नहीं देगी। पटना पुलिस अपनी जांच अलग रखेगी। इस मामले को पटना के आईजी और एसएसपी सीधे मॉनिटर कर रहे हैं। पटना पुलिस रिया चक्रवर्ती की तलाश कर रही है। पुलिस रिया के एक फ्लैट पर पहुंची थी, लेकिन वह नहीं मिली। अब पुलिस उसके दूसरे ठिकाने की जानकारी जुटा रही है।
दूसरी ओर सुशांत के पिता केके सिंह के वकील विकास सिंह ने कहा कि इस तरह की घटना के लिए एक आदमी के दिमाग को कंट्रोल करना सबसे महत्वपूर्ण है। रिया ने इसके लिए बेटे को पिता से बात करने से रोका। वह सुशांत को पिता से बात नहीं करने देते थी। उसका फोन कनेक्ट नहीं करती थी। धीरे-धीरे करके उसने पिता से बेटे को दूर कर दिया और उसके बाद माइंड को कंट्रोल किया। यह एक दिन की साजिश नहीं है। रिया ने ऐसा लंबे समय तक किया। उसने सुशांत के अकाउंट से पैसे निकाले, पुलिस इसकी जांच कर रही है।

रिया पर सुशांत के पिता के 7 आरोप:-

1. 2019 से पहले सुशांत सिंह राजपूत को कोई भी दिमागी परेशानी नहीं थी. 2019 में वे रिया के संपर्क में आये फिर अचानक क्या हुआ? सुशांत को दिमागी रूप से अचानक से परेशानी कैसे हो गयी, क्या परेशानी हो गयी?

2. जब कोई भी व्यक्ति मानसिक रूप से बीमार होता है तो उसके सारे अधिकार उसके परिवार वालों के पास होते हैं. लेकिन सुशांत के मानसिक रूप से बीमार होने की जानकारी तक उसके परिवार वालों को नहीं दी गयी. अगर उसका दिमागी इलाज चल रहा था तो परिवार वालों से कोई लिखित या मौखिक इजाजत क्यों नहीं ली गई?

 

3. सुशांत के पिता ने कहा है कि जिन डॉक्टरों ने रिया के कहने से सुशांत का इलाज किया है वे डाक्टर भी रिया के साथ इस सारे षड्यंत्र में शामिल थे. इस बात की जांच होनी चाहिए कि उन्होंने क्या-क्या इलाज किया था? कौन-कौन सी दवाइयां सुशांत सिंह राजपूत को दी गयीं थीं?

4. जब रिया को पता चला कि मेरे बेटे की मानसिक हालत नाजुक चल रही है तो इस हालत में उसने ठीक तरीके से इलाज क्यों नहीं करवाया. उसके इलाज के सारे कागजात वह अपने साथ लेकर क्यों चली गयी. उसने क्यों सुशांत से सारे संपर्क तोड़ लिये. इन सबके कारण ही सुशांत ने आत्महत्या कर ली।

5. कुछ महीने पहले सुशांत सिंह राजपूत फिल्म लाइन को छोड़कर केरल में ऑर्गेनिक खेती करना चाहता था. जब उसका दोस्त महेश उसके साथ केरल जाने के लिए तैयार था तब रिया ने उसे केरल नहीं जाने दिया. रिया ने कहा था कि अगर सुशांत से उसकी बात नहीं मानी तो वह मीडिया में उसकी मेडिकल रिपोर्ट दे देगी और बता देगी कि वह पागल हो गया है. उसके बाद रिया को लगा कि सुशांत सिंह उसकी इस बात को नहीं मान रहा है और उसका बैंक बैलेंस भी कम हो गया है. तब रिया ने सोचा कि अब सुशांत उसके किसी काम का नहीं रहा. इसके बाद सुशांत के घर रह रही रिया लैपटॉप, कैश, जेवर, क्रेडिट कार्ड, इलाज के दस्तावेज, पिन नंबर, पासवर्ड, सब साथ लेकर चली गई.


 6. पहले सुशांत का अभिनय जगत में पूरा नाम था तो ऐसा क्या कारण रहा कि रिया के आने के बाद सुशांत सिंह को फिल्में मिलना एकदम से कम हो गईं.

 7. सुशांत के एक बैंक स्टेटमेंट से पता चला कि उस बैंक के खाते में 17 करोड़ रुपए थे. पिछले 1 साल में 15 करोड़ निकाले गए हैं. जिन जगहों पर यह पैसे ट्रांसफर हुए, उनका सुशांत से कोई लेना-देना नहीं था. सुशांत के सभी खातों की जांच की जाए. इन बैंक खातों और क्रेडिट कार्ड से कितना पैसा रिया ने अपने परिजन एवं सहयोगियों के साथ धोखेबाजी से निकाला इसकी जांच होनी चाहिये.




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें