कुल पाठक

गुरुवार, 30 जुलाई 2020

मणिपुर में सेना पर बड़ा आतंकी हमला, असम राइफल्स के 3 जवान शहीद व 6 घायल GS NEWS


भारत के पूर्वोत्तर राज्यों में से एक मणिपुर में सुरक्षाबलों पर आतंकी हमले की सूचना है. इस हमले में असम रायफल्स के 3 जवान शहीद हो गए जबकि 6 जवान घायल हो गए. घटना मणिपुर की राजधानी इंफाल से 100 किमी दूर चंदेल जिले की है. आईईडी धमाके के जरिए हमले को अंजाम दिया गया.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इस आतंकी हमले को स्थानीय संगठन पिपुल्स लिबरेशन आर्मी को अंजीम दिया. चंदेल म्यांमार सीमा से लगा हुआ इलाका है. घटना के बाद बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों को घटनास्थल पर भेजा गया है
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि असम राइफल्स की यूनिट पर पहले से घात लगाए पिपुल्स लिब्रेशन आर्मी के आतंकवादियों ने हमला किया है. सेना की ओर से उग्रवादियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इस दौरान ही हमला किया है. घायल 6 जवानों को इंफाल पश्चिम जिले के मिलिट्री अस्पताल में भर्ती कराया गया है
इसके साथ ही भारत-म्यांमार सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है. बताया जा रहा है कि इस जगह पर सेना के जवानों पर पिछले साल भी आतंकियों ने बम फेंका था, लेकिन कोई जवान हताहत नहीं हुए थे. 2017 में भी इस जगह पर आतंकियों ने हमला किया था. इस हमले में दो जवान शहीद हो गए थे.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें