कुल पाठक

शनिवार, 25 जुलाई 2020

बिहार सरकार का ऐलान:- कोरोना से मरने वाले सरकारी कर्मचारियों के परिजन को 'विशेष परिवार पेंशन' GS NEWS

बिहार कैबिनेट ने राज्य में ड्यूटी के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाले सरकारी कर्मचारियों के परिजन को विशेष परिवार पेंशन देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। कैबिनेट सचिवालय के विशेष सचिव मिथिलेश कुमार सिंह द्वारा जारी प्रेस रिलीज के अनुसार, ड्यूटी के दौरान कोविड-19 से मरने वाले सरकारी कर्मचारियों के निकटतम परिजन को मौजूदा लाभ के अलावा अनुकंपा के आधार पर नौकरी दी जाएगी।
सचिव ने बताया कि अगर परिजन नौकरी नहीं करना चाहते हैं तो ऐसे सरकारी कर्मचारी के परिवार को उसके सेवानिवृत्त होने की तारीख पर पूरी सैलरी दी जाएगी। यह फैसला एक अप्रैल, 2020 से 31 मार्च, 2021 तक प्रभावी रहेगा।
आपको बता दें कि बिहार में कोरोना वायरस का कहर लगतार बढ़ता ही जा रहा है। बीते दिन बिहार में 2803 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई। वहीं, इसी दौरान 11 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में अबतक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 36,314 हो गई और मृतकों की संख्या 232 पहुंच गई। इसके अलावा, राज्य में अबतक 24,520 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। ताजा आंकड़ों के अनुसार बिहार में रिकवरी रेट 67.52 प्रतिशत है।

पटना में सबसे अधिक 544 नए संक्रमित मिले
पटना में बीते दिन सबसे अधिक 544 नए संक्रमित मरीजों की पहचान की गई। जबकि भागलपुर में 149, गया में 134, मुजफ्फरपुर में 54 और पूर्णिया में 120 नए संक्रमितों की पहचान हुई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें