कुल पाठक

बुधवार, 22 जुलाई 2020

नवनिर्वाचित के पांच राज्यसभा सांसद ने ली शपथ सभापति बोले..जिस पेन से साइन करें उसे साथ लेकर जाएं


बिहार के राज्यसभा के नवनिर्वाचित 5 सांसद समेत 44 सांसदों को आज सभापति वेंकैया नायडू पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस दौरान सभापति ने कहा कि जिस पेन से आपलोग साइन करें उस पेन को अपने साथ ले जाए. जेडीयू के हरिवंश और रामनाथ ठाकुर, बीजेपी के विवेक ठाकुर और आरजेडी के प्रेमचंद गुप्ता और अमरेन्द्रधारी सिंह ने शपथ दी. राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू अपने चेंबर में सभी सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण समारोह को लेकर पहले से ही सदस्यों को कहा गया था कि अपने साथ सिर्फ एक गेस्ट को लेकर ही आए.
राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने बुधवार को उच्च सदन के नवनिर्वाचित 61 सदस्यों में से 45 को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी. कोविड-19 महामारी के कारण अंतर सत्र के दौरान शपथ ग्रहण समारोह राज्यसभा के चैंबर में आयोजित किया गया. उपराष्ट्रपति एवं उच्च सदन के सभापति वेंकैया नायडू ने कहा, ''देश के विधि निर्माता के रूप में आपका चुनाव हुआ है.

 अपने दायित्व के निर्वहन में आप सुनिश्चित करें कि सदन में आपका आचरण नियमों के अनुकूल हो, स्थापित मानदंडों के अनुरूप हो और सदन के बाहर आपका आचरण नैतिकता के मानदंडों के अनुसार हो.''
बिहार से जेडीयू के हरिवंश और रामनाथ ठाकुर, राजद के प्रेमचंद गुप्ता और अमरेंद्र धारी सिंह तथा बीजेपी के विवेक ठाकुर ने भी बुधवार को राज्यसभा सदस्य के पद और गोपनीयता की शपथ ली.

 मालूम हो कि हरिवंश इससे पहले साल 2014 में राज्यसभा के लिए चुने गये थे. उसके बाद राज्यसभा के उपसभापति बने थे. वहीं, रामनाथ ठाकुर भी दूसरी बार राज्यसभा के लिए चुने गये हैं. राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के करीबी मानेजाने वाले प्रेमचंद गुप्ता भी दूसरी बार राज्यसभा सदस्य बने हैं. इससे पहले वह झारखंड से राज्यसभा पहुंचे थे. वहीं, राजद के अमरेंद्र धारी सिंह और विवेक ठाकुर पहली बार राज्यसभा पहुंचे हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें