कुल पाठक

शनिवार, 25 जुलाई 2020

अभी अभी बिहार में मिलें कोरोना के 2803 नए मामले, राज्य में आंकड़ा पहुंचा 36314 GS NEWS

बिहार में जानलेवा वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ते जा रहा है प्रत्येक दिन सैकड़ों की तादात में मरीज की संख्या सामने आ रही है संक्रमित की संख्या में भी वृद्धि होती जा रही है प्रत्येक जिला इसकी चपेट में आ चुका है इस महामारी से बिहार में काफी त्राहि मची हुई है 

इसके साथ ही बिहार के कई इलाके में बाढ़ से बुरा हाल है  स्वास्थ्य विभाग की ओर से ताजा अपडेट जारी की गई है. इस अपडेट के मुताबिक बिहार में 2803 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 36314 हो गई है.

स्वास्थ्य विभाग ने जारी लिस्ट के अनुसार हर रोज की तरह पटना में कोरोना का कोहराम जारी है. आज फिर 544 कोरोना के मरीज मिले हैं.तेजी के संक्रमण बढ़ता जा रहा है. सारण में भी कोरोना का कोहराम जारी है. आज फिर 33 कोरोना के मरीज मिले हैं. बेगूसराय में 113 कोरोना के मरीज मिले हैं. मुजफ्फरपुर में 54 कोरोना के मरीज मिले हैं.कटिहार में 177,नवादा में 197, रोहतास में 168 कोरोना के मरीज मिले है. आज के लिस्ट के अनुसार कई जिलों में आज मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है.

24 जुलाई को अब तक 1021 नए मामले सामने आए 


23 जुलाई और उससे पहले के 1782 मामले सिस्टम में बताए गए हैं
  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें