कुल पाठक

मंगलवार, 28 जुलाई 2020

सुरक्षा में तैनात 55 साल से अधिक उम्र के पुलिसकर्मियों को हटाने का निर्णय, संक्रमण के चलते सरकार ने लिया फैसला GS NEWS


बिहार में वैश्विक महामारी का संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है पूरी बिहार में इसकी चपेट में आ चुकी है इतना ही नहीं बिहार में बाढ़ का खतरा भी उतनी ही तेजी से बढ़ रहा है कई इलाके बाढ़ से डूब चुके हैं बढ़ते संक्रमण को लेकर नीतीश सरकार ने महत्वपूर्ण फैसला लिया है।

 सुरक्षा में तैनात 55 साल से अधिक उम्र के पुलिसकर्मियों को हटा दिया गया है। 55 साल से अधिक उम्र के जवान अब सुरक्षा में तैनात नहीं होंगे। उन्हें दूसरी जिम्मेदारी दी जाएगी।
बता दें कि जुलाई महीने में कोरोना के हैं। 43 हजार से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। कई जिलों में पुलिस लाइन में कोरोना फैल चुका है। राजधानी पटना में ही बीएमपी के कई जवान कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं।
यह देखा जा रहा है कि 50-55 साल से अधिक उम्र के लोग कोरोना की चपेट जल्द आ जाते हैं। इसको देखते हुए बिहार सरकार ने 55 साल से अधिक उम्र के जवानों को सुरक्षा से हटाने का निर्णय लिया है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें