कुल पाठक

गुरुवार, 23 जुलाई 2020

अभी अभी बिहार में मिलें कोरोना के 1625 नए मरीज, राज्य में आंकड़ा पहुंचा 31691 GS NEWS

बिहार में वैश्विक महामारी कोरोना का प्रकोप लगातार तेजी से बढ़ते जा रहा है देखते ही देखते पूरा जिला इसकी चपेट में आ चुका है प्रत्येक माह से सैकड़ों की तादात में मरीज की टीम के सामने आ रही है स्वास्थ्य  विभाग की ओर से ताजा अपडेट जारी की गई है. इस अपडेट के मुताबिक बिहार में 1625 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 31691 हो गई है.
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के अनुसार राजधानी पटना में कोरोना कंट्रोल से बाहर होते जा रहा है. सिर्फ पटना में कोरोना के आज 307 नए मरीज मिले हैं. यहां पर कोरोना कंट्रोल नहींं हो पा रहा है. रोज नए मरीज मिले रहे हैं. इसके अलावे गया में भी कोरोना के संक्रमण तेजी से फैल रहा है. आज गया में 119 नए मरीज मिले हैं.
भागलपुर में 83, बक्सर में 62, नवादा में भी तेजी से कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है. आज के आंकड़े के अनुसार नवादा में 130 नए मरीज मिले हैं. रोहतास में भी लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है यहां पर 105 मरीज मिले हैं. जहानाबाद में 75 मरीज मिले हैं. सारण में 98 मरीज मिले हैं.
22 जुलाई को अब तक 717 नए मामले सामने आए
21 जुलाई और उससे पहले के 908 मामले सामने आए

1 टिप्पणी: