कुल पाठक

बिहार लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
बिहार लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 18 अगस्त 2020

अभी अभी बिहार में मिले कोरोना के 3257 नए मरीज, राज्य में आंकड़ा पहुंचा 109875 GS NEWS


 बिहार में जानलेवा वाइरस का प्रकोप काफी तेजी से बढ़ रहा है प्रत्येक दिन हजारों की तादात में मरीजों की संख्या सामने आ रही है स्वस्थ्य विभाग की ओर से ताजा अपडेट जारी की गई है. 
इस अपडेट के मुताबिक बिहार में 3257 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 109875 हो गई है. बिहार में फिलहाल 32626 कोरोना के एक्टिव मरीज है.
इससे पहले सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे के भीतर 5 लोगों की मौत हुई. इसके बाद ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 542 हो गई है. 
मंगलवार को जारी ताजा अपडेट के मुताबिक बिहार के विभिन्न जिलों से 3257 नए मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 109875 हो गया है.

पिछले 24 घंटे के अंदर बिहार में कुल 1,07,727 टेस्ट सैंपल की जांच की गई है. इसके साथ राज्य में जांच का कुल आंकड़ा 1787189 जा पहुंचा है. बिहार में अब तक 76706 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं. रिकवरी रेशियो 71.94 फ़ीसदी है जबकि अभी भी 29,369 एक्टिव केस मौजूद हैं.

सोमवार, 10 अगस्त 2020

अभी अभी बिहार में मिले कोरोना के 3021 नए मामले, राज्य में आंकड़ा पहुंचा 82,741GS NEWS


बिहार में जानलेवा वायरस का प्रकोप काफी तेजी से बढ़ रहा है प्रत्येक दिन हजारों की तादात में मरीज की संख्या सामने आ रही है देखते ही देखते पूरा बिहार कोरोना की चपेट में आ चुका है आपको बता दें कि बिहार में आंकड़ा 80 हजार के पार पहुंच चुका है । 

अगर कोरोना की रफ्तार इसी तरह रही तो  कुछ ही दिनों में बिहार का आंकड़ा एक लाख पहुंच सकता है बताते चलेगी ।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से ताजा अपडेट जारी की गई है. इस अपडेट के मुताबिक बिहार में 3021 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 82,741 हो गई है.

स्वास्थ्य विभाग के जारी लिस्ट के अनुसार पटना में कोरोना के आज पटना में 402 कोरोना के मरीज मिले हैं. लॉकडाउन के बाद भी यहां तेजी के संक्रमण बढ़ता जा रहा है. अररिया में 36, अरवल में 24, औरंगाबाद में 45, बांका में 39 कोरोना के मरीज मिले हैं.


सारण में भी कोरोना का कोहराम जारी है. आज फिर 113 कोरोना के मरीज मिले हैं. बेगूसराय में 171,बक्सर में 169, भोजपुर में 83 कोरोना के मरीज मिले हैं. मुजफ्फरपुर में 114 कोरोना के मरीज मिले हैं. कटिहार में 14 ,नवादा में 18, रोहतास में 87 कोरोना के मरीज मिले है. आज के लिस्ट के अनुसार कई जिलों में आज मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है.


रविवार, 9 अगस्त 2020

अभी अभी बिहार में मिले कोरोना के 3934 नए मरीज, राज्य में आंकड़ा पहुंचा 79720 GS NEWS


बिहार में वैश्विक महामारी कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है कि पूरा बिहार कोरोना की चपेट में आ चुका है बताते चले कि बिहार में आंकड़ा 70 हजार के पार पहुंच चुका है  बिहार में प्रत्येक दिन हजारों की तादात में मरीज की संख्या सामने आ रही है

 यह जानलेवा वायरस बिहार में कहर मचा रखा है  बता दें कि स्वास्थ्य  विभाग की ओर से ताजा अपडेट जारी की गई है. इस अपडेट के मुताबिक बिहार में 3934   लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 79720  हो गई है.

 स्वास्थ्य विभाग के जारी लिस्ट के अनुसार पटना में कोरोना के आज 781 कोरोना के मरीज मिले हैं. लॉकडाउन के बाद भी यहां तेजी के संक्रमण बढ़ता जा रहा है.

सारण में भी कोरोना का कोहराम जारी है. आज फिर 160 कोरोना के मरीज मिले हैं. बेगूसराय में 244,बक्सर में 65, भोजपुर में 109 कोरोना के मरीज मिले हैं. मुजफ्फरपुर में 128 कोरोना के मरीज मिले हैं. कटिहार में 177 ,नवादा में 18, रोहतास में 131 कोरोना के मरीज मिले है. आज के लिस्ट के अनुसार कई जिलों में आज मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है.



शनिवार, 8 अगस्त 2020

अभी अभीबिहार में मिले कोरोना के 3992 नए मरीज, राज्य में आंकड़ा पहुंचा 75786 GS NEWS


बिहार में जानलेवा वायरस का प्रकोप काफी तेजी से बढ़ रहा है प्रत्येक दिन हजारों की तादात में मरीज की संख्या सामने आ रही है पूरे बिहार इसकी चपेट में आ चुका है स्वास्थ्य विभाग कि ओर से जारी आंकड़ा  के अनुसार बिहार में आंकड़ा 70 हजार के पार पहुँच गया है 

स्वास्थ्य विभाग की ओर से ताजा अपडेट जारी की गई है. इस अपडेट के मुताबिक बिहार में 3992 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 75,786 हो गई है.

शुक्रवार, 7 अगस्त 2020

आज CM नीतीश कुमार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नए परिवहन भवन का उद्घाटन करेंगे GS NEWS

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नए जिला परिवहन कार्यालय का उद्घाटन करेंगे. साथ ही 12 नए बस स्टैंडों के निर्माण कार्य का भी शिलान्यास करेंगे. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला भी रहेंगे.
औरंगाबाद प्रखंड में 2 और अन्य सभी प्रखंडों में 1-1 बस स्टॉप बनाया जाएगा. मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के 51 लाभुकों के बीच अनुदान राशि और वाहन का वितरण किया जाएगा. वाहन वितरण का यह कार्यक्रम 7 प्रखंडों में आयोजित किए जाएंगे. जिसमें 25 लाभुकों को जिला परिवहन कार्यालय और 26 लाभुकों को प्रखंड स्तर पर अनुदान राशि और वाहन दिए जाएंगे. औरंगाबाद, कुटुंबा, दाउदनगर और बारुण प्रखंड में इस योजना के पंचम चरण का शत प्रतिशत लक्ष्य पहले ही प्राप्त कर लिया गया है.
87.35 फीसदी लक्ष्य पूरा 
जिला परिवहन अधिकारी अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि जिले में इस योजना का 87.35 फीसदी लक्ष्य पूरा कर लिया गया है. 4 प्रखंडों ने शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा कर लिया है. अन्य प्रखंड भी जल्द ही शेष लक्ष्य प्राप्त कर लेगा. योजना को बेहतर तरीके से धरातल पर उतारने वाला यह दूसरा जिला है.

आज से शुरू होगी किसान रेल सेवा, बिहार के किसानों को होगा फायदा GS NEWS


देश में एक छोर से दूसरे छोर तक ताजा सब्जी, फल, फूल और मछली पहुंचाने के लिए शुक्रवार से स्पेशल किसान ट्रेन का संचालन शुरू होने जा रहा है. किसान अब अपने उत्पाद सब्जी, फल व अन्य खाद्य सामग्री ट्रेन से दूसरी जगह भेज सकेंगे. फल और सब्जियों के मालवहन के लिए भारतीय रेल आज से अपनी पहली ‘किसान रेल’ सेवा शुरू करने जा रही है. रेलवे के अनुसार पहली रेलगाड़ी महाराष्ट्र के देवलाली से बिहार के दानापुर के बीच चलेगी.

बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस साल फरवरी में पेश बजट में जल्दी खराब होने वाले फल एवं सब्जियों जैसे उत्पादों के मालवहन के लिए ‘किसान रेल’ चलाने की घोषणा की थी. इस सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) योजना के तहत शीत भंडारण के साथ किसान उपज के परिवहन की व्यवस्था होगी. 
गौरतलब है कि रेलवे ने देवलाली (नासिक रोड) से दानापुर के बीच पार्सल कार्गो एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. सप्ताह में एक दिन चलने वाली यह ट्रेन देवलाली (नासिक रोड) से शुक्रवार व दानापुर से रविवार नौ अगस्त से चलेगीपूमरे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि 00107 देवलाली दानापुर पार्सल एक्सप्रेस सात से 28 अगस्त तक प्रत्येक शुक्रवार को 11 बजे देवलाली से खुलकर अगले दिन 18: 45 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में 00108 दानापुर देवलाली पार्सल कार्गो एक्सप्रेस ट्रेन नौ अगस्त से 30 अगस्त तक प्रत्येक रविवार को दानापुर से दोपहर 12 बजे देवलाली के लिए प्रस्थान करेगी. अगले दिन 19:45 बजे देवलाली पहुंचेगी.
इस स्पेशल ट्रेन के जरिये किसान अपनी सब्जियां फल व अन्य खाद्य सामग्रियों की बुकिंग करा सकेंगे. देवलाली व दानापुर के बीच स्पेशल ट्रेन नासिक रोड, मनमाड़, जलगांव, भुसावल, बुरहानपुर, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज, छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन व बक्सर स्टेशन के बीच रुकेगी. किसी भी यात्री को इस स्पेशल ट्रेन से यात्रा की अनुमति नहीं होगी. पूरी यात्रा के दौरान इसमें रेल सुरक्षा बल के जवान तैनात होंगे. इस स्पेशल ट्रेन में 10 पार्सल वैन व एक लगेज ब्रेक वैन होगा.

मुख्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावित इलाके का किया दौरा, CM नीतीश ने गंडक बराज के 18 फाटकों का भी किया निरीक्षण GS NEWS


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को गंडक दियारा पार के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पश्चिम चंपारण के भितहा, चंद्रपुर समेत पीपी तटबंध और यूपी-बिहार सीमा पर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया. इसके अलावे सीएम ने गण्डक बराज के फाटकों का भी जायजा लिया.
बांध का जायजा लेने के बाद मुख्यमंत्री ने बराज नियंत्रण कक्ष जलसंसाधन विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की. मौके पर उन्होंने अधिकारियों को कई अहम दिशा-निर्देश भी दिये.
बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया हवाई सर्वेक्षण
बता दें कि इन दिनों बिहार बाढ़ और कोरोना संक्रमण की दोहरी मार से जूझ रहा है. बाढ़ ने जिले के कई इलाके को अनपे जप्त में  ले रखा है. अभी भी कई इलाके जलमग्न है. इसको लेकर सीएम नीतीश कुमार ने गंडक दियारा परा के इलाके जिनमें पीपी तटबंध सहित भितहा के सेमरा लबेदहा का हवाई सर्वेक्षण किया.
हावई सर्वेक्षण के बाद सीएम ने इंडो-नेपाल सीमा स्थित वाल्मीकिनगर के गंडक बराज पहुंचे. यहां उन्होंने बराज के 18 फाटकों का निरीक्षण किया. जिसके बाद सीएम गण्डक बराज नियंत्रण कक्ष पहुंचे. यहां उन्होंने जिला प्रशासन और आपदा विभाग के अलावे कई अन्य विभाग के अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की. उन्होंने रहात-बचाव कार्यक्रम और गंडक बराज को लेकर कई अहम दिशा-निर्देश भी दिये.
मीडिया को रखा गया दूर
कोरोना संक्रमण के कारण सीएम के इस कार्यक्रम से मीडियाकर्मियों को दूर रखा गया था. सीएम की आगमन को लेकर जिलावासियों में खासा उत्साह था. लोगों को आशा थी कि मुख्यमंत्री सीएम कन्वेंशनल सेंटर का शिलान्यास भी करेंगे. हालांकि इस कार्यक्रम को लेकर किसी तरह की सूचना नहीं मिली. अब यह कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले समय में गंडक बराज को और भी अधिक हाईटेक बनाया जा सकता है. सीएम नीतीश के इस दौरे से बाढ़ पीड़ितों को राहत की उम्मीद है.
गौरतलब है कि साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में सीएम का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है. बता दें कि बीते दिनों जब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मधुबनी जिले के बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा करने गए थे, तो उन्होंने सीएम पर घर में बंद रहने का कटाक्ष किया था. जिसके बाद मुख्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा किया है.

अभी अभी बिहार में मिले कोरोना के 3646 नए मरीज, ,राज्य में आंकड़ा पहुंचा 71794 GS NEWS


बिहार में जानलेवा वायरस का प्रकोप काफी तेजी से बढ़ रहा है  सैकड़ों की तादात में मरीज की संख्या सामने आ रही है बता दें कि बिहार में जानलेवा वायरस का प्रकोप इतना तेजी से बढ़ रहा है कि हजारों लोग इससे संक्रमित हो रहे हैं

 स्वास्थ्य  विभाग की ओर से ताजा अपडेट जारी की गई है. इस अपडेट के मुताबिक बिहार में 3646 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 71794 हो गई है.

स्वास्थ विभाग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक पटना में 566 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके अलावा पूर्णिया में 104, रोहतास में 114, समस्तीपुर में 105, सीतामढ़ी में 113, वैशाली में 125, पश्चिम चंपारण में 118, पूर्वी चंपारण में 188, कटिहार में 211, बांका में 128, भागलपुर में 124 नए मरीज मिले हैं।

इसके अलावे अररिया में 82, अरवल में 39, औरंगाबाद में 47, बेगूसराय में 96, भोजपुर में 75, बक्सर में 88, दरभंगा में 41, गया में 87, गोपालगंज में 90, जमुई में 32, जहानाबाद में 53, कैमूर में 15, खगड़िया में 40, किशनगंज में 23, लखीसराय में 48, मधेपुरा में 35, मधुबनी में 87, मुंगेर में 58, नवादा में 42, सहरसा में 81, सारण में 75, शेखपुरा में 86, शिवहर में 20, सिवान में 60, सुपौल में 75 मरीज मिले हैं


नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी का सीएम नीतीश पर वार :-कोरोना जांच के नाम पर सरकार कर रही लोगों के जीवन से खिलवाड़ GS NEWS

 बिहार में वैश्विक महामारी कोरोना का प्रकोप काफी तेजी से बढ़ते जा रहा है  साथ ही बाढ़ का प्रकोप भी बिहार में तबाही मचा रही है  इस बीच विपक्ष सरकार को घेर रही है, विपक्ष की ओर से सरकार पर हमला किया जा रहा है बता दें कि नेेेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर सरकार पर अटैक किया है। तेजस्वी ने आरोप लगाया कि विपक्ष के दबाव में जांच की संख्या बढ़ाने के फेर में सरकार लोगों के जीवन से खिलवाड़ कर रही है। 
उन्होंने  ट्विटर पर दो कथित जांच रिपोर्ट अपलोड करते हुए आरोप लगाया है कि एक ही जांच केन्द्र पर एक ही व्यक्ति की एक ही दिन में दो रिपोर्ट दी गई। एक रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव और दूसरी में निगेटिव दिखाया गया है। 

महामारी, हादसा से लोग मर रहे, सरकार को चिंता नहीं  
इससे पहले तेजस्वी प्रसाद यादव ने आरोप लगाया कि महामारी, दुर्घटना और प्राकृतिक आपदा से लोग रोज मर रहे हैं और सरकार कोई सुधि नहीं ले रहा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि विगत 5 दिनों में बिहार में कोरोना से कई मौतें हो चुकी हैं और हजारों नए मरीज मिले हैं। लेकिन सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं है। 
वहीं उन्होंने कहा है कि बाढ़ के कारण प्रतिदिन लोग मर रहे है। खगड़िया में नाव डूबने से मृत्यु हुई है। कई लोग लापता है। नेता प्रतिपक्ष ने सरकार से सवाल किया है कि क्या वह आमलोगों की सुधि लेगी या फिर सोयी ही रहेगी। साथ ही कहा है कि अब तो सरकार को जग जाना चाहिए।