कुल पाठक

मंगलवार, 11 अगस्त 2020

नवगछिया:रंगरा से स्कॉर्पियो लेकर भाग रहे अपराधियों को पुलिस ने मानसी में दबोचा GS NEWS


नवगछिया - रंगरा सहायक थाना के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 के पास एक स्कॉर्पियो को अगवा कर भाग रहे अपराधियों को नवगछिया और खगड़िया पुलिस में संयुक्त प्रयास कर दबोच लिया है. पुलिस ने स्कॉर्पियो को बरामद कर लिया है और दो अपराधियों लतरा निवासी गोलू यादव और खगड़िया जिले के महेशखूंट मदारपुर निवासी सुभाष यादव के पुत्र आर्यन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का दावा है कि पूरे गिरोह का पर्दाफाश कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि इस गिरोह का सरगना मानसी का ही एक गैरेज मिस्त्री है. गैरेज मिस्त्री की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस ने छापेमारी की है. मिली जानकारी के अनुसार पूर्णिया में कुछ अपराधियों ने यह कहकर एक स्कार्पियो भाड़े पर लिया कि उन लोगों को जरूरी काम से खगड़िया जाना है. सोमवार को रात्रि करीब 10:00 बजे रंगरा चौक के पास अपराधियों ने स्कॉर्पियो को कब्जे में ले लिया और चालक को रस्सियों से जकड़ कर सड़क के किनारे फेंक दिया और स्कॉर्पियो लेकर भाग गए. उसी वक्त वहां से गुजर रहे रंगरा पुलिस के गश्ती दल के पुलिसकर्मियों की नजर चालक पर पड़ी तो पुलिस ने चालक को बंधन से मुक्त किया फिर चालक ने पुलिस को पूरी कहानी बतायी. इसके बाद पुलिस ने तुरंत नवगछिया से लेकर खगड़िया तक के सभी थानों को अलर्ट कर दिया. इसके बाद रंगरा नवगछिया समेत कई थानों की पुलिस ने अपराधियों द्वारा जब्त कर लिए गए स्कॉर्पियो का पीछा किया. हरे थाना क्षेत्र में चेक पोस्ट लगा दिए गए लेकिन अपराधी महेशखूंट तक पुलिस को चकमा देते रहें और अंततः मानसी पुलिस ने स्कॉर्पियो को रोककर उस पर सवार दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जबकि इस कार्य पर सवार कुछ और अपराधी भागने में सफल रहे. इसके बाद मौके पर पहुंची नवगछिया के पुलिस और मानसी पुलिस ने के सदस्यों ने आसपास के इलाके में सघन छापेमारी और संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी की. मानसी पुलिस की तरफ से मानसी थाने के थानाध्यक्ष संतोष कुमार, सहायक अवर निरीक्षक दीपक कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक रॉबिन कुमार नवगछिया पुलिस का सहयोग कर रही थी.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें