कुल पाठक

रविवार, 9 अगस्त 2020

नवगछिया में इनोस ने प्रतिवाद कार्यक्रम कर जताया विरोध GS NEWS





नवगछिया : देश के बेशकीमती संसाधनों को बेचे जाने के खिलाफ नौजवानों का हल्ला बोल देश व्यापी प्रतिवाद के तहत रविवार को गंगानगर में इंकलाबी नौजवान सभा के बैनर तले रोजगार का प्रबंध करो, छटनी पर रोक लगाने , स्वास्थ्य क्षेत्र का राष्ट्रीयकरण करो, सभी को मुफ्त इलाज की व्यवस्था करो आदि मांगो को लेकर प्रतिवाद प्रदर्शन किया गया. प्रतिवाद प्रदर्शन को संबोधित करते हुए इंकलबी नौजवान सभा के राज्य सह सचिव गौरीशंकर राय ने कहा कि सत्ता में आने से पहले मोदी सरकार ने देश के करोड़ों - करोड़ नौजवानों को रोजगार देने का वादा किया था. लेकिन ना ही नौजवानों को रोजगार मिला उल्टे नौजवानों की छटनी करना शुरू कर दिए. सरकार पूरी तरह से देश को कारपोरेट घरानों के हवाले कर रहे हैं. देश के युवाओं को बेरोजगार करते हुए रेल सहित तमाम बेशकीमती संसाधनों को निजी घरानों के हवाले बेच रहे हैं. कार्यक्रम में इंकालबी नौजवान सभा के जिला सह संयोजक प्रमोद मंडल, विष्णु कुमार मंडल, अमीर राम,रोहित कुमार, राजेश कुमार, कुमोद, भागवत सहित आदि उपस्थित थे.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें