कुल पाठक

रविवार, 26 फ़रवरी 2017

नवगछिया : वृहत रक्तदान शिविर में 83 यूनिट ब्लड जमा

GS:

क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया एवं एक प्रयास के द्वारा बालभारती स्कूल में रक्तदान उत्सव मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि एसीजेएम् टू संतोष कुमार थे। विशिष्ट अतिथि प्रखंड विकाश पदाधिकारी राजीव रंजन मुंसफ तरुण झा  बिहार खाद्यान्न व्यवसायी संघ के रामावतार सराफ बालभारती विद्यालय के अजय रुंगटा गोपाल गौशाला के रामप्रकाश रुंगटा सावित्री पब्लिक स्कूल के राम कुमार साहू जिला परिषद् सदश्या नंदनी सरकार अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया के डॉ भी पी रॉय क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया के संरक्षक पति सह जदयू अध्य्क्ष चंदेश्वरी प्रसाद सिंह  बिहार प्रांतीय मारवाड़ी युवामंच के अध्य्क्ष सुभाष वर्मा एक प्रयास के राजीव कान्त मिश्रा शुभांकर बागची उत्तम देवनाथ मारवाड़ी जागृती की अध्य्क्ष बबिता वर्मा रूपा पंसारी सपना शर्मा रीता गुप्ता आदि ने कार्यक्रम में महत्वपूर्ण योगदान दिया। रक्तदान कार्यक्रम में सबसे अहम् बात ये रही की इस कार्यक्रम में पाँच जोड़ों ने साथ में रक्तदान किया। रक्तदान के लिए छह बेड बनाये गए थे जिसमें सबसे पहले प्रखंड विकाश पदाधिकारी राजीव रंजन आरपी ऍफ़ प्रभारी जावेद अहमद बरुण बाबुल राजू नारनोली नीरज गुप्ता रवि सराफ  ने रक्तदान की शुरुवात की। संस्था के अध्य्क्ष चंद्रगुप्त साह ने कहा कि रक्तदान उत्सव के बाद जागरूकता कार्यक्रम जारी रहेगा। उपाद्यक्ष जयप्रकाश भगत ने कहा कि हम चार पांच महीने के बाद फिर इस तरह के कार्यक्रम को करेंगे। अशोक केडिया ने कहा कि आस पास के गाँवों में भी कार्यक्रम करने की योजना बनायी जायेगी।

एक प्रयास के राजीव कान्त मिश्रा नवगछिया को भागलपुर का दिल बताया आज के रक्तदान उत्सव में शामिल हुए लोगों को देव् दूत की संज्ञा दी। कहा कि रक्तदान जागरूकता कार्यक्रम में वो भी हमेशा साथ रहेंगे। धनबाद से आये पच्चीस बार रक्तदान किये हुए एवं अपने शरीर का दान किये हुए अंकित राजगढ़िया ने कहा कि इस रक्तदाताओं के जोश को देखकर ही वो धनबाद से नवगछिया आये है। सेवानिवृत सैनिक पुलकित मंडल जी ने इसे देश सेवा करार दिया। डॉ भी पी रॉय ने कहा कि मार्च महीने के प्रथम सप्ताह तक नवगछिया में भी ब्लड बैंक की व्यवस्था हो जायेगी

शनिवार, 25 फ़रवरी 2017

बांका : पूर्व विधायक संजय यादव की जीवनी पर बनेगी फिल्म

Banka

 बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक इकबाल दुर्रानी के भाई ¨पटू दुर्रानी गोड्डा के पूर्व विधायक सह दबंग

बांका। बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक इकबाल दुर्रानी के भाई ¨पटू दुर्रानी गोड्डा के पूर्व विधायक सह दबंग राजद नेता संजय यादव की जीवनी पर फिल्म बनाएंगे। इसके लिए मुंबई से वे अपनी टीम के साथ गुरुवार को उनके ढाकामोड़ स्थित आवास पर उनसे मिले। उनकी जीवनी पर फिल्म बनाने की अनुमति ली। जागरण से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि वे और उनके साथी राजीव तुलसियान फिल्म के निर्माता होंगे। संजय यादव की जीवनी पर बनने वाली फिल्म की पटकथा उनके बस स्टैंड से सियासत तक के सफर पर केंद्रीत होगी। फिल्म की शू¨टग बिहार एवं झारखंड के कई इलाकों में की जाएगी। जो खास कर मंदार की मनोरम वादियों एवं झारखंड के जोगनी स्थान व बाबाधाम जैसे धार्मिक स्थलों सहित झारखंड विधान सभा तक को फिल्माया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह फिल्म रियल स्टोरी टाईप होगी। फिल्म के किरदार बॉलीवुड के मशहूर कलाकारों सहित कुछ स्थानीय कलाकार भी निभाएंगे। जिसमें संजय यादव से जुड़ी हर पहलुओं को फिल्माया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस फिल्म को उनके भाई शम्स दुर्रानी निर्देशित करेंगे। जो हाल ही में झारखंड में संताली समुदाय पर बनाई गयी फिल्म जोहार सहित कई टीवी सीरियलों व फिल्मों को निर्देशित कर चुके हैं। जोहार की शू¨टग होने के साथ उसका सेंसर भी हो चुका है। वह रिलीज की दहलीज पर खड़ी है। उनकी टीम में बॉलीवुड के मो. इम्ति्याज आलम, अंजुम आलम, चंगेज दुर्रानी एवं इरशाद खान शामिल थे।

नवगछिया के लिए बन गया ख़ूनी फ़रवरी, दर्जनों की ले चुका हैं जान , फिर भी नहीं हुआ हैं शांत

गोसाईं गाँव समाचार GS

नवगछिया अनुमंडल के लिए फ़रवरी माह ख़ूनी माह बन गया हैं । फ़रवरी माह में दर्जनों की खून ले चुका NH अभी तक शांत नहीं हुआ हैं । गोसाईं गाँव समाचार द्वारा कुछ खास घटना की जानकारी
घटना - तिथि अनुसार :-

02 फरवरी- बिहपुर में बोधगया से आ रहे सात सेलानी घायल

,, तेतरी जीरोमाइल में सैदपुर के गजल गायक रामकुमार की मौत

,, 04 फरवरी: खरीक बाईक सवार को ट्रक ने कुचला, स्थिति गंभीर, अभी भी चल रहा है इलाज.

,, 08 फरवरी: नारायणपुर में हुए सड़क हादसे में स्कूली बच्ची की मौत

,, 09 फरवरी: गरैया में हुए सड़क हादसे में इसी गांव की मुन्नी देवी घायल

,, 11 फरवरी: सड़क हादसे में नारायणपुर के समाजसेवी संजय सेठ चौधरी घायल

,, 12 फरवरी: विक्रमशिला सेतु पर दो ट्रकों की टक्कर

,, 13 फरवरी: रंगरा के भवानीपुर के पास गैस लदा ट्रक पलटा

,, 16 फरवरी: नवगछिया जीरो माइल में विक्रमपुर के अवधेश झा की मौत

,, 21 फ़रवरी एक दिन में 5 घटना

,, मकंदपुर चौक पर अभिया निवासी अर्जुन मंडल को लगा धक्का हुई मौत

,, रंगरा में खड़े ट्रक में बोलेरो नें मारी ठोकर , मौके पर 5 लोग घायल

,,नारायणपुर में  ट्रैक्टर के धक्के से घुड़सवार घायल

22 फ़रवरी : उजनी में महिला की दर्दनाक मौत

,, तेतरी जीरो माइल में बाइक सवार बाइक लेकर गिर पड़ा , मायागंज रेफर

24 फ़रवरी : बिहपुर में ख़ाली ट्रैक्टर लेकर चालक पलटा , चालक मो० शमशेर की मौत

,, कदवा में दोपहिया वाहन को ट्रक नें मारी ठोकर , होमगार्ड जवान बिंदेश्वरी राय की पत्नी समेत मौत 

रंगरा राजमार्ग पर हुए हादसे में तेतरी के युवक उज्जवल कुमार की मौत हो गयी थी ।

फ़रवरी माह का यह अंतिम सप्ताह हैं मगर ख़ूनी खेल बंद नहीं हो रहा हैं ।

शुक्रवार, 24 फ़रवरी 2017

नवगछिया : महाशिवरात्रि पर उमड़ी शिवालयों में भक्तों की भीड़

GS:

महाशिवरात्रि महोत्सव पर शुक्रवार को नवगछिया अनुमंडल के कई स्थानों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी हैं । नवगछिया अनुमंडल के गोसाईं गाँव के शिवालय में सुबह से ही भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा हैं । कई महिलाओं द्वारा मंदिर परिसर में हर भोला - हर भोला नाम जाप किया जा रही रही हैं । मंदिर की सजावट की जा रही हैं । संध्या पूजन के बाद रात्रि शिव - पार्वती विवाहोत्सव कार्यक्रम आयोजित होगा । 

नवगछिया : महाशिवरात्रि पर मंदिरों में उमड़ी भीड़

GS:

नवगछिया : भीषण सड़क दुर्घटना में माता-पिता की मौत , सवार 2 बच्चे की बची जान

GS:

नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र के कदवा थाना अंतर्गत कदवा उच्च विद्यालय के सामनें गिट्टी लोड ट्रक से एक मोटरसाईकल टकराने से भीषण दुर्घटना हो गयी । दुर्घटना में माता-पिता की मौत हो गयी लेकिन बच्चे सुरक्षित हैं । दुर्घटना के शिकार हुए मृतक की पहचान मोहनपुर थाना के चौकीदार के रूप में की गयी हैं ।

बुधवार, 22 फ़रवरी 2017

नवगछिया : वैज्ञानिक अभिषेक भगत के बारे में पढेंगें देश भर के स्कूली बच्चे

GS
नवगछिया अनुमंडल तथा भागलपुर जिले का नाम वैज्ञानिक अभिषेक भगत के नाम से और ऊँचा हो गया । देश भर के स्कूलों में चल रहे ICSE बोर्ड के लिए रत्नसागर बुक पब्लिशर कंपनी द्वारा बनाये गए द्वारा बायोलॉजी की किताब में नवगछिया के अभिषेक भगत के बारे में लिखी गयी हैं । जिसमें अभिषेक के अविष्कार के बारे में भी चर्चा की गयी हैं । अभिषेक भगत को पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल तथा भारत शक्ति ए पी जे अब्दुल कलाम से भी सम्मान मिला हैं । 

किताब में इस रचना से पूरा भागलपुर जिला गर्व कर रहा हैं । 

मंगलवार, 21 फ़रवरी 2017

कटिहार : सेना की बहाली की तिथि घोषित , नौकरी के स्वर्णिम अवसर

GS:

सेना भर्ती कार्यालय कटिहार के द्वारा 03 अप्रैल 2017 से लेकर 15 अप्रैल 2017 तक सभी ट्रैड के लिए सिरसा सैन्य कैम्प के गढ़वाल मैदान में  भर्ती का आयोजन किया जायेगा। जिसमे बांका, खगड़िया, सुपौल, अररिया, सहरसा,बेगूसराय, मुंगेर, मधेपुरा, भागलपुर, पूर्णिया, किशनगंज और कटिहार जिलो के अभ्यर्थी हिस्सा लें सकेंगे। इच्छुक अभ्यर्थी को अपना पंजीकरण तथा आवेदन 18 मार्च 2017 तक www.joinindianarmy.nic.in पर कराना अनिवार्य होगा।

नवगछिया : 26 फ़रवरी को हैं रक्तदान शिविर , क्या आप हैं तैयार .??

GS:
नवगछिया अनुमंडल में 26 फ़रवरी 2017 रविवार को विशाल रक्तदान शिविर लगाया गया हैं । रक्तदान शिविर नवगछिया की सामाजिक संस्था क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया सह एक प्रयास भागलपुर के संयुक्त प्रयास से स्थानीय बाल भारती , पोस्ट ऑफिस रोड में लगाया गया हैं । क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया के अध्यक्ष चंद्रगुप्त साह नें बताया कि 26 फरवरी को दिन के 10 बजे से संध्या 4 बजे तक रक्तदान शिविर लगेगा । जिसमें नवगछिया अनुमंडल सहित आस-पास के कई युवा रक्तदान करेंगें । रक्तदाता को ब्लड डोनर कार्ड एवं प्रमाण पत्र भी दी जायेगी ।

दीप्ती मेम के निधन से नवगछिया में शिक्षा के एक युग का अंत

GS:

अनुमंडल में शिक्षा की अलख जलानें वाली एक युग का मंगलवार को अंत हो गया । नवगछिया की धरती पर अंग्रेजी माध्यम की नींव रखने वाली सावित्री पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल दीप्ती दत्ता का मंगलवार को आकस्मिक निधन हो गया । दीप्ती दत्ता सन 1984 में नवगछिया की धरती पर आई थी और वह नवगछिया मे पहली इंग्लिश मीडियम स्कुल शोभा देवी पब्लिक स्कूल में बतौर प्रिंसिपल बनी । उस समय में नवगछिया परिक्षेत्र में अंग्रेजी भाषा और विषय की स्थिति काफ़ी कमजोर थी । दीप्ती दत्ता नें बच्चों के बीच खुद अंग्रेजी की पढाई शुरू की 10 वर्ष तक वो कार्यरत रहनें के बाद सन 1998 में अपना पहला स्कुल साउथ पॉइंट के नाम से खोला जिसमें काफ़ी बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा में मजबूती लानें का निरंतर प्रयास किया । सन 2001 में उनोहनें अपना दूसरा विद्यालय डी डी ए पब्लिक स्कूल की शुरुवात की अधिक उम्र के  शाररिक रूप से अस्वस्थ रहनें के कारण उन्हाेने अपनें साथ शिक्षा के क्षेत्र में कार्य हेतु निवर्तमान निर्देशक राम कुमार साहू को 2003 में डी डी ए पब्लिक स्कूल में आमंत्रित कर कार्य निरंतर रखा वर्ष 2012 में डी डी ए से विद्यालय सावित्री पब्लिक स्कूल के नाम से आज भी शिक्षा को बढ़ावा देने वाली विद्यालय जारी हैं । मंगलवार की अहले सुबह उनकी आकस्मिक निधन हो गया । जिसे जहां ख़बर मिली वहीँ वो अवाक् रह गया । सुबह से ही शिक्षा की देवी के अंतिम दर्शन के लिए विद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं , अभिभावक , गणमान्य लोगों का हुजूम उमड़ पड़ी । बच्चों को लग ही नहीं रहा था कि अब उनकी चहेती मेम इस दुनियां में नहीं रहीं ।
मौके पर सावित्री पब्लिक स्कूल के निर्देशक राम कुमार साहू ने बताया कि दीप्ती दत्ता मेरी माँ सामान थी । सन 2003 से उनके साथ में शिक्षा के क्षेत्र में कई गुर सीखा हूँ । आज उनकें बदौलत ही नवगछिया में शिक्षा की मशाल जल रहीं हैं ।
सोमवार की रात्रि 1: 20 में दत्ता जी  नें अंतिम सांस ली ।  मंगलवार को ही दिन के 10 बजे से नवगछिया बाजार क्षेत्र में दीप्ती दत्ता की शव यात्रा निकाल कर , हाई लेवल महादेवपुर घाट पर विद्यालय परिवार एवं नवगछिया के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा अंतिम संस्कार कर दिया गया ।

शिक्षिका के निधन पर प्रार्थना सभा आयोजित कर , विद्यालय में हुई छुट्टी : चंद्रगुप्त

GS:

नवगछिया में शिक्षा की देवी कही जानें वाली सावित्री पब्लिक स्कूल सहित कई इंग्लिश माध्यम की स्कूलों को तैयार करने वाली सुश्री दीप्ती दत्ता के आकस्मिक निधन हो जाने के कारण नवगछिया शहर के कई विद्यालय में शोक सभा आयोजित कर विद्यालय में मंगलवार को पठन-पाठन कर कार्य स्थगित रखा गया । नवगछिया के आवासीय प्रतियोगिता विद्यालय के संचालक चंद्रगुप्त साह नें बताया कि दीप्ती दत्ता जी नवगछिया में शिक्षा देवी थी । उनका कार्य और बच्चों का सर्वांगिक विकास की रचना नवगछिया के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा गया हैं । वो हमेशा बच्चों एवं शिक्षकों के लिए प्रेरणास्रोत रहेंगी

सोमवार, 20 फ़रवरी 2017

नहीं रहीं नवगछिया में शिक्षा की अलख जलानें वाली दीप्ती मेम

GS:

नवगछिया की धरती पर अंग्रेजी माध्यम की अलख जलानें वाली तथा नवगछिया अनुमंडल में अंग्रेजी माध्यम के स्कुल की नींव रखनें वाली सावित्री पब्लिक स्कूल की प्राचार्य  दीप्ती दत्ता मेम का आज सुबह निधन हो गया । जिसे जहाँ ख़बर मिल रही हैं वहीं वो सुन अवाक् रह रहा हैं ।।

शिक्षा क्षेत्र के देवी कहें जानें वाली मेम के अंतिम दर्शन के लिए  नवगछिया के सावित्री पब्लिक में जहाँ नवगछिया के लोगों का ताँता लगा हुआ हैं ।

रविवार, 19 फ़रवरी 2017

नवगछिया : हरियाली प्रेमी के 25वें साल गिरह पर सीएनजीएन द्वारा पौधरोपण

GS:

क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया द्वारा  रविवार को नवगछिया स्टेशन परिसर में पौधारोपण किया गया। जिसमें दो पौधे लगाए गए । पहला पौधा गोसाईं गाँव निवासी राजेश रमण झा एवं ममता झा ( वर्तमान में  दिल्ली ) के 25वीं शादी सालगिरह के मौके पर लगाया गया । तथा दूसरा  सेवानिवृत शिक्षक सुरेश प्रसाद सिंह नवगछिया के राजेन्द्र कॉलोनी निवासी के नाम का पौधा लगाया गया ।

व्यक्तियों में पौधारोपण में अभिरुचि को देखते हुए उनके सौजन्य से इस कार्य को किया गया ।संस्था के अध्यक्ष चन्द्रगुप्त साह ने कहा कि हमारा लक्ष्य सिर्फ पौधा लगाना नही,बल्कि लोहे की जाली में सुरक्षा और समय समय पर देख रेख करनें की भी जिम्मेवारी है । स्टेशन परिसर में कई पौधे अपने हरियाली और मनमोहक फूलों से यहां की शोभा बढ़ा रही है।सेवानिवृत शिक्षक सुरेश प्रसाद सिंह ने कहा की पर्यावरण सुरक्षा सबों की जिम्मेवारी है और संस्था द्वारा सदस्यों के जन्मदिन और शादी के सालगिरह पर सुरक्षित पौधारोपण और वृहद पैमाने पर निःशुल्क पौधा वितरण करना एक मिसाल है।यह समाज में हरियाली के प्रति जागरूकता लाने मे  काफी कारगर साबित होगा।संस्था के संयोजक श्रीधर कुमार और मीडिया प्रभारी अशोक केडिया ने कहा की हमलोग स्वछता,हरियाली और स्वास्थ्य के क्षेत्र में निरन्तर सकारात्मक कार्य कर रहे हैं।आगामी 26 फरवरी को रक्तदान शिविर का आयोजन स्थानीय बाल भारती(पोस्ट ऑफिस रोड) में किया जा रहा है,जिसकी तैयारी जोर शोर से चल रही है।आज के कार्यक्रम में  राजीव गुप्ता,संतोस गुप्ता,विष्णु साह,बिक्रम भुडोलिया, राजीव चौरसिया,बरुण बाबुल,अमित कुमार,राहुल कुमार,फारुख सहित कई अन्य  उपस्थित थे।

निःशुल्क चेचक टीकाकरण शिविर का आयोजन, 345 लोगों को दी गयी दवा

GS

गोपालपुर प्रखंड के गोसाईं गाँव में देव होमियो क्लीनिक नवगछिया के तत्वाधान में युवा क्लव गोसाईं गाँव के द्वारा निःशुल्क चेचक टीकाकरण शिविर लगाया गया । शिविर का उद्धघाटन गोसाईं गाँव पंचायत के मुखिया धनंजय कुमार उर्फ दमदम यादव ने किया । मौके पर मुखिया नें कहा कि सामाजिक कार्य युवाओं की पहचान होती हैं । हर गाँव - मोहल्ले के युवा को सामाजिक कार्य में बढ़-चढ़ कर आगे बढ़ना चाहिए ।
चेचक शिविर में 345 लोगों को चेचक निरोधी दवा दी गयी हैं ।  मौके पर युवा क्लव के संयोजक बरुण बाबुल , कुणाल सिंटू , नितीश कुमार , नवोद कुमार यादव , राकेश भरद्वाज , ओमकार चौधरी , रूपेश झा , सूरज कुमार , अमित झा , प्रिंस , दीपक सहित कई युवा उपस्थित थे ।

नवगछिया : रंगरा चौक के पास सड़क हादसे में 4 की मौत , कई घायल ।

GS:

नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत रंगरा थाना क्षेत्र के पास NH31 पर आज दोपहर के समय रंगरा थाना के कुमादपुर ढाला के पास पिकप ओर बुलेरो के बीच भीषण हादसा हो गया जिसमें 4 लोगो की मौके पर मौत होने की खबर है सूत्रों के मुताबिक ये हादसा इतनी जबरदस्त थी की बुलेरो के पार्ट पुर्जे सब उड़ गए मौके पर रंगरा थाना पुलिस पहुँच चुकी है । और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है ।
हादसा के बाद घटना स्थल पर भारी भीड़ जमा हो गयी हैं ।

शुक्रवार, 17 फ़रवरी 2017

अब निजी स्कूलों में सिर्फ NCERT के ही चलेंगें किताब , सत्र 2017-18 से लागू होगा नियम : भारत सरकार

GS

प्राइवेट स्कूलोें पर नकेल कसने की तैयारी मोदी सरकार ने शुरू कर दी हैं. प्राइवेट सीबीएसई स्कूलों में निजी किताबों से परेशान पैरेंट्स के अनुरोध पर भारत सरकार ने लगाम लगाने का फैसला किया है. 2017-18 सेशन से देश के सभी सीबीएसई स्कूलों को एनसीईआरटी की किताबों को ही पाठ्यक्रम में चलाना होगा. सरकार के इस फैसले से लाखों अभिभावकों को बड़ी राहत मिलेगी. निजी प्रकाशकों की किताबों का दाम आसमान पर होता हैं ऐसे में गरीब पैरेंट्स को बहुत दिक्कतों का सामना करना पर रहा था.


टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक यह फैसला केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर की अध्यक्षता वाली एक समीक्षा मीटिंग में लिया गया है. रिपोर्ट में एक वरिष्ठ एचआरडी अधिकारी के हवाले से बताया गया है कि एनसीईआरटी को पर्याप्त संख्या में मार्च के अंत तक देश भर में पुस्तक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है ताकि शैक्षिक सत्र 2017-18 के लिए अप्रैल तक की सीमा पूरी हो सके. सभी सीबीएसई स्कूलों को 22 फरवरी, 2017 तक सीबीएसई की वेबसाइट पर मांग ऑनलाइन जमा करनी होगी.

एचआरडी मिनिस्ट्री का यह फैसला स्कूलों और पैरंट्स की शिकायत पर आया है. उनलोगों की शिकायत थी कि एनसीईआरटी की किताबें समय पर उपलब्ध नहीं होती हैं. कई पैरंट्स ने यह भी शिकायत की थी कि स्कूल निजी प्रकाशकों की काफी महंगी किताबें बेच रहे हैं.

गोसाईं गाँव : 19 फरवरी को निःशुल्क चेचक टीकाकरण शिविर का आयोजन

GS:

ठंड की समाप्ति एवं गर्मी शुरू होने के साथ ही चेचक chicken pox नें अपना पांव पसारना शुरू कर दिया हैं । इससे बचाव हेतु *युवा क्लव गोसाईं गाँव एवं देव होमियों क्लीनिक, नवगछिया* द्वारा रविवार *19-02-17 को सुबह 10 बजे से निःशुल्क* टीकाकरण कैम्प लगाया जा रहा हैं ।

अतः सबों से निवेदन हैं कि कार्यक्रम में उपस्थित होकर , मदद के लिए आगे आ रहे नव युवा को प्रोत्साहित करें ।

दिनांक : 19-02-17 (रविवार)
समय : 10 बजे सुबह से
स्थान : श्री कृष्ण मंदिर परिसर , गोसाईं गाँव ।

🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

शुक्रवार, 10 फ़रवरी 2017

नवगछिया : नारायणपुर के पास धक्के  से व्यक्ति घायल

GS: 

नवगछिया अनुमंडल के नारायणपुर NH31 भगवान पंप के पास धक्के से व्यक्ति घायल हो गया । घायल की पहचान नवटोलिया का संजय चौधरी के रूप में की गयी हैं ।  बाइक के धक्के से जख्मी को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिये मायागंज भागलपुर रेफर किया । वहीं धक्का मार कर बाइक सवार बाइक लेकर फरार हो गया ।

गुरुवार, 2 फ़रवरी 2017

नवगछिया : सरस्वती पूजा के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

GS:
सरस्वती पूजा के अवसर पर स्थानीय मकंदपुर चौक के पास स्थित आवासीय ज्ञान भारती स्कुल में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम नाटक सह गीत संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया । मौके पर सैकड़ों बच्चे तथा अभिवावक उपस्थित थे ।

नवगछिया : भवानीपुर में स्थापित सरस्वती मंदिर , विराट अखाड़े से लेकर नाटक का आयोजन , लगा हैं मेला ।

GS:

नवगछिया अनुमंडल के भवानीपुर गाँव में स्थापित सरस्वती स्थान की महिमा महान हैं । हर वर्ष यहाँ वसंत पंचमी के अवसर पर मैया की भव्य प्रतिमा बिठाई जाती हैं तथा मौके पर दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता हैं । मेला कमिटी के अध्यक्ष नें बताया कि यहाँ कई वर्षों से मैया की पूजा आराधना एवं दंगल का आयोजन किया जाता हैं । यूपी , बिहार , बंगाल , झारखण्ड सहित कई राज्य के कई नामी पहलवान दंगल में अपनी क्षमता को आजमाते हैं । वहीँ मंदिर परिसर में लगातार 4 दिनों तक भव्य पूजा अर्चना , महाआरती एवं महाप्रसाद का वितरण किया जाता हैं । वर्ष 2017 में भी नाटक का मंचन किया जा रहा हैं । जिसमें  2-2-2017- आजादी नहीं गुलामी चाहिए, 3-2-2017- घर की बर्बादी एवं 4-2-2017 - दो बीघा जमीन उर्फ गरीबों की आह का मंचन किया जायेगा । वर्त्तमान में 1 फ़रवरी बुधवार से ही विराट दंगल प्रतियोगिता जारी हैं । जिसमें सैकड़ों दर्शक दांव-पेंच देखनें के लिए उपस्थित हैं ।

साभार : आशीष स्फोटाचार्य

नवगछिया : सहारा ऑफिस के पार्किंग में एजेंट की मोटर बाइक चोरी

GS:

नवगछिया सहारा ऑफिस के गेट के सामने ही सहारा के बीमा एजेंट की बाइक चोरी हो गयी हैं ।  एजेंट गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत गोसाईं गाँव निवासी चंदन कुमार झा हैं । जो हर दिन की भांति आज गुरुवार को दोपहर 2 बजे मारवाड़ी धर्मशाला के निकट स्थित सहारा ऑफिस के नीचले मंजिल पर अपनी 2 पहिया वाहन  BR10न 3516 HERO HONDA पैशन प्रो नीली काली रंग की को पार्क कर ऊपरी मंजिल पर स्थित ऑफिस चला गया। कार्य के बीच अवधि में ही जब वापस बाइक के पास आया तो दंग रह गया । मोटर बाइक नहीं थी, चोरों ने बाइक को गायब कर दिया । मामले की जानकारी नवगछिया थाना में दे दी गयी हैं जहां मामले की प्राथमिकी की गयी है। 

नवगछिया: NH31, पकरा मोड़ के पास सड़क हादसे में युवक की मौत, सैदपुर में पसरा सन्नाटा

GS:

आज गुरुवार सुबह 9 बजे के करीब नवगछिया NH 31 पकरा मोड़ के पास पर सड़क हादसा  हो गया जिसमे एक ट्रक  ने मोटर साईकिल सवार युवक को कुचल दिया , जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी । सुर्त्रो के मुताबिक , युवक का नाम श्रीराम कुमार था । जो गोपालपुर प्रखंड के सैदपुर का निवासी था । जानकारी मिलने के साथ ही पूरा सैदपुर गमगीन हो गया हैं । युवक के मौत की खबर सुन कर सब गमगीन हैं । साथियों से मिली जानकारी के अनुसार युवक एक कलाकार  था जो आज भागलपुर में सरस्वती पूजा के कार्यक्रम में जा रहा था । 

बुधवार, 1 फ़रवरी 2017

नवगछिया : माँ शारदे की पूजा अर्चना , भक्तिमय हुआ वातावरण

GS:
नवगछिया अनुमंडल के कई स्थानों पर वसंत पंचमी सरस्वती पूजा के शुभ अवसर नवगछिया अनुमंडल परिसर भक्तिमय हो गया हैं । तक़रीबन 600 से अधिक स्थानों पर प्रतिमा स्थापित की गयी हैं ।